पर्थ में मंगलवार को खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को पांच विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन स्टीवन स्मिथ ने बनाए। उन्होंने 149 रन की पारी खेली, जिसके दम पर उनकी टीम ने भारत की ओर से दिए गए 310 रन के टारगेट को चार गेंद बाकी रहते पूरा कर लिया। इससे पहले वाका ग्राउंड पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका फैसला शुरुआत में सही साबित हुआ और ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा ने शानदार 171 रन की पारी खेली। विराट कोहली ने भी उनका अच्छा निभाया और 91 रन का योगदान दिया। इन दोनों की शानदार बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया ने 309 रन बनाए। भारतीय टीम में पहली बार शामिल किए गए बरेंदर सरन ने मैच में अच्छी बॉलिंग की और दो शुरुआती विकेट झटके, लेकिन इसके बाद बैली और स्मिथ से भारतीय गेंदबाज निपट नहीं पाए और टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से पिछड़ गई है।
Live Cricket Scorecard: India vs Australia, 1st ODI
रोहित शर्मा पर्थ में शतक लगाने वाले पहले भारतीय, 8 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की धरती पर लगी सेंचुरी
पर्थ में जो कारनामा सचिन, सहवाग नहीं कर पाए वो रोहित शर्मा ने कर दिखाया, देखिए तस्वीरें
लाइव अपडेट्स
ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन स्मिथ ने बनाए। उन्होंने 135 बॉल पर 149 रन की पारी खेली। स्मिथ ने अपनी पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाए।
अश्विन ने दिलाई भारत को तीसरी सफलता, बैली 112 रन बनाकर आउट।
बैली और स्मिथ के बीच 200 रन की साझेदारी।
स्मिथ ने 97 गेंद में छह चौके और एक छक्के की मदद से शतक उड़ाया।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने भी शतक जड़ा।
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 97 रन की जरूरत।
जॉर्ज बैली ने शतक पूरा किया। उन्होंने 106 गेंद में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से सेंचुरी पूरी की।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 के पार।
30 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्काेर दो विकेट पर 180 रन।
बैली और स्मिथ के बीच शतकीय साझेदारी हुई।
जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 144 गेंद में 152 रन की जरूरत।
ऑस्ट्रेलिया के 150 रन पूरे।
स्टीवन स्मिथ का भी अर्धशतक पूरा। 55 गेंद में पूरी की फिफ्टी।
जॉर्ज बैली ने फिफ्टी लगाई। 60 गेंद में पूरे किए 50 रन।
ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए।
स्टीवन स्मिथ और जॉर्ज बैली के बीच तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई।
रवीन्द्र जडेजा गेंदबाजी पर आए, पहले ओवर में दिए 5 रन।
उमेश यादव गेंदबाजी करने आए। अपने पहले ओवर में दिए 3 रन।
रोहित शर्मा के ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 12 रन, कुल स्कोर दो विकेट पर 62
शतक लगा चुके रोहित शर्मा पहले बदलाव के रूप में गेंदबाजी करने आए।
कप्तान स्टीवन स्मिथ और जॉर्ज बैली क्रीज पर मौजूद हैं।
10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 40 रन बनाए।
सात ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट खोकर 28 रन बना लिए।
बरेंदर सरन ने ही डेविड वार्नर को आउट कर दूसरा विकेट झटका।
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट आरोन फिंच के रूप में गिरा। बरेंदर सरन ने उन्हें आउट किया।
WACA erupts in applause for centurion Rohit sharma #AusvIND https://t.co/yeYEhHemvt
— BCCI (@BCCI) January 12, 2016
