Uttar Pradesh (UP) Coronavirus : पुराने अलीगढ़ के भोजपुरा क्षेत्र में सब्जी विक्रेताओं ने बुधवार सुबह कथित तौर पर पुलिस पर पथराव किया जिसके बाद वहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई। एडीएम आर. के. मालपानी ने बताया कि कुछ पुलिसकर्मी सुबह छह बजे से दस बजे तक की छूट के बाद लॉकडाउन को लागू कराने गए थे, तभी यह घटना हुई। उन्होंने बताया कि कुछ सब्जी विक्रेताओं ने निर्देशों का पालन करने के बजाय अपना माल बेचना जारी रखा और पुलिस दल पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। हालांकि हालात अब नियंत्रण में हैं।

स्वास्थ्यकर्मियों से की मारपीट तो होगी सात साल की जेल! केन्द्र सरकार का अध्यादेश, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

देशभर में कोरोना से जुड़े हर लेटेस्ट अपडेट के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 153 नए केस सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1337 हो गया है। राज्य में कोरोना से अब तक 21 लोगों की जान गई है। हालांकि यूपी के लिए राहत की बात ये है कि यहां के 10 जिले कोरोना फ्री घोषित किए गए हैं। कोरोना संक्रमण के हॉटस्पॉट आगरा जिले में कोरोना के 28 नए मरीज मिले हैं।

मध्य प्रदेश में कोरोना से जुड़ी हर जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?