गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Gujarat – Himachal Pradesh Election) और दिल्ली एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Election) के बाद अब नतीजों का इंतजार है। आठ दिसंबर को चुनाव के नतीजे सामने आने वाले हैं। इससे पहले सामने आये एग्जिट पोल में MCD चुनाव में आप अच्छा प्रदर्शन करती दिखाई दे रही है। इसी पर आप के तमाम नेताओं ने भाजपा पर तंज कसना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं, आप नेताओं ने फायदे गिनाने शुरू कर दिए।
आप विधायक ने किया ट्वीट
आप विधायक नरेश बालियान (AAP MLA Naresh Balyan) ने ट्वीट कर लिखा कि आज तक के एक्जिट पोल के अनुसार, अब दिल्ली वालो को लेंटर के पैसे नहीं देने होंगे। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 15 साल से कांग्रेस (Congress) के एकछत्र राज को दिल्ली से आम आदमी पार्टी (AAP) ने खत्म किया था। अब MCD में भाजपा (BJP) के 15 साल के कुकर्म को आम आदमी पार्टी खत्म करने जा रही है। 100 साल से अधिक दोनों पार्टियों का पुराना इतिहास है। जब नीव हिलाएंगे तो ये ऐसे ही हम पर अत्याचार करेंगे, लेकिन हम रुकेंगे नहीं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर लोग नरेश बालियान के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @RajSinghBhati14 यूजर ने लिखा कि साहब लेंटर के पैसे तो आम आदमी के पार्षद ही खुद ही लेने आ जाते हैं जब लेंटर जब ढलता है, नाम उजागर कर दूं प्रूफ के साथ? आम नागरिकों को अब किसी भी पार्टी पर विश्वास नहीं रहा! @iSinghNick यूजर ने लिखा कि विधायक जी, एग्जिट पोल जब गुजरात हिमाचल का हो तो फरेब और दिल्ली का हो तो सटीक? गजब का संयोग है ये तो।
एक यूजर ने लिखा कि आप के पार्षद भी कम नहीं है लेकिन आप लोगों ने प्रचार में पैसे इतने दे दिए हैं कि कहीं समाचार में आप का भ्रष्टाचार दिखता ही नहीं है। @RAHULAG92453783 यूजर ने लिखा कि एग्जिट पोल के अनुसार, दिल्ली में आप की एमसीडी बन रही है, अब यह बताने का कष्ट करेंगे कि आप दिल्ली के कूड़े को कितने महीनों में खत्म कर देंगे, जिसका आपने वादा किया था। @ramanverma572 यूजर ने लिखा कि इलाकों में आप का विधायक और पार्षद दोनों है, इसके बावजूद काम नहीं होने देते। आपस में ही उलझे रहते हैं।
बता दें कि पिछले 15 सालों से दिल्ली एमसीडी (Delhi MCD) में भाजपा का कब्जा है, आप का दावा है कि इस बार एमसीडी में भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा और AAP को सबसे अधिक वोट मिलेंगे। चुनाव के बाद सामने आये एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में आप सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी और दूसरे नंबर पर बीजेपी और तीसरे नंबर पर कांग्रेस रहेगी। वहीं गुजरात में भाजपा की सरकार फिर वापस आती दिखाई दे रही है।