-
India vs Australia Perth ODI: रोहित शर्मा वनडे मैच में पर्थ में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बन गए। 91 रन पर आउट हुए विराट कोहली यह कारनामा करने से चूक गए, लेकिन रोहित शर्मा ने शतकीय पारी से कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए। उन पर एक नजर: (Photo source: bcci.tv)
-
India vs Australia Perth ODI: रोहित शर्मा ने पर्थ वनडे में सिक्सर का शतक भी पूरा किया। इससे पहले उनके नाम 98 छक्के थे। (Photo source: bcci.tv)
-
India vs Australia Perth ODI: 23 जून, 2007 में बेलफास्ट में आयरलैंड के खिलाफ खेल कर उन्होंने अपना वनडे कॅरिअर शुरू किया था। ऑस्ट्रेलिया में उसके खिलाफ खेलते हुए वनडे में शतक बनाने में उन्हें करीब साढ़े आठ साल लगे, जबकि सचिन तेंदुलकर को इसमें 17 साल लग गए थे। (Photo source: BCCI.tv)
-
India vs Austrlia Perth ODI: पर्थ वनडे से पहले रोहित के नाम 389 चौके दर्ज थे। पर्थ में खेलते हुए उन्होंने यह आंकड़ा 400 के पार पहुंचा दिया। (Photo source: bcci.tv)
-
India vs Australia Perth ODI: रोहित शर्मा ने इस मैच में 163 गेंद पर 171 रन की पारी खेली। उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 7 छक्के और 13 चौके लगाए। (Photo Source: bcci.tv)
-
India vs Austrlia Perth ODI: रोहित शर्मा के लिए पर्थ वनडे मैच 144वां वनडे है। 143 वनडे में 137 पारियां खेल कर 4556 रन बना चुके हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 264 है। पर्थ में बनाया गया उनका शतक उनके कॅरियर का नौवां और पर्थ में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया पहला शतक है। (Photo Source: bcci.tv)
