सीएम नीतीश कुमार 14 अक्टूबर से यानि कि बुधवार से चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतर जाएंगे। कल ही वह ताबड़तोड़ 4 चुनावी सभाएं करेंगे। ये सभाएं अमरपुर, सुल्तानगंज, तारापुर और मोकामा में होंगी। इसके बाद 15 अक्टूबर को भी सीएम नीतीश कुमार 4 सभाएं करेंगे। ये सभाएं सूर्यगढ़ा, बरबीघा, पालीगंज और चकाई में होंगी।
एनडीए छोड़ने का फैसला चिराग पासवान को भारी भी पड़ सकता है। दरअसल उनके इस फैसले से पार्टी में कुछ फूट दिखाई दे रही है। कुछ नेता मानते हैं कि एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ने से पार्टी को नुकसान होगा। इन्हीं नेताओं में पार्टी के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर भी शामिल हैं। अब खबर आयी है कि महबूब अली कैसर के बेटे यूसुफ कैसर राजद के टिकट पर सिमरी बख्तियारपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे। यूसुफ ने बीते हफ्ते ही राजद का दामन थामा था।
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM बिहार चुनाव में बड़ा असर डाल सकती है। दरअसल बिहार के युवा मुस्लिम मतदाताओं में एआईएमआईएम का प्रभाव बढ़ा है। बिहार के चार जिलों किशनगंज, कटिहार, अररिया और पूर्णिया की 40 विधानसभा सीटों पर मुस्लिम मतदाता निर्णायक स्थिति में हैं। ऐसे में अगर ओवैसी की पार्टी की तरफ मुस्लिम मतदाताओं का झुकाव इन सीटों पर परिणाम को प्रभावित कर सकता है।
बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद(यू) ने मंगलवार को पार्टी विरोधी कार्य करने वाले 15 नेताओं को जद(यू) की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करते हुये छह वर्ष के लिए दल से निष्कासित कर दिया । इससे पहले पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए भाजपा ने कई नेताओं को निष्कासित किया था। जनता दल (यू) के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी विरोधी कार्य करने वाले 15 नेताओं को निष्कासित कर दिया है ।
खगड़िया के बेलदौर से विधायक पन्ना लाल पटेल पांचवी बार विधायक बनने के लिए जोर लगाएंगे। पन्नालाल पिछले 4 बार से बेल्दौर विधानसभा से निर्वाचित होते रहे हैं। इस बार उन्होंने जनता दल यूनाइटेड की तरफ से नामांकन दाखिल किया है।
गोपालगंज के भोरे विधानसभा सीट से मंगलवार को सुनील कुमार सिंह ने जदयू प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा। सुनील सिंह कांग्रेस विधायक अनिल कुमार के छोटे भाई हैं। वहीं, मधुबनी के झंझारपुर से मधुबनी बीरेंद्र कुमार चौधरी ने रालोसपा की तरफ से नामांकन दाखिल किया।
खगड़िया की परबत्ता सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं। मंगलवार को यहां से आरजेडी से दिगम्बर तिवारी ने पर्चा दाखिल किया। वहीं, रालोसपा की तरफ से उम्मीदवार को रूप में अंगद कुशवाहा ताल ठोक रहे हैं। इन दोनों को एनडीए उम्मीदवार से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है।
बेगूसराय में मटिहानी विधानसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी नरेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार को नामांकन भरा। नरेंद्र कुमार सिंह मटिहानी से चार बार विधायक का चुनाव जीत चुके हैं। यह पांचवी बार है जब वह विधानसभा के लिए नामांकन किया है।
तेजप्रताप यादव ने हसनपुर सीट से नामांकन भर दिया है। इस दौरान उनके साथ उनके भाई तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। नामांकन के लिए तेजप्रताप यादव मिथिला मास्क पहनकर पहुंचे। तेजप्रताप यादव के नामांकन के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें हसनपुर की जनता पर पूरा विश्वास है कि इनको भारी मतों से जीत मिलेगी और हम सरकार बनाएंगे। बता दें कि पिछला विधानसभा चुनाव तेज प्रताप यादव महुआ सीट से लड़े थे।
महागठबंधन और एनडीए, दोनों गठबंधन की एआईएमआईएम पर नजर है। खासकर राजद को एआईएमआईएम से खासा नुकसान हो सकता है क्योंकि राजद का पारंपरिक वोटबैंक मुस्लिम और यादव मतदाता हैं। ऐसे में अगर मुस्लिम मतदाता एआईएमआईएम के पाले में गए तो राजद को इसका बड़ा नुकसान हो सकता है। वहीं जदयू को भी मुस्लिम वोट मिलते रहे हैं। इस बार भी जदयू ने 11 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं। ऐसे में जदयू को भी ओवैसी की पार्टी नुकसान पहुंचा सकती है।
पटना साहिब विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नंदकिशोर यादव ने अपने 5 समर्थकों के साथ आज नामांकन किया। बता दें कि नंदकिशोर यादव पांच बार विधायक रह चुके हैं।
