Bihar Election Results 2020 Counting Date, Timings: वैश्विक महामारी Coronavirus के बीच दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव बिहार में सफलतापूर्वक हुआ। 10 नवंबर को इसके नतीजे आएंगे। सुबह वोटों की गिनती शुरु होगी, जिसके कुछ घंटों बाद रुझान आने लगेंगे। पता चलने लगेगा कि कहां (सीट) से कौन सा कैंडिडेट आगे चल रहा है, जबकि दोपहर तक हार-जीत को लेकर तस्वीर लगभग स्पष्ट होने लगेगी।

चुनाव में असल टक्कर RJD के नेतृत्व वाले गठबंधन (कांग्रेस और वामदल के साथ) और NDA (BJP, JDU, HAM और VIP) के बीच है। चिराग पासवान की LJP और पुष्पम प्रिया की Plurals भी चुनावी समर के दौरान खूब सुर्खियों में रहीं। वहीं, दो नए गठबंधनों ने भी बड़े दलों को टक्कर देने के लिए ताल ठोंकी। इनमें पप्पू यादव की JAP के नेतृत्व में एक गठबंधन और दूसरा उपेंद्र कुशावाहा की लीडरशिप में था।

चुनाव परिणाम से संबंधित हर जरूरी अपडेट आपको जनसत्ता डॉट कॉम पर मिलेगा। आप इसके अलावा हमारे फेसबुक, टि्वटर, लिंक्डइन, यूट्यूब और टेलीग्राम प्लैटफॉर्म्स पर बिहार चुनाव संबंधी जानकारियां पा सकेंगे। ये चुनावी सूचनाएं आपको खबरों, लाइव ब्लॉग, न्यूज अलर्ट्स आदि के रूप में मिलेंगी।

आप इन्हें अंग्रेजी में पढ़ने के लिए हमारे सहयोगी अखबार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ और उसकी वेबसाइट व सोशल चैनल्स को फॉलो करें। यही नहीं, सभी प्रमुख टीवी चैनलों पर भी आपको चुनाव संबंधित खबरें और अपडेट्स मिलेंगे। आप इसके लाइव टीवी और उनके मोबाइल ऐप्स पर ये सारी चीजें पढ़ सकेंगे।

चुनाव आयोग की वेबसाइट भी आपके लिए नतीजों की जानकारी के लिए एक विकल्प हो सकता है। बता दें कि बिहार में तीन चरण में मतदान (28 अक्टूबर (71 सीटें), तीन नवंबर (94 सीटें) और सात नवंबर (78 सीटों पर)) हुआ था। सूबे में कुल 243 विधानसभा सीटें और किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए 122 का आंकड़ा चाहिए।

बिहार विधानसभा चुनाव की 10 नवंबर को होने वाली मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग ने सीसीटीवी से निगरानी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सहित व्यापक इंतजाम किए हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी एच आर श्रीनिवास ने बताया कि स्ट्रांग रूम में ईवीएम कड़ी सुरक्षा में रखी हैं। 10 नवंबर को वोटों की गिनती के लिए राज्यभर में बनाए गए कुल 55 मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।