उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। शुक्रवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिली। शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सदन में भाषण दिया और इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा।
शिवपाल यादव ने ओपी राजभर पर कसा तंज
इसी बीच सपा के महासचिव शिवपाल यादव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अखिलेश यादव उनकी कीमत नहीं समझ रहे हैं। वहीं सीएम योगी के भाषण के बीच ही शिवपाल यादव ने ओमप्रकाश राजभर को लेकर ऐसी बात कह दी कि सदन में मौजूद सभी लोग हंसने लगे। सीएम योगी भाषण दे रहे थे, इसी बीच शिवपाल यादव ने ओमप्रकाश राजभर को लेकर चुटकी ली।
शिवपाल सिंह यादव ने ओमप्रकाश राजभर पर तंज कसते हुए कहा कि आपसे (सीएम योगी) अपील है कि राजभर जी को जल्द से जल्द मंत्री पद की शपथ दिला दें, नहीं तो कहीं ये फिर से हमारे पास ना चले आए। जैसे ही शिवपाल सिंह यादव ने यह बात कही, सदन में बैठे लोग हंसने लगे।
सीएम योगी ने दिया जवाब
शिवपाल सिंह यादव के बयान पर सीएम योगी और अखिलेश यादव भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिवपाल यादव पर तंज कसते हुए कहा, “अखिलेश आपकी कीमत कभी नहीं समझ पाएंगे। चाचा आप अपना रास्ता तय कर लीजिए। यह आपके साथ न्याय नहीं करेंगे। जब भी आपका नंबर आता है, काट दिया जाता है। आपको अपने मित्र (ओपी राजभर) से कुछ तो सीखना चाहिए।”
अखिलेश यादव ने साधा सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना
योगी आदित्यनाथ के भाषण से पहले अखिलेश यादव ने भी सदन में भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार डबल इंजन की बात करती है, लेकिन दिल्ली और लखनऊ वाले इंजन आपस में टकरा रहे हैं। मेरठ में कारोबारी की हत्या का मुद्दा भी अखिलेश यादव ने सदन में उठाया। अखिलेश यादव ने कहा कि मेरठ में बेडरूम में घुसकर कारोबारी की हत्या कर दी जाती है और सीएम अच्छी कानून व्यवस्था का हवाला दे रहे हैं।