तेजस्वी यादव रोसड़ा पहुंच चुके हैं। यहां वह अपने भाई और हसनपुर सीट से राजद उम्मीदवार तेजप्रताप यादव के नामांकन में शामिल होंगे।
तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि 'जब बीजेपी को नीतीश कुमार जी ने चोर दरवाजे से, जनादेश का अपमान करके सरकार में लाने का काम किया उसके बाद से 2020 तक बिहार में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़े में लगातार वृद्धि हुई है। हर चार घंटे पर बलात्कार और हर 5 घंटे पर हत्या हो रही है।'
राजद की तरफ से सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी तेजस्वी ने राघोपुर सीट से ही जीत दर्ज की थी। तेजस्वी यादव कल यानि कि 14 अक्टूबर को नामांकन करेंगे। वहीं उनके भाई तेजप्रताप यादव हसनपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे और आज नामांकन करेंगे। राजद ने दानापुर सीट से रीतलाल यादव को टिकट दिया है।
राजद नेता तेजप्रताप यादव आज हसनपुर विधानसभा सीट से नामांकन करेंगे। नामांकन में शामिल होने के लिए तेजस्वी यादव भी हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। इस दौरान तेजस्वी यादव कर्पूरी ठाकुर स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। नामांकन के बाद वह हसनपुर, बिथान, सिंघिया का दौरा भी करेंगे।
गोपालगंज की बरौली सीट से टिकट कटने से राजद के मौजूदा विधायक मोहम्मद नेम्मतुलह बागी हो गए हैं। वह आज 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और अपने आगे के कदम की जानकारी देंगे। माना जा रहा है कि वह निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं।
मधुबनी सीट पर भाजपा के रामदेव महतो ने बगावत कर दी है। दरअसल भाजपा ने रामदेव महतो का टिकट काट दिया है, जिससे नाराज होकर महतो ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
एक जनसभा को संबोधित करते हुए कन्हैया ने कहा कि 2015 के चुनाव में लोगों ने जदयू, राजद और कांग्रेस के महागठबंधन को वोट दिया था और नीतीश कुमार सीएम बने थे लेकिन भाजपा ने सीएम को ही हैक कर लिया।
राजद ने अपने वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी की सीट इस बार बदल दी है। सिद्दीकी इस बार केवटी सीट से चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले वह अलीनगर से चुनाव लड़ते थे। राजद ने अभी तक अपने 17 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने एक नोट जारी कर आधिकारिक तौर पर पार्टी से 9 नेताओं को 6 साल के निष्कासित कर दिया है। पार्टी विरोधी गतिविधि के लिए जिन नेताओं को निष्कासित किया गया है रोहतास के राजेंद्र सिंह, रामेश्वर चैरसिया, उषा विद्यार्थी, रवींद्र यादव, श्वेता सिंह, जहानाबाद की इन्दु कश्यप, पटना के अनिल कुमार, मृणाल शेखर और जमुई के अजय प्रताप शामिल है।।
सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री राधामोहन सिंह आज गोपालगंज का दौरा करेंगे। उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी मौजूद रहेंगे। दोनों नेता शहर के वीएम मैदान पर एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करेंगे।
बिहार सरकार में समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह आज हथुआ विधानसभा सीट से बतौर जदयू प्रत्याशी नामांकन करेंगे। वहीं बैकुंठपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी व प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी भी आज नामांकन करेंगे।
समस्तीपुर जिले की रोसड़ा विधानसभा सीट पर भी लोजपा ने भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ अपना उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है। इस सीट पर लोजपा प्रमुख चिराग पासवान के चचेरे भाई कृष्ण राज को टिकट दिया गया है। कृष्ण राज 15 अक्टूबर को रोसड़ा सीट से नामांकन करेंगे।
राजद ने दूसरे चरण के चुनाव के लिए बहादुरपुर सीट से रमेश चौधरी, चिरैया से अक्षय लाल यादव, गौड़ा बौड़ाम से अफजल अली और चेरिया बरियापुर से राजवंशी महतो को टिकट दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बहादुरपुर के विधायक भोला यादव अब हायाघाट से चुनाव लड़ेंगे। जनता दल यू छोड़कर आरजेडी में शामिल हुए हायाघाट के विधायक अमरनाथ गामी दरभंगा शहर से चुनाव लड़ेंगे। वहीं राजद के कई अन्य नेता जैसे अलीनगर के विधायक अब्दुलबारी सिद्धिकी का चुनाव क्षेत्र बदलने की संभावना है। इन सबके बीच आरके चौधरी को बहादुरपुर, भोला यादव को हायाघाट और गामी को दरभंगाा शहर से चुनाव लड़ने की बात कही जा रही है। इससे जिले का राजनीतिक समीकण बदलने लगा है।