जडेजा और रोहित शर्मा नाबाद रहे रविंद्र जडेजा ने 5 गेंद खेली और 10 रन बनाए रोहित शर्मा ने 171 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 छक्के और 13 चौके लगाए। उन्होंने कुल 163 गेंदों का सामना किया पारी की अंतिम बॉल पर रोहित शर्मा ने सिंगल लिया आखिरी ओवर की पांचवीं बॉल पर रविंद्र जडेजा ने सिंगल लिया रोहित ने बॉलैंड की तीसरी गेंद पर छक्का लगाया और चौथी गेंद पर एक रन लिया दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार चौका आखिरी ओवर की पहली बॉल पर रविंद्र जडेजा ने 1 रन लिया रोहित शर्मा ने अभी तक बनाए 158 रन। अब उनका साथ निभाने क्रीज पर आए रविंद्र जडेजा महेंद्र सिंह धोनी आउट। 13 बॉल पर 18 रन बनाकर आउट हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का स्कोर 150 के पार। अभी तक 6 छक्के और 12 चौके लगा चुके हैं रोहित शर्मा विराट के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए एमएस धोनी। आते ही लगाया चौका 11 चौके, 4 छक्के लगाकर 134 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं रोहित शर्मा विराट कोहली 91 रन के स्कोर पर आउट हुए रोहित शर्मा ने बोलैंड के एक ओवर में लगाए तीन चौके रोहित शर्मा ने लगाया एक और चौका, अब तक 9 चौके लगाए रोहित के सिक्स के साथ भारत का स्कोर 200 के पार शतक लगाने के बाद रोहित शर्मा ने जड़ा छक्का, अब तक 4 छक्के मार चुके हैं रोहित शर्मा 38.2 ओवर में टीम इंडिया ने बनाए 197 रन एक छक्का और सात चौके की मदद से विराट ने बनाए 76 रन रोहित शर्मा ने अब तक बनाए 102 रन 72 बनाकर खेल रहे हैं विराट कोहली रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार शतक। उन्होंने 3 छक्कों और 7 चौंकों की मदद से लगाई सेंचुरी विराट कोहली ने भी मारी फिफ्टी। 65 रन बनाकर क्रीज पर। विराट ने 73 बॉल खेलकर ये रन बनाए हैं रोहित शर्मा ने लगाया पारी का दूसरा छक्का, 67 के स्कोर पर पहुंचे टीम इंडिया ने 24.0 ओवर में एक विकेट खोकर 114 रन बनाए विराट कोहली 45 बॉल पर 33 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं रोहित शर्मा ने बनाई शानदार हाफ सेंचुरी। क्रीज पर 58 रन बनाकर मौजूद विराट कोहली की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी। 19 बॉल पर ठोके 4 चौके। 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद इस समय मिचेल मार्श और स्कॉट बॉलैंड कर रहे गेंदबाजी रोहित शर्मा ने 39 बॉल पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाए विराट कोहली 11 रन पर बनाकर क्रीज पर मौजूद
Seen outside WACA Ground in Perth,Australia a short while ago (Earlier visuals) pic.twitter.com/Fke26E0WM0 — ANI (@ANI_news) January 12, 2016
टीम इंडिया ने 11.3 ओवर में एक विकेट खोकर 61 रन बनाए धवन के आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए 36 रन पर गिरा भारत का पहला विकेट। शिखर धवन 9 रन बनाकर आउट। उन्हें हेजलवुड ने आउट किया। टीम इंडिया ने 6.3 ओवर में 36/0 रन बनाए रोहित शर्मा ने जॉइल पेरिस की बॉल पर लगाया छक्का भारतीय टीम ने बिना विकेट खोए 21 रन बनाए रोहित शर्मा ने दो चौकों की मदद से 14 रन बनाए शिखर धवन ने अभी तक 8 बॉल खेलकर 3 रन बनाए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तेज गेंदबाज जोइल पेरिस और जोश हेजलवुड ने की बॉलिंग की शुरुआत पर्थ में पहला मैच खेल रहे हैं बरिंदर सरन ईशांत शर्मा की जगह भुवनेश्वर कुमार प्लेइंग इलेवन में शामिल
India will win, expectations high with MS Dhoni-Ankur Maheshwari,supporter outside WACA stadium,Perth #IndvsAus pic.twitter.com/oanXoqSyl1 — ANI (@ANI_news) January 12, 2016