Coronavirus, Triple Talaq in Lockdown: देश अभी कोरोना वायरस जैसे घातक संक्रमण से जूझ रहा है। इस संक्रमण को फैलने के रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। इस बीच उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक चौंकाने वाली खबर आई है। बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले एक शख्स हाजी अफजल ने अपनी बीवी को तीन तलाक देकर लॉकडाउन में ही घर से निकाल दिया।
बीवी को ट्रिपल तलाक देने वाले शौहर का नाम हाजी अफजल बताया जा रहा है। यह घटना बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र के सुंधियामऊ गांव की बताई जा रही है। ‘आज तक’ की रिपोर्ट के मुताबिक हाजी अफजल ने अपनी पत्नी से एक काप चाय मांगा था। उनकी पत्नी दरकशा उस वक्त अपने शौहर को चाय नहीं दे सकीं। यह बात हाजी अफजल को इतनी नागरवार गुजरी कि उसने तीन बार तलाक, तलाक, तलाक बोलकर अपनी पत्नी को तलाक दे दिया।
जानकारी के मुताबिक तीन साल पहले ही हाजी और दरकशा की शादी हुई थी। इन दोनों को 2 साल का एक बेटा भी है। पति द्वारा तीन तलाक दिये जाने के बाद यह महिला अपने एक रिश्तेदार के घर रह रही हैं।
दरकशा का कहना है कि जिस वक्त उनके शौहर ने उसने चाय मांगा था उस वक्त वो अपने बच्चे की देखभाल कर रही थीं इसी वजह से वो चाय नहीं दे सकी थीं।
इसी बात पर उनके पति ने उन्हें तीन तलाक दे दिया। महिला का यह भी आरोप है कि चाय नहीं मिलने से नाराज उनके पति ने उनकी पिटाई भी की थी और फिर बच्चे समेत उन्हें घर से भगा दिया था।
पीड़िता के मुताबिक लॉकडाउन लागू होने की वजह से वो अपने घर लखनऊ नहीं जा सकती हैं। इस मामले में महिला ने अपने पति के खिलाफ थाने में शिकायत भी की थी जिसके आधार पर FIR दर्ज कर लिया गया है।
आपको बता दें कि देश में तीन तलाक देना कानूनन जुर्म बन चुका है। तीन तलाक के खिलाफ कानून बनने के बावजूद भी देश के कई हिस्सों से ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं। बहरहाल अब इस मामले में पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाइयों में जुटी हुई है।
कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस | क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?

