Karnataka Elections: कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पूरी ताकत झोंक दी है। अभियान को और धार देने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से चुनावी राज्य कर्नाटक के दौरे पर जा रहे हैं। पीएम मोदी राज्य में छह जनसभाओं को संबोधित करेंगे, जबकि दो रोड शो करेंगे।

अपने यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, पीएम मोदी सबसे पहले पूर्वाह्न 11 बजे बीदर जिले के हुमनाबाद में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। न्यूज एजेंसी PTI ने बताया, ‘आज यानी शनिवार को पीएम मोदी विजयपुरा, कुदाची और बेंगलुरु उत्तर में रैलियों को संबोधित करेंगे। रविवार को प्रधानमंत्री कोलार, चन्नापट्टना और बेलूर में लोगों से बीजेपी के पक्ष में मतदान की करने की अपील करेंगे।

खड़गे और अमित शाह के खिलाफ कार्रवाई की मांग

वहीं शुक्रवार को कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा और कांग्रेस में तीखा वाकयुद्ध देखने को मिला। दोनों दल दूसरे पक्ष के शीर्ष नेताओं द्वारा प्रचार पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर चुनाव आयोग पहुंचे। बीजेपी ने जहां पीएम मोदी पर ‘जहरीले सांप’ वाले कटाक्ष को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रचार पर एफआईआर और रोक लगाने की मांग की, वहीं कांग्रेस ने केंद्रीय गृह अमित शाह के खिलाफ सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने और वैमनस्य पैदा करने के लिए कार्रवाई की मांग की। खड़गे की टिप्पणी के जवाब में कर्नाटक भाजपा नेता बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को “विषकन्या” कहा।

कर्नाटक भाजपा विधायक यतनाल ने कहा, ‘कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के लिए किन शब्दों का इस्तेमाल किया? दुनिया ने पीएम मोदी को स्वीकार किया है… जो एक विश्व नेता के रूप में उभरे हैं… और उनकी तुलना कोबरा (जहरीले सांप) से की जा रही है… अगर ऐसा है तो क्या सोनिया गांधी विषकन्या हैं?… वह चीन और पाकिस्तान के एजेंट के रूप में काम कर रही हैं।

‘विषकन्या’ वाले बयान की कांग्रेस ने की निंदा

वहीं कांग्रेस नेताओं ने भाजपा विधायक की टिप्पणी पर पलटवार किया था। कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार ने कहा, ‘भाजपा को पता होना चाहिए कि सोनिया गांधी एक ऐसी मां हैं, जिन्होंने इस देश की अखंडता के लिए अपने पति को खो दिया…मैं यतनाल से माफी मांगने के लिए नहीं कहूंगा, मैं पीएम मोदी और सीएम बोम्मई से माफी मांगने के लिए कहूंगा। मैं BJP अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से कहना चाहूंगा कि यतनाल को पार्टी से निकालें। छत्तसीगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्नाटक बीजेपी के एक विधायक ने सोनिया गांधी को ‘विषकन्या’ कहा है। लोग जानना चाहते हैं कि इस मुद्दे पर पीएम मोदी और अमित शाह का क्या कहना है।