एक टीवी चैनल पर चल रही डिबेट के दौरान एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान और बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा एक-दूसरे से उलझ गए। जब एंकर ने वारिस पठान से पूछा – आप रैलियों में सिर्फ एक धर्म की बात करते हैं क्या आप को हिंदुओं का वोट नहीं चाहिए? इस सवाल का जवाब देते हुए वारिस पठान बीजेपी पर हमला बोलने लगे।

वारिस पठान ने कहा – हमने गुजरात चुनाव के दौरान 32 टिकट में 7 टिकट हिंदू भाई बहनों को दिया था। जिसमें पांच जीत कर भी आए थे। पठान ने महंगाई का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यहां पर बीजेपी प्रवक्ता मौजूद हैं जो अपने ऑफिस साइकिल के बजाय कार से जाती होंगी। जब पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं तो उस पर आप क्यों कुछ नहीं बोल रही हैं।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पठान ने कहा – आपकी पार्टी की नेता स्मृति ईरानी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चूड़ियां भेजी थी, अब मोदी को चूड़ियां कब भेजेगीं? इसके जवाब में नूपुर शर्मा कहती हैं कि आपको इसीलिए कहा जाता है कि थोड़ी पढ़ाई लिखाई किया करिए। केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटा दी है, लेकिन आपके भाई बंधु वाली सरकारों ने वैट नहीं कम किया है। जरा उनसे भी सवाल पूछिए।

राहुल गांधी का नाम लेकर पत्रकार ने पूछा सवाल तो स्‍मृत‍ि ईरानी ने ऐसे उड़ाया मजाक, फ‍िर कहा – पढ़ते वो नहीं और सवाल आप मुझसे पूछ रहे

शर्मा ने कहा – आप चूड़ियां भेजने की बात कर रहे थे क्योंकि आपको शर्म तो आती नहीं है। बीजेपी प्रवक्ता ने ओवैसी द्वारा CAA और NRC को असंवैधानिक बताए जाने को लेकर कहा कि गड्ढे बराबर जिनके पास कानून की जानकारी है। वह लोग इस तरह की बात करते हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि इन्होंने कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई थी, जिसने 2010 में कहा था कि केवल पाकिस्तान के पुरुष मुसलमानों को लॉन्ग टर्म के लिए वीजा दिया जाएगा।

लस्सी की दुकान पर स्मृति ईरानी ने पूछा – यहां कभी आया है गांधी परिवार, केंद्रीय मंत्री के वीडियो पर कांग्रेस नेता ने ली चुटकी

इस पर वारिस पठान ने कहा कि हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं था। इस जवाब पर एंकर सुशांत सिन्हा ने पूछा कि अब आपका कोई लेना देना नहीं है लेकिन आप ने इसका विरोध भी तो नहीं किया था? इस दौरान नूपुर शर्मा और वारिस पठान एक दूसरे पर व्यक्तिगत टिप्पणी करने लगे। गौरतलब है कि ओवैसी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था, ‘ सीएए संविधान के खिलाफ है, अगर भाजपा सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती है, तो हम सड़कों पर उतरेंगे और यहां एक और शाहीन बाग बन जाएगा।’