Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग होने में महज दो दिन का समय है। इसी बीच, राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार अभियान काफी आक्रामक होता हुआ नजर आ रहा है। इसी बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज असम में एक रैली की। वहीं, विपक्षी नेताओं में कांग्रेस के राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अपना प्रचार अभियान जारी रखा। राहुल कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के साथ कर्नाटक में प्रचार करेंगे। प्रियंका उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रैली करेंगी। भारतीय जनता पार्टी के दूसरे नेताओं में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर में जनसभा को संबोधित किया, जबकि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज केरल के कन्नूर, कासरगोड और वडकारा में तीन रैलियां की। केरल की सभी 20 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में वोटिंग होनी है। वहीं, राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने गाजियाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार डॉली शर्मा भाजपा के स्थानीय विधायक अतुल गर्ग के खिलाफ मैदान में हैं।
Lok Sabha Elections LIVE: असम के सिलचर में रैली के दौरान तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि अगर हम जीतते हैं, तो हम राज्य में एनआरसी और सीएए लागू नहीं करेंगे। कितने लोगों को डिटेंशन कैंप में रखा जाएगा? सीएम ने कहा कि मैंने ऐसा काला और भ्रष्ट चुनाव पहले कभी नहीं देखा। दंगा उनकी (मोदी सरकार) एकमात्र गारंटी है। मुझे विश्वास नहीं है कि मोदी किसी के लिए कुछ करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं किसी की धमकी से नहीं डरती।
Lok Sabha Elections LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी थोड़ी ही देर में त्रिपुरा के अगरतला में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में सीएम माणिक साहा भी मौजूद हैं।
#WATCH | PM Narendra Modi will address a public rally in Tripura's Agartala, shortly. CM Manik Saha is also present at the event. pic.twitter.com/Ch29ym5FaA
— ANI (@ANI) April 17, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज रामनवमी है, राम हमारा अस्तित्व हैं। भगवान राम भारत की पहचान हैं। आज का दिन खास है क्योंकि 500 साल के इंतजार के बाद रामलला विराजमान हैं। अयोध्या में उनके जन्मस्थान पर दिव्य मंदिर बनाने के लिए पूरा देश आनंद के सागर में डूबा हुआ है और जश्न मना रहा है। हम सभी खुश हैं।
Lok Sabha Elections LIVE: केरल के अट्टिंगल में चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री और लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार वी मुरलीधरन ने कहा कि केरल को पीएम मोदी की योजनाओं से बहुत फायदा हुआ है। जब भी पीएम राज्य का दौरा करते हैं, लोगों को योजनाओं की याद आती है। प्रधानमंत्री के मेरे निर्वाचन क्षेत्र के दौरे से भाजपा को समर्थन मिला है। मेरे निर्वाचन क्षेत्र में बड़ी संख्या में प्रवासी आबादी रहती है। विदेश में रहने वाले हर भारतीय को लगता है कि निकासी के बाद हर भारतीय पासपोर्ट धारक का सम्मान बढ़ा है यूक्रेन के छात्रों में से कई के माता-पिता मुझसे मिलने आए, अब उनमें से कई चुनाव लड़ने के लिए जमा की जाने वाली राशि जमा करने के लिए आगे आए हैं। केरल में सभी 20 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को एक ही चरण में मतदान होगा।
#WATCH | During election campaigning in Kerala's Attingal, Union Minister & BJP candidate from the Lok Sabha constituency, V Muraleedharan says, "Kerala has benefitted a lot from PM Modi's schemes. Every time the PM visits the state, the people get reminded of the schemes. This… pic.twitter.com/mORsJrwfsW
— ANI (@ANI) April 17, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: अपने ‘एक झटके से हम हिंदुस्तान से गरीबी को मिटा देंगे’ वाले बयान पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि कोई यह नहीं कह रहा है कि हम झटके से गरीबी हटा देंगे। आज का सच ये है कि 22 लोगों के पास देश के 70 करोड़ लोगों जितनी संपत्ति है। हम क्रांतिकारी काम करने जा रहे हैं, जाति जनगणना, गरीब महिलाओं को 1 लाख रुपये, युवाओं के लिए अप्रेंटिसशिप कानून, अप्रेंटिसशिप का अधिकार, उनके बैंक खातों में 1 लाख, किसानों को एमएसपी, पीएम मोदी ने पिछले 10 वर्षों में गरीबों को कुछ नहीं दिया, इसलिए हम यह करने जा रहे हैं।
Lok Sabha Elections LIVE: केंद्रीय मंत्री और नागपुर से बीजेपी उम्मीदवार नितिन गडकरी ने कहा कि यह पूरे देश के लिए बेहद खुशी की बात है कि भगवान राम के जन्मस्थान पर राम मंदिर का निर्माण हुआ है। आज हम पूरे देश में राम नवमी मना रहे हैं। आज भगवान राम के आशीर्वाद से हमने राम राज्य की स्थापना का संकल्प लिया है। उन्होंने आगे कहा कि मैं नागपुर के लोगों को अपना परिवार मानता हूं और वे भी ऐसा ही महसूस करते हैं। मुझे नागपुर के लोगों से बहुत प्यार मिला है।
