Coronavirus in India: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कोरोना वायरस के एक संदिग्ध मरीज को लेने पहुंची मेडिकल टीम और पुलिस पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। न्यूज एजेंसी एएनआई के रिपोर्टर को एंबुलेंस के ड्राइवर ने बुधवार (15 अप्रैल, 2020) को बताया, ‘जब हमारी टीम मरीज के साथ एंबुलेंस में बैठी, तभी वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और पत्थरबाजी शुरू कर दी। कुछ डॉक्टर अभी भी वहीं हैं। पत्थरबाजी में हम जख्मी हुए हैं।’
बता दें कि उत्तर प्रदेश के उन राज्यों में से एक है जहां कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है। बुधवार को खबर लिखे जाने तक प्रदेश में कोरोना के 45 नए मामलों की पुष्टि हुो चुकी है। इसमें 31 मामले अकेले लखनऊ से सामने आए हैं। इसके अलावा आगरा में 13 और सीतापुर जिले में एक को कोरोना संक्रमण की पुष्ठि हुई है। नए और पुराने मामले मिलाकर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर अब 705 हो गई है। इसमें से 11 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बुधवार को 377 हो गई जबकि इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 11,439 है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमितों में कम से कम 1,305 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 9,756 लोगों का अब भी इलाज जारी है। इनमें से 76 विदेशी नागरिक हैं। वायरस से मंगलवार शाम से 24 लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें से 18 लोग महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली के दो-दो लोग और कनार्टक तथा तमिलनाडु का एक-एक व्यक्ति शामिल है।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में जान गंवाने वाले 377 लोगों में से सबसे अधिक 178 महाराष्ट्र के हैं। इसके बाद मध्य प्रदेश में 50, दिल्ली में 30, गुजरात में 28 और तेलंगाना में 17 लोगों की मौत हुई है। पंजाब और तमिलनाडु में अब तक 12-12 लोगों की, कर्नाटक में 10, आंध्र प्रदेश में नौ, पश्चिम बंगाल में सात ,उत्तर प्रदेश में पांच, जम्मू-कश्मीर में चार, हरियाणा एवं राजस्थान में तीन-तीन और झारखंड में दो लोगों की मौत हुई है।
कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस | क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
इसके अलावा बिहार, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में अब तक इस संक्रमण के कारण एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। पीटीआई की तालिका के अनुसार विभिन्न राज्यों में कोरोना वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या मंगलवार शाम को कम से कम 389 थी। (एजेंसी इपनुट)

