Diwali Special Train List 2024: भारतीय रेलवे के अलग-अलग ज़ोन लगातार फेस्टिव सीजन के मौके पर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान कर रहे हैं। देशभर में अलग-अलग रूट्स पर खासतौर पर यूपी-बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। अब साउथ वेस्टर्न रेलवे (SWR) ने दिवाली पर यात्रियों की बढ़ने वाली संख्या को देखते हुए बेंगलुरु और कालाबुर्गी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ये रेलगाड़ियां चुनिंदा तारीखों पर चलेंगी ताकि फेस्टिव सीजन पर छुट्टियों में यात्रियों को अतिरिक्त सीटें उपलब्ध कराई जा सकें।
बेंगलुरु-कालाबुर्गी एक्सप्रेस स्पेशल (Bengaluru-Kalaburagi Express Special) ट्रेन, बेंगलुरु में सर एम विश्वसरैया टर्मिनल (SMVT) से 30 अक्टूबर और 2 नवंबर 2024 को सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर चलेगी। और अगले दिन सुबह कालाबुर्गी 7 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेगी। यह ट्रेन कई बड़े स्टेशन जैसे येलहंका, धरमावरम, अनंतपुर, गुंटकल, अडोनी, मंथरालयम रोड, रायचूर, कृष्णा, यादगीर और शाहबाद पर रुकेगी।
वापसी में यह ट्रेन Kalaburagi-SMVT Bengaluru Express Special बनकर 31अक्टूबर और 3 नवंबर 2024 को सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर चलेगी और SMVT बेंगलुरु उसी दिन, रात 8 बजे पहुंचेगी।
07198 दादर-काजीपेट स्पेशल ट्रेन / 07197 काजीपेट-दादर स्पेशल ट्रेन
07198 दादर-काजीपेट स्पेशल ट्रेन – दादर से काजीपेट के बीच सेंट्रल रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली हर रविवार यह ट्रेन दोपहर 03:25 बजे चलकर अगले दिन की रात 09:25 मिनट पर काजीपेट पहुंचेगी।
07197 काजीपेट-दादर स्पेशल ट्रेन – काजीपेट से दादर की बात करें तो ये ट्रेन हर शनिवार सुबह 11:30 बजे काजीपेट स्टेशन से चलकर अगले दिन दोपहर 01:25 मिनट पर दादर पहुंचेगी।
स्टॉपेज – यात्रा के दौरान यह ट्रेन कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमद, नागरसोल, लासौर, औरंगाबाद, जालना, परतूर, सेलू, परभानी, पुरना, हजूर साहिब नांदेड़, मुडखेद, भोकर, हिम्मतनगर, सहसराकुंड, किनवत, आदिलाबाद, पिंपलखुटी, लिंगती, कयेर, वानी, भांदक, चंदरपुर, बल्लारशाह, सिरपुर, कागजनगर, बेल्लापतल्ली, मानचिरयल, पेद्दापल्ली और जमीकुंता पर रुकेगी।
चार्ट तैयार होने के बाद चलती ट्रेन में ऐसे मिलेगा कन्फर्म रेल टिकट, क्या आपको पता है ये तरीका?