अरसे से एलजेपी के लिए कार्य करने वाले पार्टी के प्रदेश महासचिव रमेश कुमार चौधरी उर्फ आरके चौधरी ने आरजेडी में शामिल हो गया। लोजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने आरजेडी की सदस्यता ले ली है। सोमवार को नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने उन्हें राजद का सिंबल देकर चुनावी मैदान में उतार दिया है।अब वो बहादुरपुर से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।
चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव में वोटिंग के लिए 80 वर्ष से अधिक उम्र वालों व दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट की सुविधा प्रदान करने की अनुमति दे दी है। राज्य में ऐसा पहली बार होगा। चुनाव आयोग का ये फैसला 16 जिलों की 71 सीटों में होने जा रहे पहले चरण के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया से शीघ्र पहले आया है।
भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को पार्टी से विद्रोह कर दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ने वाले अपने नौ नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधि के लिए छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है।
आरजेडी ने इस बार चुनाव प्रचार करने की जमकर तैयारी की है। सोमवार को इसकी झांकी देखने को मिली जब ‘विजयी होगा बिहार, इस बार तेजस्वी तय हैं’गाने के साथ तेजस्वी ने अपने प्रचार अभियान का शुभारंभ किया। कैम्पेन सॉन्ग ‘विजयी होगा बिहार, इस बार तेजस्वी तय है का वीडियो पार्टी कार्यालय में राज्य इकाई के अध्यक्ष जगदानंद सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने जारी किया।
केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार और बिहार में नीतीश सरकार विकास के नये कीर्तिमान स्थापित किए हैं। बिहार में जो भी विकास कार्य हुए हैं वो हमारी सरकार की देन है।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान नौ और व्यक्तियों की मौत गई, जिन्हें मिलाकर प्रदेश में महामारी से जान गवांने वालों की संख्या 955 तक पहुंच गयी। वहीं, इस अवधि में 732 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ बिहार में अबतक सामने आए कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 1,97,000 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से दरभंगा एवं सुपौल में दो-दो तथा बेगूसराय, भागलपुर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर एवं पटना जिले में एक-एक मरीज की मौत हुयी है। इसके साथ ही प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 955 हो गयी।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी कार्यालय से वर्चुअल रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा बिहार में अपराध बर्दाश्त नहीं करेंगे। हर क्षेत्र में हमने काम किया है। उन्होंने कहा कि पहले लड़कियां बहुत कम पढ़ती थीं। मगर इस बार मैट्रिक परीक्षा में लड़कियों की संख्या ज्यादा है। नीतीश कुमार ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव और राबड़ी देवी पर निशाना साधते हुए कहा कि पति-पत्नी के राज में कितना इलाज होता था। पहले 1 महीने में 39 मरीजों का इलाज होता था। अब 1 महीने में 10 हजार लोगों का इलाज होता है। हमने मुफ्त दवा का इंतजाम करवाया। उन्होंने कहा कि पुलिस में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण मिला। अन्य सेवाओं में भी महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण मिला।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी कार्यालय से वर्चुअल रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग बिहार के बारे में लेख लिख रहे हैं। वो ये नहीं देख रहे कि हमारा विकास दस फीसदी से अधिक है। सीएम ने कहा कि राज्य में कोई बड़े उद्योग धंधे नहीं लगे लेकिन छोटे स्तर पर कई उद्योग लगे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे यहां ज्यादा बड़े उद्योग नहीं लग सकते। हम लोगों ने काफी कोशिश की लेकिन बिहार में बड़े उद्योगपति नहीं आए। वे लोग समुद्री किनारे वाले राज्यों को पसंद करते हैं, लेकिन आज कल लोग कुछ भी बोलते रहते हैं। सीएम नीतीश ने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य में कानून व्यवस्था को स्थापित किया है। बिहार में अपराध बर्दाश्त नहीं करेंगे। हर क्षेत्र में हमने काम किया है। उन्होंने कहा कि पहले लड़कियां बहुत कम पढ़ती थीं। मगर इस बार मैट्रिक परीक्षा में लड़कियों की संख्या ज्यादा है।
