पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि भारत अब भी विश्व टी20 का खिताब जीतने का प्रबल दावेदार है और विराट कोहली की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि जब यह स्टार बल्लेबाज क्रीज था तो उनके बच्चे भी टीवी सेट से चिपके रहे। कमेंट्री करते हुए सहवाग ने कहा था, ‘पाकिस्तान को गोली से नहीं कोहली से डर लगता है।’

सहवाग ने कहा, ‘मैंने टूर्नामेंट के शुरू में चार टीमों भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज को चुना था। अब भी मेरा मानना है कि भारत का खिताब जीतना 99 फीसदी पक्का है। ठीक है कि वे नागपुर में न्यूजीलैंड से हार गये लेकिन 2011 में (जब भारत नागपुर में दक्षिण अफ्रीका से हार गया था) भी ऐसा हुआ था लेकिन हम विश्व कप जीतने में सफल रहे।’

भारत का अगला मैच 23 मार्च को बांग्लादेश से होगा और सहवाग को लगता है कि मेजबान इसे आसानी से जीत लेगा। पाकिस्तान के खिलाफ ईडन गार्डन्स में भारत की जीत पर पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कोहली की जमकर तारीफ की। सहवाग ने भारत-पाक के मैच के दौरान अपनी चुटीली टिप्पणी को याद करते कहा, ‘कोहली जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा था वह लाजवाब था। जब वह खेल रहा था तब टीवी सेट से निगाह हटाना मुश्किल था। यहां तक कि मेरे बच्चे भी उसे बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहते थे।’