उत्तर प्रदेश के चुनावी समर में सभी राजनीतिक दल के नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी मिशन की शुरुआत करते हुए समाजवादी पार्टी पर हमला बोला। सपा प्रमुख व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी उनके हमले का पलटवार किया।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, जनता ने दोबारा दो तिहाई बहुमत दिया तो मोदी जी ने राम जन्मभूमि का शिलान्यास कर दिया। देखते-देखते आसमान को छूने वाला भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है। उन्होंने कहा, अखिलेश एंड कंपनी 2014 से ही हमसे कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अखिलेश ने कहा, उनसे (भाजपा) अच्छा मंदिर बनाऊंगा। जब उनसे पूछा गया कि मंदिर तो बन रहा है फिर आप कहां बनाएंगे तो उन्होंने कहा, वह हमारी मर्जी है, जहां चाहेंगे वहां बनाएंगे। तुम हमें नहीं बताओगे कि हमारे कौन से भगवान हैं। यहां पर जितने भी समाजवादी लोग बैठे हैं उनके सबके घरों में मंदिर है।
अखिलेश यादव ने सीएम आवास का जिक्र करते हुए कहा, कभी वहां जाकर कोई देखे कि हमने कैसा मंदिर बनाया है। वहां पर हमने बिना नक्शा पास करें मंदिर बनवाया है। क्या योगी आदित्यनाथ उस पर बुलडोजर चलवा देंगे? सपा प्रमुख ने कहा, कोरोना काल में जिन लोगों के घर में मौतें हुई उन्होंने दाह संस्कार के लिए लाइन लगाकर अपने परिवार को अंतिम विदाई दी। इस बार जनता बीजेपी को क्वारंटाइन कर देगी। अमित शाह के मंच पर अजय मिश्र टेनी के दिखने पर अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि जब लखीमपुर खीरी वाले मंत्री गृह मंत्री के साथ हैं तो जनता को न्याय क्या मिलेगा?
किसानों के मुद्दे पर बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि खेती पर संकट मंडरा रहा है। किसान त्रस्त है और खाद के लिए घंटो लाइन में लगकर अपनी जान गंवा रहे हैं।