#WATCH | Union Minister and BJP candidate from Nagpur, Nitin Gadkari says "This is a matter of immense happiness for the entire country that the Ram temple has been constructed on the birthplace of Lord Ram. Today we are celebrating Ram Navami across the country. Lord Ram is a… pic.twitter.com/KzHUGaI3WZ
— ANI (@ANI) April 17, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: नलबाड़ी में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए ने देश के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचने और उन्हें वे सुविधाएं प्रदान करने का फैसला किया है जिनके वे हकदार हैं। अगले 5 वर्षों में, 3 करोड़ और नए घर बनाए जाएंगे। ये गरीबों और सभी को बिना किसी भेदभाव के मिलेंगे।
#WATCH | Assam: Addressing a public rally in Nalbari, PM Narendra Modi says, "NDA has decided to reach out to every citizen of the country and provide them the facilities they deserve. In the next 5 years, 3 crore more new houses will be built for the poor and everyone will get… pic.twitter.com/1asdld7KoO
— ANI (@ANI) April 17, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: मध्य चेन्नई निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार विनोज पी सेल्वम ने कहा कि यहां मेरी यात्रा राजनीति से परे है। आज अन्नाद्रमुक शायद उन्हें (एमजी रामचंद्रन और जे जयललिता) भूल गई होगी, लेकिन एक आम आदमी के रूप में मैं उनका आशीर्वाद लेने आया हूं।
Lok Sabha Elections LIVE: समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि पीडीए एनडीए को हराने जा रही है। जहां तक ’परिवारवाद’ की बात है, मैं चाहता हूं कि बीजेपी संकल्प ले कि वे न तो ‘परिवार वाले’ को टिकट देंगे और न ही उनसे वोट लेंगे। वे (बीजेपी)
इंडिया गठबंधन का नाम भी ठीक से नहीं ले सकते। जो लोग 2014 में आए थे वे 2024 में चले जाएंगे।
Lok Sabha Elections LIVE: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 10 सालों में पीएम मोदी ने नोटबंदी करके, गलत जीएसटी लागू करके और अडानी जैसे बड़े अरबपतियों का समर्थन करके रोजगार सृजन की प्रणाली को कम कर दिया है। पहला काम एक बार फिर से मजबूत करना है। रोजगार, उसके लिए हमने अपने घोषणापत्र में 23 विचार दिए हैं, एक विचार क्रांतिकारी विचार है अप्रेंटिसशिप का अधिकार। हमने तय किया है कि हम उत्तर प्रदेश के सभी स्नातकों और डिप्लोमा धारकों को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देंगे और हम युवाओं के बैंक खाते में हर साल 1 लाख रुपये जमा करेंगे और हम करोड़ों युवाओं को ये अधिकार दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम पेपर लीक के लिए भी कानून बनाएंगे।
Lok Sabha Elections LIVE: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव में इंडिया गठबंधन नई उम्मीद है और जैसा कि राहुल गांधी ने कहा कि उनके घोषणापत्र में कई चीजें हैं जिनसे गरीबी खत्म की जा सकती है। इसके अलावा मैं यह कहना चाहता हूं कि जिस दिन हमारे देश के किसान खुशहाल हो जाएंगे, जिस दिन देश के किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य मिलना शुरू हो जाएगा, मैं समझता हूं कि सभी राजनीतिक दल और विशेष रूप से जो इंडिया गठबंधन के भागीदार हैं, वे कह रहे हैं कि हम एमएसपी देंगे और जिस दिन भारत सरकार किसानों की आय बढ़ा देगी, गरीबी दूर हो जाएगी।
#WATCH | Ghaziabad, Uttar Pradesh: SP chief Akhilesh Yadav says, "INDIA alliance is the new hope in the elections and as Rahul ji said that there are many things in his manifesto by which poverty can be eradicated. Adding to that I want to say that the day the farmers of our… pic.twitter.com/QyJL3Y7oEs
— ANI (@ANI) April 17, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछा गया कि क्या वह अमेठी या रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, तो उन्होंने कहा कि यह बीजेपी का सवाल है, बहुत अच्छा। मुझे जो भी आदेश मिलेगा, मैं उसका पालन करूंगा। हमारी पार्टी में ये सभी (उम्मीदवारों के चयन) निर्णय सीईसी द्वारा लिए जाते हैं।
#WATCH | Ghaziabad, Uttar Pradesh: When asked whether he will contest the Lok Sabha elections from Amethi or Raebareli, Congress leader Rahul Gandhi says, "This is BJP's question, very good. Whatever order I will get, I will follow it. In our party, all these (selections of… pic.twitter.com/eI0Si8Q6QB