07196 दादर-काजीपेट स्पेशल ट्रेन / 07195 काजीपेट-दादर स्पेशल ट्रेन
07196 दादर-काजीपेट स्पेशल ट्रेन – दादर से काजीपेट के बीच चलने वाली ये ट्रेन हर गुरुवार को दोपहर 03:25 बजे चलकर दूसरे दिन दोपहर 12:50 बजे काजीपेट पहुंचेगी।
07195 काजीपेट-दादर स्पेशल ट्रेन – काजीपेट से दादर के बीच चलने वाली ये ट्रेन हर बुधवार को शाम 05:05 बजे काजीपेट से चलकर अगले दिन दोपहर 01:25 बजे दादर पहुंचेगी।
स्टॉपेज – यात्रा के दौरान यह ट्रेन कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमन, नगरसोल, रोतागांव, लासौर, सेलू, परभनी, पूर्णा, हजूर साहिब नांदेड़, मुदखेड़, उमरी, धर्मबाद, बसर, नजीमाबाद, अरमूर, मेटापल्ली, कोराटला और लिगमपेट जगितयाल में रुकेगी।
दिल्ली से यूपी-बिहार के लिए चलेंगी दिवाली स्पेशल ट्रेनें, जानिए टाइम, स्टॉपेज सहित पूरी डिटेल
05586 LTT मुंबई – रक्सौल स्पेशल ट्रेन / 05585 रक्सौल – मुंबई स्पेशल ट्रेन
05586 LTT मुंबई – रक्सौल स्पेशल ट्रेन – मुंबई से बिहार के रक्सौल के बीच चलने वाली यह ट्रेन मुंबई के लोकमान्य तिलक स्टेशन से हर रविवार शाम 04:00 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 07:45 बजे रक्सौल पहुंचेगी।
05585 रक्सौल – मुंबई स्पेशल ट्रेन – हर रविवार को रक्सौल से लोकमान्य तिलक मुंबई के बीच चलने वाली ये ट्रेन हर शुक्रवार को शाम 04:55 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 07:25 मिनट पर मुंबई के लोकमान्य तिलक स्टेशन पर पहुंचेगी।
स्टॉपेज – यात्रा के दौरान यह ट्रेन कल्याण, नासिक मनमद, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज, दीन दयाल उपाध्याय, दानापुर, पाटलीपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और बैरगनिया स्टेशन पर रुकेगी।
09413 अहमदाबाद-बरौनी वीकली स्पेशल ट्रेन / 09414 बरौनी – अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन- बरौनी रेलवे स्टेशन
09413 अहमदाबाद-बरौनी वीकली स्पेशल ट्रेन– अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से इस स्पेशल ट्रेन का संचालन आठ अक्टूबर से 12 दिसंबर के बीच हर मंगलवार को शाम 16.35 बजे किया जाएगा। रेलवे द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार, यह ट्रेन गुरुवार सुबह चार बजे बरौनी पहुंचेगी।
09414 बरौनी – अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन– बरौनी रेलवे स्टेशन से इस स्पेशल ट्रेन का संचालन दस अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच हर गुरुवार को सुबह छह बजे किया जाएगा। यह ट्रेन अगले दिन रात 23.15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
स्टॉपेज – अपने रूट पर इन दोनों स्पेशल ट्रेनों (09413 अहमदाबाद-बरौनी वीकली स्पेशल ट्रेन / 09414 बरौनी – अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन) को आनंद, वडोदरा, सूरत, उधना, नंदुरबार, जलगांव, भुंसावल, खांडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलीपुत्र, सोनपुर और हाजीपुर रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी टू टियर, एसी थ्री टियर, स्लिपर क्लास और जनरल कोच हैं।
09067 उधना – बरौनी स्पेशल ट्रेन / 09068 बरौनी – उधना स्पेशल ट्रेन
09067 उधना – बरौनी स्पेशल ट्रेन– उधना रेलवे स्टेशन से यह स्पेशल ट्रेन दस अक्टूबर से 28 नवंबर 2024 के बीच हर गुरुवार को सुबह साढ़े पांच पांच बजे चलेगी और अगले दिन रात 22.15 बजे बरौनी पहुंचेगी।
09068 बरौनी – उधना स्पेशल ट्रेन– बरौनी रेलवे स्टेशन से इस स्पेशल ट्रेन का संचालन 11 अक्टूबर से 29 नवंबर 2024 के बीच हर शुक्रवार को रात 23.45 बजे किया जाएगा। यह ट्रेन रविवार दोपहर 14.30 बजे उधना पहुंचेगी।
