सपा प्रमुख व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा बीजेपी पर हमला करते हुए कहा गया था कि भारतीय जनता पार्टी को अपना चुनाव चिन्ह बुलडोजर कर लेना चाहिए। उनके इस बयान पर पूर्व आईपीएस व राज्यसभा सांसद बृजलाल ने सपा प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा कि आपका चुनाव चिन्ह LMG होना चाहिये, यही एलएमजी मुख़्तार BJP MLA की हत्या के लिए लाया था।

पूर्व आईपीएस बृजलाल ने अपने अधिकारिक टि्वटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल की जगह एलएमजी होना चाहिए जो बिल्कुल उपयुक्त है अखिलेश यादव जी। यही एलएमजी मुख़्तार अंसारी ने कृष्णानंद राय की हत्या के लिए मंगायी थी, जो जनवरी 2004 में एसटीएफ ने पकड़ी थी। आपके पिता श्री ने पोटा से मुख़्तार को बचा लिया था।

इसके साथ ही उन्होंने एक दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा कि मुख़्तार के गनर मुन्नर यादव और फ़ौज से चुराकर LMG लाने वाले उसके भांजे बाबूलाल यादव को 10-10 साल की सजा हो गयी। मुख़्तार पर कार्यवाही नही हुई और कृष्णानन्द राय की दिसम्बर 2005 में आप की सरकार में हत्या कर दी गई। पूर्व आईपीएस के इस ट्विटर पर तमाम यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।

@itsAbhishek17 टि्वटर अकाउंट से कमेंट आया कि इसी LMG के पकड़े जाने की बौखलाहट में अखिलेश यादव के पिता जी ने डीएसपी शैलेंद्र सिंह को फर्जी केसों में फंसा कर उनके जीवन के अमूल्य सत्रह वर्ष बर्बाद कर दिए। उनका बस चलता तो इसी LMG से शैलेंद्र सिंह की हत्या भी करवा देते। वैसे भी हत्या और लूट में समाजवादी पार्टी का कोई सानी नहीं। एक टि्वटर यूजर ने पूर्व आईपीएस पर सवाल उठाते हुए लिखा कि अगर ऐसा था, तो आपने क्या उस वक़्त आवाज उठानी चाहिए थी? उस वक़्त तो आप पुलिस विभाग के आला अधिकारी थे या पद के लालच में आपने कोई आवाज नहीं उठाई।

@DrHaulat टि्वटर अकाउंट से लिखा गया कि अगर LMG समाजवादी पार्टी का चुनावचिन्ह होना चाहिये तो फिर तो एक राष्ट्रीय पार्टी का चुनावचिन्ह Pistol होना चाहिये। जिससे महात्मा गांधी की हत्या नाथूराम गोडसे द्वारा की गई थी। एक जिम्मेदार और शीर्ष पद पर रहा व्यक्ति जब इस प्रकार की बात करता है तो वैचारिक बौनापन झलकता है। जानकारी के लिए बता दें कि अखिलेश यादव के इस बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी पलटवार करते हुए कहा था कि उन्हें अपनी पार्टी का चुनाव चिन्ह एके-47 कर लेना चाहिए।