Kolkata-Puri Special Train announced: आने वाले फेस्टिव सीजन पर ट्रेनों में होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने एक नई स्पेशल ट्रे का ऐलान किया है। नई स्पेशल ट्रेन को कोलकाता (Kolkata) और पुरी (Puri) के बीच चलाया जाएगा ताकि इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को कुछ राहत मिल सके।

गौर करने वाली बात है कि दुर्गा पूजा (Durga Puja), दीवाली (Diwali) और छठ पूजा (Chhath Puja) को देखते हुए ईस्टर्न रेलवे ने नइ स्पेशल ट्रेन सर्विस की शुरुआत की है। इस नई ट्रेन के आने से 13,000 नई सीट क्रिएट होंगी और यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगा और वे आसानी से अपने डेस्टिनेशन तक पहुंच सकेंगे।

Paytm पर फिर बड़ा संकट! बॉस विजय शेखर शर्मा को SEBI ने थमाया कारण बताओ नोटिस, IPO में ‘गड़बड़ी’ के आरोप

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा शुरू की गई स्पेशल ट्रेन

कोलकाता-पूरी स्पेशल ट्रेन संख्या 03101 की शुरुआत कोलकाता से रात 11 बजकर 50 मिनट पर होगी। ट्रेन 3 अक्तूबर से 28 नवंबर 2024 के बीच हर गुरुवार चलेगी और कुल 9 ट्रिप पूरी करेगी। ट्रेन अगले दिन यानी शुक्रवार की सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर पुरी पहुंचेगी।

पुरी-कोलकाता स्पेशल गाड़ी संख्या 03102 पुरी से दोपहर 3 बजे चलेगी। यह ट्रेन 4 अक्तूबर से 29 नवंबर 2024 के बीच हर शुक्रवार चलेगी और कुल 9 ट्रिप पूरी करेगी। ट्रेन अगले दिन रात 2 बजे कोलकाता पहुंचेगी।

Janmashtami Bank Holiday: निपटा लें जरूरी काम, एक साथ तीन दिन बैंक बंद, 26 अगस्त को इन शहरों में सरकारी छुट्टी, चेक करें RBI लिस्ट

कोलकाता-पुरी स्पेशल ट्रेन स्टॉपेज (Kolkata-Puri special train stoppages)

गौर करने वाली बात है कि यह ट्रेन आन्दुल, खड़गपुर, बालासोर, भदरक, कटक, भुबनेश्वर और खुर्द रोड स्टेशन पर दोनों तरफ यानी आने -जाने के दौरान रुकेगी।

कोलकाता-पुरी स्पेशल ट्रेन कोच कंपोजिशन (Kolkata-Puri special train coach composition)

कोलकाता और पुरी के बीच चलाई जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन में एयर कंडीशनिंग, जनरल सेकंड क्लास और स्लीपर क्लास कोच लगाए गए हैं। यात्री इस कोलकाता-पुरी स्पेशल ट्रेन के लिए ऑनलाइन या प्लेटफॉर्म रिजर्वेशन सेंटर (PRS) पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं।