स्कोडा इंडिया ने अपनी नई मिड-साइज सेडान Slavia अनवील्ड कर दी है। कंपनी ने इस सेडान कार को 5 कलर ऑप्शन के साथ अलवील्ड किया है। अगर आप भी इस सेडान कर के मालिक बनना चाहते हैं। तो आप इसे केवल 11 हजार रुपये के टोकन अमाउंट पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से बुक कर सकते हैं। आपको बता दें स्कोडा इंडिया ने नई Slavia सेडान कार में कई ऐसे फीचर्स दिए हैं। जो इस सेगमेंट की कारों में Slavia को अलग बनाते हैं। आइए जानते है स्कोडा Slavia में आपको क्या कुछ खास मिलने वाला है।
तीन वेरिएंट में मिलेगी स्कोडा Slavia – स्कोडा इंडिया ने Slavia को तीन वेरिएंट Skoda Slavia Active, Skoda Slavia Ambition और Skoda Slavia Style में पेश किया है। आपको बता दें इस कार को कंपनी ने MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। वहीं इस सेडान कार में 16 इंच अलॉय व्हील, वर्टिकल क्रोम फ्रंट ग्रिल, एल आकार की हेडलाइट्स और चौड़े एयर इनलेट के साथ बंपर दिया है।
स्कोडा Slavia के फीचर्स – इस सेडान कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटो हेडलैंप, प्रीमियम कंपनी के 6 स्पीकर, 6 एयरबैग्स, क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।
स्कोडा Slavia का इंजन – स्कोडा इंडिया ने Slavia सेडान कार को दो इंजन ऑप्शन में अनवील्ड किया है। जिसमें पहला आपको 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन मिलेगा। जो 115 bhp की पावर जनरेट करता है। वहीं दूसरे ऑप्शन में आपको 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर TSI इंजन मिलेगा। जो 150bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। स्कोडा स्लाविया के दोनों इंजन ऑप्शन के साथ आपको 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कंवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Yamaha का TMax स्कूटर हुआ लॉन्च, जानिए इंजन, फीचर्स और सभी स्पेसिफिकेशन्स
स्कोडा Slavia की इन कारों से होगी टक्कर – स्कोडा इंडिया ने Slavia को इंडियन कस्टमर की जरूरत को ध्यान में रखकर डेवलप किया है। वहीं बाजार में इस सेडान कार का मुकाबला मारुति Ciaz, हुंडई वर्ना और हुंडई सिटी जैसी कारों से होगा। वहीं कंपनी ने अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है।