यूपी इलेक्शन की तैयारी में लगे एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि मुजफ्फरनगर दंगे के समय क्या यूपी सीएम हुक्का पी रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि योगी आदित्यनाथ केवल लंबी-लंबी छोड़ते हैं और उनसे जब सवाल किया जाता है तो ‘अब्बा जान’ करने लगते हैं।
न्यूज़ 24 चैनल के एक इंटरव्यू के दौरान असदुद्दीन ओवैसी से सवाल पूछा गया कि अब किसान मुद्दा नहीं है हिंदू – मुसलमान मुद्दा हो गया है? इस सवाल के जवाब में असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत कितने मुसलमानों को मकान दिया गया है यह मुझे मोदी सरकार बताएं। यूपी सरकार पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि 160 करोड़ रुपए जो मिलते हैं उसमें 60 करोड़ भी खर्च नहीं किए जाते हैं।
ओवैसी ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ केवल लंबी-लंबी छोड़ते हैं। वो कहते हैं कि कोई सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ है। जबकि एनसीआरबी के डाटा के हिसाब से यूपी में 5 हजार से ज्यादा संप्रदायिक दंगे हुए हैं। महिलाओं को लेकर जो वह आंकड़ा पेश करते हैं वह झूठा है। जब उनसे सवाल पूछो तो ‘अब्बा जान’ करने लगते हैं।
ओवैसी ने अपने आप को सबसे बड़ा हिंदू बताते हुए कहा कि यूपी में आने वाले समय में मैं स्कूल बना कर दूंगा। इस इंटरव्यू के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम योगी आदित्यनाथ से पूछते हैं कि क्या जब मुजफ्फरनगर दंगा हो रहा था तो वह बैठकर हुक्का पी रहे थे और गुड़ खा रहे थे? इसका जवाब कौन देगा।
जब उनसे ‘अब्बा जान’ और ‘चाचा जान’ को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि जब योगी की तरफ से ‘अब्बा जान’ कहा गया तो समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा में कहा कि आपको हक नहीं है कि आप हमारे बड़ों के लिए ऐसे शब्द का इस्तेमाल करें। उनकी यह राजनीति है। उन्होंने कहा कि यह इनका सेकुलरिज्म है। जो कहता है कि आप इस तरह के शब्द इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।