स्टॉपेज– अपने रूट पर ये दोनों ट्रेने (09067 उधना – बरौनी स्पेशल ट्रेन / 09068 बरौनी – उधना स्पेशल ट्रेन) सूरत, भरूत वडोदरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, माक्सी, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, सोनी, भिंड, इटावा, गोविंदपुरी, फतहपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणीस, गाजीपुर सिंटी, बलिया, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। इस दोनों ट्रेनों में एसी टू टियर, एसी थ्री टियर, स्लिपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच हैं।
09013 उधना-वाराणसी-छपरा स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक)
यह ट्रेन आने वाले पांच अक्टूबर से 30 नवंबर 2024 तक उधना रेलवे स्टेशन से हर शनिवार को चलेगी। उधना से इस ट्रेन के चलने का समय सुबह के सात बजे तय किया गया है। यह ट्रेन अगले दिन दोपहर में 13.25 बजे वाराणसी पहुंचेगी और शाम 19.30 बजे छपरा पहुंचेगी।
09014 छपरा-वाराणसी-उधना स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक)
यह ट्रेन छह अक्टूबर से 1 दिसंबर 2024 तक छपरा रेलवे स्टेशन से हर शनिवार रात 22.30 बजे चलेगी। ट्रेन अगले दिन तड़के 3.30 बजे वाराणसी और फिर अगले दिन सुबह 8.15 बजे उधना पहुंचेगी।
स्टॉपेज – ट्रेन संख्या 09013 और 09014 को अपने रूट पर भरूच जंक्शन, वडोदरा जंक्शन, गोधरा जंक्शन, रतलाम जंक्शन, उज्जैन जंक्शन, संत हिरदारामनगर, बीन, सागर, दमोह, कटनी, मुड़वारा, सतना जंक्शन, मानिकपुर जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, वाराणसी, औंडिहार जंक्शन, गाजीपुर सिटी और बलिया स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है। इन दोनों ट्रेनों में एसी टू टियर, एसी थ्री टियर, स्लिपर क्लास और जनरल कोच हैं।
09027 बांद्रा टर्मिनस- मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक)
कानपुर – बाराबंकी के रास्ते मालदा टाउन को जाने वाली यह स्पेशल ट्रेन दो अक्टूबर से 27 नवंबर तक हर बुधवार को बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन से चलेगी। बांद्रा टर्मिनल से यह ट्रेन सुबह के ग्यारह बजे चलेगी और अगले दिन शाम को 16.50 बजे बाराबंकी पहुंचेगी। यहां से चलने के बाद यह ट्रेन अगले दिन 16.30 बजे पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन पहुंचेगी।
09028 मालदा टाउन – बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक)
यह स्पेशल ट्रेन पांच अक्टूबर से 30 नवंबर 2024 तक हर शनिवार को मालदा रेलवे स्टेशन से शाम 17.30 बजे अपने सफर की शुरुआत करेगी। रविवार को यह ट्रेन दोपहर 14.55 बजे बाराबंकी पहुंचेगी और सोमवार शाम 18.15 बजे अपने अंतिम स्टेशन बांद्रा टर्मिनस पर पहुंचेगी।
स्टॉपेज – इन दोनों स्पेशल ट्रेनों 09027 / 09028 को अपने रूट पर बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच जंक्शन, वडोदरा जंक्शन, गोधरा जंक्शन, रतलाम जंक्शन, कोटा जंक्शन, सवाई माधओपुर जंक्शन, गंगापुर सिटी, बयान जंक्शन, आगरा फोर्ट, टूंडला जंक्शन, इटावा जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ ऐशबाग, बाराबंकी जंक्शन, गोडा जंक्शन, बस्ती, गोरखपुर जंक्शन, नरकटियागंज जंक्शन, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरनगर जंक्शन, समस्तीपुर जंक्शन, बरौनी जंक्शन, किऊल जंक्शन, अभयपुर जंक्शन, जमालपुर जंक्शन, सुलतानगंज जंक्शन, कहलगांव जंक्शन, साहिबगंज जंक्शन, बड़हरवा जंक्शन और न्यू फरक्का जंक्शन रेलवे स्टेशनों पर स्टॉप दिया गया है। इन ट्रेनों में एसी थ्री टियर, स्लिपर और जनरल कोच हैं।
Railway News: पश्चिम रेलवे ने इस रूट पर शुरू की स्पेशल ट्रेन, आज से टिकट बुकिंग शुरू, चेक करें स्टॉपेज और टाइमिंग
09031 बांद्रा टर्मिनस – गोरखपुर स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक)
यह स्पेशल ट्रेन तीन अक्टूबर 2024 से 28 नवंबर 2024 के बीच बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन से हर गुरुवार को दोपहर 12.15 बजे चलेगी और दहानू रोड, लखनऊ के रास्ते अगले दिन रात नौ बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
09032 गोरखपुर – दहानू रोड स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक)
