रोहित शर्मा वनडे मैच में पर्थ में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बन गए। 91 रन पर आउट हुए विराट कोहली यह कारनामा करने से चूक गए, लेकिन रोहित शर्मा ने शतकीय पारी से कई क्रेडिट अपने नाम दर्ज किए। उन पर एक नजर:
Live Cricket Score, India vs Australia, 1st ODI Perth
सिक्सर का शतक: रोहित शर्मा ने पर्थ वनडे में सिक्सर का शतक भी पूरा किया। इससे पहले उनके नाम 98 छक्के थे।
सचिन को लग गया था दोगुना वक्त: 23 जून, 2007 में बेलफास्ट में आयरलैंड के खिलाफ खेल कर उन्होंने अपना वनडे कॅरिअर शुरू किया था। ऑस्ट्रेलिया में उसके खिलाफ खेलते हुए वनडे में शतक बनाने में उन्हें करीब साढ़े आठ साल लगे, जबकि सचिन तेंदुलकर को इसमें 17 साल लग गए थे।
400 चौके: पर्थ वनडे से पहले रोहित के नाम 389 चौके दर्ज थे। पर्थ में खेलते हुए उन्होंने यह आंकड़ा 400 के पार पहुंचा दिया।
रोहित शर्मा के बारे में: 30 अप्रैल, 1987 को नागपुर (महाराष्ट्र) में जन्मे रोहित गुरुनाथ शर्मा दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। 12 जनवरी को पर्थ में उनका 144वां वनडे मैच है। 143 वनडे में 137 पारियां खेल कर 45567 रन बना चुके हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 264 है। पर्थ में बनाया गया उनका शतक उनके कॅरियर का नौवां और पर्थ में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया पहला शतक है।