उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को लेकर एक टिप्पणी की गई है। दरअसल, उनसे ओपी राजभर और शिवपाल यादव के भाजपा में शामिल होने को लेकर सवाल किया गया था। जिस पर वह वैकेंसी की बात करने लगे।

शिवपाल और ओपी राजभर पर कही यह बात

केशव प्रसाद मौर्य से शिवपाल सिंह यादव और ओपी राजभर को लेकर पूछा गया कि क्या वह बीजेपी गठबंधन में शामिल होंगे? इसके जवाब में डिप्टी सीएम द्वारा कहा गया कि अभी किसी ने पार्टी में शामिल होने की इच्छा नहीं जताई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई शीर्ष नेतृत्व के सामने हमारे साथ आने को लेकर इच्छा जाहिर करता है तो उस पर शीर्ष नेतृत्व फैसला लेगा। उन्होंने कहा कि इसमें वैकेंसी और नो वैकेंसी जैसी कोई बात नहीं है।

कांग्रेस पर बोला हमला

केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस द्वारा रविवार यानी 4 सितंबर को महंगाई के खिलाफ की गई रैली को लेकर कहा कि भ्रष्टाचार ने देश को खोखला किया है। इस काम को कांग्रेस ने बढ़ाया है लेकिन आप कांग्रेस खत्म हो रही पार्टी बन चुकी है। उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आश्चर्य की बात है कि जिस कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष खुद भ्रष्टाचार में घिरे हो और वह इस पर अपना पक्ष नहीं रख रहे। वो आज इस मामले पर हल्ला बोल की बात कर रहे हैं और इससे देश की जनता को कोई फर्क नहीं पड़ता।

Also Read
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा – मुसलमानों को भी लाएंगे बीजेपी के साथ, लोग बोले – ऐसा होता तो अपनी सीट न हार जाते

ओवैसी पर किया कटाक्ष

उत्तर प्रदेश में गैर – मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सर्विस लिए किया जा रहा है ताकि किसी गलत हरकत का पता चल सके। नीति बनाकर मदरसों का आधुनिकरण किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मदरसे में पढ़ने वाले बच्चे केवल मौलवी ना बनें, सरकार का उद्देश्य है कि यह बच्चे अच्छे डॉक्टर इंजीनियर बन सकें।

डिप्टी सीएम ने कहा कि ओवैसी इस मामले में मुसलमानों को गुमराह कर रहे हैं और वह मुसलमानों की बेहतरीन नहीं देख सकते। उन्होंने कहा कि सरकार सब के विकास पर ध्यान देते हुए मदरसों का भी आधुनिकरण कर रही है।जानकारी के लिए बता दें कि 4 सितंबर को कांग्रेस ने दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली निकाली। इस रैली में शामिल होने के लिए देश भर से कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे थे। महंगाई के खिलाफ ‘हल्ला बोल रैली’ में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।