बॉलीवुड एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) 80 के दशक से फिल्म इंडस्ट्री में बने हुए हैं। तब से लेकर अब तक उन्होंने कई फिल्में की, चाहे विलेन का किरदार हो, पिता हो या कॉमिक रोल हो, परेश हर अभिनय में खरे उतरे हैं। परेश रावल शोबिज (Showbizz) में चार दशक बिता चुके हैं और उन्हें नए कलाकारों की कुछ बातें पसंद नहीं आती है। उन्हें लगता है कि आज के युवा कलाकारों को काम से अधिक अपनी शान की परवाह है।
इरफान खान की एक्टिंग को याद करेंगे लोग
निलेश मिश्रा के साथ बातचीत में परेश रावल ने दिवंगत अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) और उनकी शानदार फिल्मोग्राफी को याद किया। उन्होंने कहा कि वह आभारी हैं कि इरफान खान ने फिल्मों में काम किया और लोगों के पास याद रखने के लिए उनका काम है। उन्होंने कहा कि आज के कलाकारों को सबसे ज्यादा अपनी कला पर ध्यान देना चाहिए। उनका कहना है कि कुछ कलाकारों को लगता है कि बड़ी गाड़ियां होना उनके स्टेटस को दर्शाता है।
कार से ज्यादा जरूरी है कला
उन्होंने कहा,“हमारे कलाकार भी थोड़े फैल जाते हैं। महंगी गाड़ी आपका स्टेटस सिंबल नहीं है। आपका काम आपका स्टेटस सिंबल है। BMW से उतरो या रिक्शा से, आप छोटे एक्टर नहीं बन जाएंगे। यह उस व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है जिसमें प्रतिभा की कमी है।”
उन्होंने कहा कि एक एक्टर को लक्जरी वाली चीजें तभी खरीदनी चाहिए जब आप उसका खर्च उठा सको। “इसे खरीदें, लेकिन तभी जब आप इसका खर्च उठा सकते हैं। EMI का बोझ उठाने लगोगे तो गलत है। सरस्वती और लक्ष्मी का मेल नहीं है।”
परेश रावल को आखिरी बार अमेजन प्राइम वीडियो की फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ में देखा गया था। इस फिल्म में उन्हें दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की जगह लिया गया था, क्योंकि आधी फिल्म शूट होने तक ही उनका निधन हो गया था। इसके बाद अब परेश कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘शहजादा’ में नजर आने वाले हैं।