Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पहले फेज के मतदान के बाद अब दूसरे फेज का मतदान 26 अप्रैल को होगा। चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक दूसरे फेज में 12 राज्यों की 88 विधानसभा सीटों पर वोट डालें जाएंगे। इसके चलते 24 अप्रैल 2024 को दूसरे फेज का चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा। बता दें कि दूसरे फेज में कई दिग्गज नेताओं की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी।

बता दें कि 12 राज्यों में असम, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, त्रिपुरा, यूपी और पश्चिम बंगाल में वोटिंग होगी। बता दें कि दूसरे चरण में ही केरल के सभी सीटों पर वोटिंग पूरी हो जाएगी। जहां से कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी भी आते हैं।

दांव पर इन दिग्गजों की किस्मत

वायनाड लोकसभा सीट : कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर केरल की ही वायनाड सीट से चुनावी मैदान में हैं। वे 2019 में अमेठी और वायनाड दोनों सीटों से चुनाव लड़े थे और उन्हें वायनाड से जीत अमेठी से हार मिली थी। वायनाड में 2019 में उन्होंने 4 लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव जीता था। इस बार उन्हें लेफ्ट की एनी राजा और बीजेपी के के.सुरेंद्रन टक्कर दे रहे हैं।

तिरुवनंतपुरम सीट : कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर केरल की इस सीट से लंबे वक्त से सांसद हैं और यह सीट इस चुनाव में बेहद अहम हो गई है। इसकी वजह यह है कि इस बार तिरुवनंतपुरम सीट से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को चुनावी मैदान में उतारा है।

राजनंद गांव सीट : छत्तीसगढ़ की राजनंदगांव सीट पर भी इसी फेज में वोटिंग होनी है। इस सीट से कांग्रेस ने राज्य के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को चुनाव में उतारा है। दुर्ग के रहने वाले बघेल के सामने बीजेपी के संतोष पांडेय होंगे। इस सीट पर चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो सकता है।

कोटा लोकसभा सीट : राजस्थान की कोटा लोकसभा सीट पर बीजेपी के दिग्गज नेता और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं। इस सीट से ओम बिरला तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। वे 2014 और 2019 में बड़ी जीत हासिल कर चुके हैं।

मेरठ लोकसभा सीट : मेरठ लोकसभा सीट पिछली बार राजेंद्र अग्रवाल ने बेहद कम अंतर से जीत दर्ज की थी, जिसके चलते इस बार बीजेपी ने यहां रामायण सीरियल के एक्टर अरुण गोविल को सियासी मैदान में उतारा है। अरुण गोविल का मुकाला सपा नेता सुनीता वर्मा से होने वाला है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या वे अपनी पॉपुलैरिटी के दम पर चुनाव जीत पाते हैं या नहीं।

मथुरा लोकसभा सीट : उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी बीजेपी के टिकट पर मैदान में हैं। वह इससे पहले दो बार जीत दर्ज कर चुकी हैं। यहां कांग्रेस और बसपा ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं। माना जा रहा था कि इस बार इस सीट से बीजेपी अपना प्रत्याशी चेंज कर सकती है लेकिन पार्टी ने ऐसा नहीं किया।

जालोर लोकसभा सीट – राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर भी दूसरे चरण में वोटिंग होगी। इनमें से एक सीट जालोर की भी है, जहां से पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत चुनावी मैदान में हैं। वे पिछले लोकसभा चुनाव में जोधपुर सीट से हार गए थे। उन्हें दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने हराया था।