दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi MCD Election) के लिए जारी मतगणना के बीच परिणाम आने लगे हैं। रुझानों के मुताबिक आम आदमी पार्टी (AAP) बीजेपी (BJP) को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है। वहीं, कांग्रेस (Congress) बहुत पीछे दिखाई दे रहे है। ऐसे में सोशल मीडिया (Social Media) पर कांग्रेस के नेतृत्व पर कई तरह के प्रश्नचिन्ह खड़े किये जा रहे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत (Surendra Rajput) ने एक ट्वीट कर AAP और बीजेपी पर ताना मारा तो सोशल मीडिया यूज़र्स ने कई तरह के कमेंट्स किये।
कांग्रेस नेता ने किया ऐसा ट्वीट
कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा,”दो झूठों की लड़ाई में सच्ची पार्टी हार गई है।” कांग्रेस नेता के ट्वीट पर कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ताना मारने लगे तो वहीं कुछ लोगों ने अपने ट्विटर अकाउंट से कांग्रेस के रिजल्ट को लेकर चुटकी ली है।
लोगों के रिएक्शन
पत्रकार शुभकंर मिश्रा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि दिल्ली MCD चुनावों में कांग्रेस की स्थिति आप ऐसे समझ सकते हैं कि प्रदेश अध्यक्ष का मतदान सूची में नाम नहीं था और वो बेख़बर थे। आज नतीजों के दिन दिल्ली कांग्रेस का दफतर ही नहीं खुला। ना कार्यकर्ता पहुंचे ना नेता और ना प्रवक्ता।
पत्रकार अभिषेक उपाध्याय लिखते हैं – दिल्ली के एमसीडी चुनाव में कांग्रेस दहाई का आंकड़ा भी छूती नजर नहीं आ रही है। सवाल है कि क्या कांग्रेस का आलाकमान भी इसकी जिम्मेदारी लेगा या अबकी भी सिर्फ प्यादे ही शहीद किए जाएंगे? इसके साथ लिखा कि MCD में मुस्लिम बहुल इलाकों में कांग्रेस जीत रही है। आम आदमी पार्टी मुसलमानों के मुद्दों से बहुत सावधानी पूर्वक दूर रही है। मुस्लिम वोटर इसका अच्छे से अहसास कर रहा है। न जीत की चिंता, न हार का गम। राहुल गांधी की अगुवाई में दार्शनिक हो चुकी है कांग्रेस।
पत्रकार उमाशंकर सिंह ने लिखा कि दिल्ली MCD चुनाव में कांग्रेस को कांस्य पदक क्योकिं मैदान में तीन ही खिलाड़ी थे। पत्रकार नरेंद्रनाथ मिश्रा ने कमेंट किया – टीवी पर अब तक काउंटिंग के अनुसार दिल्ली MCD में कांग्रेस अपने 4-5 सीट से किंग मेकर बनेगी।
@advsumitsingh नाम के एक ट्विटर यूज़र ने कांग्रेस नेता के ट्वीट पर सवाल किया,”आप लोग कब जनता की नब्ज को समझोगे? शायद कभी नहीं। एक अन्य यूज़र ने कांग्रेस नेता पूछा कि ये बताओ कि भारत जुड़ रहा है या बिखर रहा है? @Himanshu_Right1 नाम के एक यूज़र द्वारा कांग्रेस पर तंज कसते हुए कमेंट किया गया – सुरेंद्र जी, जब प्रदेश अध्यक्ष अपने वोट जो संवैधानिक अधिकार है। सुरक्षित नहीं रख पाए, तो वो पूरे प्रदेश को कैसे जागरूक कर सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, AAP ने 106 सीटों पर जीत हासिल की है और 26 पर आगे चल रही है। वहीं बीजेपी ने 84 सीटों पर जीत हासिल की है और 20 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस ने 5 सीट जीती और 5 पर आगे चल रही है। वहीं, निर्दलीय उम्मीदवारों ने 1 सीट पर जीत दर्ज की और 3 पर आगे चल रहे हैं।