गोरखपुर रेलवे स्टेशन से यह स्पेशल ट्रेन पांच अक्टूबर से 30 नवंबर 2024 के बीच हर शनिवार को सुबह चार बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 12.25 बजे दहानू रोड पहुंचेगी।
स्टॉपेज- अपने रूट पर ये दोनों स्पेशल ट्रेनें 09031 / 09032 – वापी, वलसाड, उधना, भरूच जंक्शन, वोडदरा, गोधरा, रतलाम जंक्शन, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा जंक्शन, मनकापुर जंक्शन, बस्ती जंक्शन और खलीलाबाद रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। 09031 बांद्रा टर्मिनस – गोरखपुर स्पेशल ट्रेन को बोरीवली और पालघर रेलवे स्टेशनों पर भी स्टॉपेज दिया गया है। इन दोनों ट्रेनों में एसी थ्री टियर, स्लिपर और जनरल कोच हैं।
09421 साबरमती – सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक)
यह स्पेशल ट्रेन साबरमती रेलवे स्टेशन से पांच अक्टूबर 2024 से 30 नवंबर 2024 के बीच हर शनिवार को चलेगी। साबरमती से यह ट्रेन शाम 19.45 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 18.30 बजे लखनऊ और फिर दूसरे सुबह 8.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी।
09422 सीतामढ़ी- साबरमती बीजी स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक)
इस स्पेशल ट्रेन का संचालन सात अक्टूबर से 2 दिसंबर 2024 के बीच हर सोमवार को सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से शाम चार बजे किया जाएगा। यह ट्रेन अगले दिन सुबह छह बजे लखनऊ और फिर करीब चौबीस घंटे बाद साबरमती रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
स्टॉपेज- इन दोनों ट्रेनों 09421 / 09422 को अपने रूट पर महेसाना जंक्शन, पालनपुर जंक्शन, आबूरोड, फालना, मारवाड जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई जंक्शन, भरतपुर जंक्शन, अहमदाबाद जंक्शन, आगरा फोर्ट, टुंडला जंक्शन, इटावा जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव जंक्शन, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, सिसवा बाजार, नरकटियागंज जंक्शन और रक्सौल जंक्शन रेलवे स्टेशनों पर स्टॉपेज दिए गए हैं।
गाड़ी संख्या- 07363/07364
रूट: एसएसएस हुबली से योग नगरी ऋषिकेश (SSS Hubballi to Yog Nagari Rishikesh)
फ्रीक्वेंसी: वीकली स्पेशल एक्सप्रेस (4 ट्रिप)
डिपार्चर: गाड़ी संख्या 07363 एसएसएस हुबली स्टेशन से 14 अक्टूबर से 4 नवंबर 2024 के बीच हर सोमवार रात 8 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी। और यह ट्रेन बुधवार को रात 11.30 बजे योग नगरी ऋषिकेश पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन संख्या 07364 योग नगरी ऋषिकेश से 17 अक्टूबर से 7 नवंबर 2024 के दौरान हर गुरुवार सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी और शनिवार को सुबह 6.30 बजे एसएसएस हुबली पहुंचेगी।
स्टॉपेज: बात करें स्टॉपेज की तो यह ट्रेन रास्ते में धारवाड़, लोंडी, बेलगाम, पुणे, ग्वालियर, मथुरा, हज़रत निज़ामुद्दीन और हरिद्वार पर रुकेगी।
इस स्पेशल ट्रेन में कुल 16 कोच लगाए गए हैं जिनमें एक एसी-2 टियर, चार एसी-3 टियर, नौ स्लीपर क्लास कोच, एक SLRD, एक गार्ड ब्रेक वैन और एक जेनरेटर कार हैं।
ट्रेन संख्या: 06587/06588
रूट: सर एम. विश्वेसरैया टर्मिनल बेंगलुरू से भगत की कोठी
फ्रीक्वेंसी: एक्सप्रेस स्पेशल (2 ट्रिप)
डिपार्चर: गाड़ी संख्या 06587 SMVT बेंगलुरू से 25 से 30 अक्टूबर 2024 के दौरान शाम 5 बजकर 45 मिनट पर चलेगी और तीसरे दिन 12 बजकर 45 मिनट भगत की कोठी पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 06588 भगत की कोठी से 28 अक्टूबर से 2 नवंबर 2024 के बीच सुबह 5 बजे चलेगी और अगले दिन रात 11 बजकर 30 मिनट पर SMVT Bengaluru पहुंचेगी।
स्टॉपेज: यह ट्रेन रास्ते में कई बड़े स्टेशन जैसे बानसवाड़ी,तुमकूर, दावणगेरे, पुणे, सूरत, वडोदरा और आबू रोड पर रुकेगी।
इस ट्रेन में रेलवे ने कुल 21 कोच लगाए हैं जिनमें चार एसी-2 टियर, 15 एसी-3 टिय, दो ब्रेकवैन और जेनरेटर कार लगाए गए हैं।