— ANI (@ANI) April 17, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने एएनआई को एक बहुत लंबा इंटरव्यू दिया था। यह स्क्रिप्टेड था, लेकिन यह एक फ्लॉप शो था। प्रधानमंत्री ने इसमें चुनावी बॉन्ड को समझाने की कोशिश की। प्रधानमंत्री कहते हैं कि चुनावी बांड की व्यवस्था पारदर्शिता के लिए, राजनीति को स्वच्छ करने के लिए लायी गई थी जिन्होंने बीजेपी को पैसा दिया, आपने वो तारीखें क्यों छिपाईं, जिस दिन उन्होंने आपको पैसा दिया था? ये दुनिया की सबसे बड़ी लूट-खसोट वाली स्कीम है, ये बात भारत के सभी व्यापारी समझते हैं, जानते हैं प्रधानमंत्री जो स्पष्टीकरण देना चाहते हैं, उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि पूरा देश जानता है कि प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं।
#WATCH | Ghaziabad, Uttar Pradesh: Congress leader Rahul Gandhi says, "A few days ago, the Prime Minister gave a very long interview to ANI. It was scripted, but it was a flop show. The Prime Minister tried to explain electoral bonds in it. The Prime Minister says that the system… pic.twitter.com/Wy1LGDSHwN
— ANI (@ANI) April 17, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि चुनावी बांड ने इनका बैंड बजा दिया। बीजेपी सभी भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन गई। वे भ्रष्टाचारियों को (अपनी पार्टी में) ले रहे हैं।
Lok Sabha Elections LIVE: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मैं रामनवमी के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मुझे खुशी है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। आज, हम गाजियाबाद में हैं और इस बार इंडिया गठबंधन गाजियाबाद से लेकर गाजीपुर तक बीजेपी का सफाया कर देगा, आज किसान परेशान हैं क्योंकि बीजेपी के सारे वादे झूठे निकले।
#WATCH | Ghaziabad, UP: Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says "I want to extend my best wishes to everyone on the occasion of Ram Navami. I am happy that Congress leader Rahul Gandhi and the Samajwadi Party are doing a press conference together…Today, we are in Ghaziabad… pic.twitter.com/72ULKixwgp
— ANI (@ANI) April 17, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: आज राहुल गांधी और अखिलेश यादव गाजियाबाद में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। वहीं, प्रियंका गांधी कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद के पक्ष में सहारनपुर में रोड शो करेंगी। सहारनपुर में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है जबकि गाजियाबाद में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है।
Lok Sabha Elections LIVE: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 17 अप्रैल को असम और त्रिपुरा में रैलियों के साथ भारतीय जनता पार्टी के चुनाव अभियान को जारी रखेंगे। प्रधानमंत्री असम के नलबाड़ी में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे। बाद में वह आज त्रिपुरा के अगरतला में एक और सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे।
Lok Sabha Elections LIVE: 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार आज खत्म हो रहा है। पहले चरण में शुक्रवार को 17 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।
Lok Sabha Elections LIVE: रामनवमी के अवसर पर तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल के हावड़ा में शोभा यात्रा निकालेगी। रैली का नेतृत्व हावड़ा से पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार प्रसून बनर्जी करेंगे और इसमें जादवपुर से उम्मीदवार सायोनी घोष, मंत्री अरूप रॉय और मनोज तिवारी उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन कलकत्ता हाईकोर्ट द्वारा विश्व हिंदू परिषद को हावड़ा में रामनवमी पर जुलूस आयोजित करने की अनुमति देने के एक दिन बाद हुआ है।
Lok Sabha Elections LIVE: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले डीएमके पेरम्बलुर लोकसभा उम्मीदवार केएन अरुण नेहरू ने तिरुचिरापल्ली में रोड शो किया।
#WATCH | Tamil Nadu: DMK Perambalur Lok Sabha candidate KN Arun Nehru holds a roadshow in Tiruchirappalli.#LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/f7Grs77sf7
— ANI (@ANI) April 17, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: दक्षिण चेन्नई निर्वाचन क्षेत्र से अन्नाद्रमुक उम्मीदवार जे. जयवर्धन ने कहा कि अगर हम अपने निर्वाचन क्षेत्र के बारे में बात करें, तो लोगों की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। लोग वर्तमान द्रमुक सरकार से बेहद नाराज हैं। इसलिए मैं जहां भी जाता हूं, लोगों की ओर से भारी प्रतिक्रिया मिलती है। उन्होंने कहा कि पूरे तमिलनाडु में द्रमुक विरोधी लहर है। इसलिए द्रमुक न केवल मेरे निर्वाचन क्षेत्र से बल्कि अपने सहयोगियों और साझेदारों के साथ सभी जगहों पर हारेगी।