बिहार विधानसभा में आधे से अधिक विधायक ऐसे हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मामले चल रहे हैं। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की एक रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में फिलहाल 240 विधायकों में से 67 फीसदी करोड़पति हैं 136 विधायकों के खिलाफ क्रिमिनल केस हैं। 94 विधायकों पर गंभीर मामले दर्ज हैं।
बिहार विधानसभा में पहले चरण के चुनाव में 1065 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें सबसे अधिक 28 पालीगंज में और कटोरिया में सबसे कम 5 उम्मीदवार चुनावी मैंदान में हैं। हालांकि पालींगज विधानसभा में दो निर्दलीय उम्मीदवार द्वारा नामांकन वापस लेने पर ये संख्या 26 रह गई है।
बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के लिए जारी प्रचार में प्रमुख विपक्षी दल आरजेडी ने नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने सोमवार को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम नीतीश को निशाने पर लेते हुए शिक्षा-रोजगार और कोरोना जैसे मुद्दे पर कई सवाल पूछे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी मौजूद रहे। इस दौरान आरजेडी का कैंपेन वीडियो भी लॉन्च किया। क्लिक कर पढ़िए पूरी खबर
बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के लिए जारी प्रचार में प्रमुख विपक्षी दल आरजेडी ने नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम नीतीश को निशाने पर लेते हुए शिक्षा-रोजगार और कोरोना जैसे मुद्दे पर कई सवाल पूछे। उन्होंने आरजेडी का कैंपेन वीडियो भी लॉन्च किया। इसमें जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार की सरकार को फेल बताया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी मौजूद रहे। गाने को ‘तेजस्वी भवा’ नाम से जारी किया गया है। आरजेडी ने इससे पहले एक ट्वीट के जरिए जेडीयू और भाजपा पर तंज भी कसा। इसमें कहा गया कि ना भूलेंगे, ना भूलने देंगे। जुमलेबाज़ों की एक नहीं चलने देंगे! अबकी बार चुपचाप लालटेन छाप!
बिहार में कोरोना के आंकड़ों में कमी देखने को मिली है। राज्य में 732 नए कोरोना के मामलों की पुष्टि हुई है। राजधानी पटना में 217 नए मामलों की पुष्टि हुई है।
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव बिहार के समस्तीपुर की हसनपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे। तेजप्रताप की मां राबड़ी देवी ने उन्हें पार्टी सिंबल दिया। पार्टी सिंबल मिलने के बाद तेजप्रताप ने ट्वीट कर लिखा कि "नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव की उपस्थिति में पिता लालू प्रसाद यादव की तस्वीर को साक्षी बनाकर अपनी माता राबड़ी देवी से हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए आरजेडी का सिंबल प्राप्त किया। जनमानस के विश्वास का कर्जदार रहूंगा, जय बिहार। मिस यू पापा।"
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बेतिया सीट से बीजेपी प्रत्याशी रेणु देवी आज नामांकन करेंगी। नौतन से बीजेपी प्रत्याशी नारायण प्रसाद भी उनके अलावा पर्चा भरेंगे। वहीं, गोपालगंज से बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल की चुनावी यात्रा होगी। सांसद राधामोहन सिंह, पूर्व सांसद जनक राम भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। वह हेलीकॉप्टर से पहुंचकर बिस्कॉमान में चुनावी सभा करेंगे।।
आरजेडी ने ट्वीट कर जेडीयू और भाजपा पर तंज कसा है। इसमें कहा गया कि ना भूलेंगे, ना भूलने देंगे। जुमलेबाज़ों की एक नहीं चलने देंगे! अबकी बार चुपचाप लालटेन छाप!
खगड़िया से जेडीयू के दो उम्मीदवार नामांकन करेंगे। खगड़िया सीट से पूनम देवी यादव करेंगे भी नामांकन दाखिल करेंगी। परबत्ता से डॉ. संजीव कुमार भी नॉमिनेशन करेंगे। वह MLA रामानन्द सिंह के पुत्र हैं।
इसी बीच, पटना में मंत्री कपिलदेव कामत की स्थिति बिगड़ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंचायती राज मंत्री पटना एम्स में वेंटिलेटर पर हैं। डॉक्टरों की विशेष टीम उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए है।