UP Police Sub Inspector Viral Video: इंटरनेट पर इनदिनों एक बेहद भावुक करने वाला वीडियो वायरल हो है। वीडियो एक मां-बेटी की है, जिसमें बेटी अपनी मां के ड्यूटी जाने के वक्त उससे लिपट कर रो रही है। वो नहीं चाहती कि मां उसे छोड़कर काम पर जाए। हालांकि, कर्तव्य को सभी तो निभाना पड़ता है, ऐसे में मां बच्ची को उसके ग्रैंड पेरेंट्स के पास छोड़कर काम की ओर चल पड़ती है।
लिपटकर रोने लगी छोटी बेटी
वीडियो जिसे मूल रूप से इंस्टाग्राम पर अपर्णा बंसल ने शेयर किया है, अब खूब वायरल हो रहा है। अपर्णा यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर पद पर तैनात हैं और काम के सिलसिले में उनका घर से बाहर रहना होता है। बीते दिनों वो छुट्टियों में घर आई थीं। हालांकि, लंबी छुट्टी बिताने के बाद एक बार फिर जब वो ड्यूटी पर लौटने को निकलीं तो उनकी बेटी जो अभी छोटी है, उनसे लिपट-कर रोने लगी।
वीडियो में दिखाया गया है कि वर्दी पहने अपर्णा घर से बाहर निकलती हैं और कार की ओर बढ़ती हैं। उनकी गोद में उनकी बेटी है जो साथ जाने के लिए रो रही है। वो मां का साथ छोड़ने को राजी नहीं है। अपर्णा उसे लेकर कार में बैठती हैं और कुछ पल पुचकारने-समझाने के बाद उसे उसके ग्रैंड पेरेंट्स के पास छोड़कर ड्यूटी पर निकल जाती हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के बाद से यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को करीब दो लाख यूजर्स ने लाइक किया है। कमेंट सेक्शन में यूजर्स बच्ची और सब-इंस्पेक्टर अपर्णा के लिए प्यार लुटाते दिखे। कई वर्किंग मांओं ने अपर्णा की स्थिति से खुद को कनेक्ट किया। उन्होंने माना कि घर में बच्चों को छोड़कर नौकरी करने जाना कितना तकलीफ देने वाला होता है।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “ले आना था साथ अपर्णा..हम सब मिलकर ध्यान रख लेंगे..।” दूसरे यूजर ने कहा, “बहुत ही प्यारी एवं दुलारी-लाडली बेटी।” तीसरे यूजर ने कहा, “सच में मैं इस वीडियो को देखकर अभी भी रो रही हूं। जय हिंद मैम।”
वहीं, एक अन्य टिप्पणी में लिखा था, “सबसे मुश्किल काम एक मां के लिए है अपने बच्चों से दूर रहना। मैं अपनी बेटियों के बिना पल भर भी नहीं रह सकती। बहुत हिम्मत चाहिए इसके लिए, सलाम है आपको बहन। मुझमें हिम्मत ही नहीं है। मैं अपने बच्चों को नहीं छोड़ सकती। राधे राधे।”
