West Bengal: भाजपा नेता और एक्टर परेश रावल (veteran actor and BJP leader Paresh Rawal) की मुश्किलें बड़ सकती हैं। कलकत्ता के एक थाने में माकपा नेता सलीम ने परेश रावल के खिलाफ शुक्रवार (2 दिसंबर, 2022) को शिकायत दर्ज कराई है। बंगालियों के लिए की गई टिप्पणी को लेकर वो गुस्से में हैं। पुलिस का कहना है कि विवेचना के बाद केस दर्ज होगा। माकपा पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ( Md Salim) ने आरोप लगाया कि रावल की टिप्पणी भड़काऊ थी और यह दंगे भड़का सकती है और बंगाली और अन्य समुदायों के बीच सद्भाव को बिगाड़ सकती थी।
पुलिस में शिकायत करते हुए सलीम ने कहा कि भाजपा नेता परेश रावल (BJP leader Paresh Rawal) की बंगाली विरोधी टिप्पणियों से देश के अन्य प्रांतों के लोगों में बंगाली विरोधी भावना पैदा हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे देश में हिंसा भी फैल सकती है। इसके अलावा प्रवासी बंगालियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
सलीम ने ऐसी टिप्पणियों के लिए परेश रावल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई व सजा की मांग की। माकपा नेता ने यह भी कहा कि जिस तरह से परेश रावल ने अपने भाषण में बंगालियों के विषय को उठाया, उससे लगता है कि देश में सभी बंगाली बांग्लादेशी या रोहिंग्या हैं। ऐसी संभावना है कि विदेशों में रहने वाले बंगाली भी विभिन्न तरीकों से प्रभावित होंगे। बड़ी संख्या में बंगाली बंगाल के बाहर अन्य राज्यों में रहते हैं। इस तरह की टिप्प्णी उन्हें खतरे में डालने के लिए काफी हैं।
गुजरात के वलसाड में परेश रावल ने दिया था बयान
गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के लिए प्रचार करते हुए उन्होंने मंगलवार को बांग्लादेशी व रोहिंग्या एवं मछली और बंगालियों को लेकर टिप्पणी की थी। भाजपा नेता परेश रावल ने गुजरात के वलसाड में पार्टी के लिए प्रचार करते हुए कहा था कि गैस सिलेंडर महंगे हैं, लेकिन उनकी कीमत कम हो जाएगी। लोगों को रोजगार भी मिलेगा, गुजरात के लोग महंगाई को बर्दाश्त कर लेंगे, लेकिन बगल के घर में रोहिंग्या शरणार्थी या बांग्लादेशी आ जाएं तो गैस सिलेंडर का क्या करेंगे? बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे?
जिसकी काफी आलोचना हो रही है। हालांकि बाद में रावल ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि निश्चित रूप से मछली मुद्दा नहीं है क्योंकि गुजराती मछली पकाते और खाते हैं। मैं स्पष्ट कर दूं कि मेरा मतलब अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या से था, लेकिन फिर भी अगर मैंने आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो मैं माफी मांगता हूं।