Gujarat Assembly Election 2022: अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) ने गुजरात चुनाव Gujarat Election) के दौरान बंगालियों पर दिए एक बयान को लेकर माफी मांगी है। गुजरात (Gujarat) के वलसाड में अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) ने भाजपा (BJP) के चुनावी प्रचार दौरान एक भाषण देते हुए रोहिंग्या मुसलमानों और बंगालियों से जुड़ा एक बयान दिया था। उनके बयान को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखी गयी। अब उन्होने इस बयान को लेकर माफी मांगते हुए कहा है कि मेरा मतलब रोहिंग्या बांग्लादेशियों से था। अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो मैं माफी मांगता हूँ।
क्या कहा था परेश रावल ने ?
पूर्व सांसद और भाजपा नेता परेश रावल गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार कर रहे हैं। इस ही बीच उन्होने गुजरात के वलसाड में भाषण देते हुए कहा था कि गैस सिलिंडर महंगा है लेकिन ये सस्ता हो जाएगा। लोगों को रोजगार भी मिल जाएगा। लेकिन क्या होगा जब रोहिंग्या मुस्लिम और बांग्लादेशी आपके आसपास रहने लगेंगे। जैसा कि दिल्ली में हो रहा है। तब आप गैस सिलिंडर का क्या करेंगे? बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे?
विरोध के बाद मांगी माफी
परेश रावल के बयान के बाद बंगाली समुदाय और सोशल मीडिया पर कुछ अन्य लोगों की भारी प्रतिक्रिया नजर आने लगी। जिसके बाद भाजपा नेता ने ट्विटर पर माफी मांगते हुए कहा कि निश्चित रूप से मछली मुद्दा नहीं है क्योंकि गुजराती मछली पकाते और खाते हैं।
मैं स्पष्ट कर दूं कि मेरा मतलब अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या से था। लेकिन फिर भी अगर मैंने आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो मैं माफी मांगता हूं।