प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से अपने संबोधन में भाई भतीजावाद और परिवारवाद पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने परिवारवाद को लेकर कहा कि ये देश के लिए बेहद घातक है। मैं जब भी भाई और भतीजावाद की बात करता हूं तो लोगों को लगता है मैं सिर्फ राजनीति की बात कर रहा हूं लेकिन ऐसा नहीं है। पीएम मोदी के बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स कई बीजेपी नेताओं का नाम लेते हुए तंज कसने लगे।

पीएम नरेंद्र मोदी का बयान

प्रधानमंत्री ने कहा कि अमृत काल के लिए चर्चा करते हैं तो हम जानते हैं कि चुनौतियां अनेक हैं लेकिन दो विषयों पर चर्चा करना जरूरी है। एक भ्रष्टाचार और दूसरा परिवारवाद है। लोग गरीबी से जूझ रहे हैं, एक तरफ वो लोग हैं जिनके पास रहने के लिए जगह नहीं है और दूसरे वो लोग हैं, जिनको अपना चोरी किया हुआ माल रखने के लिए जगह नहीं है।

परिवारवाद को लेकर साधा निशाना

लाल किले के प्राचीर से पीएम ने भतीजावाद और परिवारवाद का जिक्र करते हुए कहा कि यह केवल राजनीति तक ही सीमित नहीं है, यह तमाम संस्थाओं में घुसा हुआ है। परिवारवाद हमारी अनेक संस्थाओं को अपने में लपेटे हुए हैं और इसके कारण मेरे देश के टैलेंट को नुकसान होता है, सामर्थ्य नुकसान होता है। भ्रष्टाचार का एक कारण यह भी बन जाता है।

लोगों ने यूं किया पलटवार

कमल नाम के टि्वटर यूजर ने अमित शाह के बेटे जय शाह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह की तस्वीर शेयर कर पूछा कि इन लोगों के बारे में क्या कहना चाहते हैं? प्रीतपाल सिंह नाम के एक यूजर ने पूछा – अमित शाह के बेटे जय शाह पर भी कुछ बोलना चाहते हैं? अरविंद मिश्रा नाम के ट्विटर यूजर तंज कसते हुए लिखते हैं, ‘मोदी जी तो अमित शाह और राजनाथ सिंह पर सीधा हमला बोल रहे हैं।’

रणविजय सिंह नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘मोदी जी परिवार के खिलाफ लड़ाई लड़ना चाहते हैं। मोदी जी को तत्काल अनुराग ठाकुर, धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल और ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में कमेटी बनानी चाहिए। देश पर ज्यादा बोझ न पड़े इसलिए कमेटी का
खर्च BCCI से लेना चाहिए, उधर पैसा बहुत है। सूरज शुक्ला नाम के एक यूजर ने लिखा – मोदी जी जरा बताइए कि राजनाथ सिंह के बेटे को टिकट क्यों दिया गया था और अमित शाह के बेटे को किस योग्यता के आधार पर BCCI का सचिव बना दिया गया है?