लॉकडाउन के संकट के बीच केंद्र सरकार ने बीमा धारकों को बड़ी राहत देते हुए हेल्थ और मोटर इंश्योरेंस पॉलिसीज को रिन्यू कराने की आखिरी तारीख 15 मई तक बढ़ा दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पॉलिसीहोल्डर्स की चिंताओं को दूर करते हुए सरकार ने मोटर और हेल्थ इंश्योरेंस के रिन्यू की तारीख को बढ़ाने का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘सरकार ने पॉलिसीहोल्डर्स को 15.05.2020 तक बीमा पॉलिसी को रीन्यू कराने की अनुमति देने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।’ यह समयसीमा उन बीमा पॉलिसीज के लिए बढ़ाई गई है, जिनके रीन्युअल की आखिरी तारीख 25 मार्च या 3 मई तक थी।
सीतारमण ने कहा कि इस ग्रेस पीरियड के दौरान भी पॉलिसीहोल्डर क्लेम के हकदार होंगे। बता दें कि पहले सरकार की ओर से लॉकडाउन की अवधि 25 मार्च से 14 अप्रैल तक तय की गई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर अब 3 मई तक कर दिया गया है। इस लॉकडाउन की अवधि के दौरान गरीब तबके से लेकर मिडिल क्लास तक के लोगों के लिए सरकार ने कई बड़े ऐलान किए हैं। सरकार की ओर से गरीब तबके के लोगों के लिए 3 महीने तक 11 किलो राशन मुहैया कराने का ऐलान किया है। इसके अलावा 20.6 करोड़ महिलाओं के जन धन खातों में तीन महीने तक 500 रुपये डालने, उज्ज्वला स्कीम की लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर तीन महीने तक देने का फैसला लिया है।
इसके अलावा मिडिल क्लास की बात करें तो इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख को 30 जून तक बढ़ा दिया गया है। यही नहीं 30 जून तक किए जाने वाले निवेश को भी 2019-20 की रिटर्न में क्लेम किया जा सकता है। ऐसी ही कई और योजनाएं भी सरकार ने मिडिल क्लास के लिए घोषित की हैं। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर जारी किए गए डेटा के मुताबिक देश में अब तक 12,000 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं और 414 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु में सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं। 2,916 केसों के साथ महाराष्ट्र इस मामले में सबसे आगे हैं। अब तक सूबे में 187 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस | क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?