उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में एक 45 वर्षीय मुस्लिम व्यक्ति को बुधवार को सड़क पर घुमाया गया, मारपीट की गई और “जय श्री राम” के नारे लगवाए गए। आखिर में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। स्थानीय लोगों द्वारा शूट की गई घटना की दर्दनाक वीडियो में व्यक्ति की छोटी बेटी को उससे लिपटते हुए और हमलावरों से उसे बख्शने की भीख मांगते हुए देखा जा सकता है। फुटेज में यह भी देखा जा सकता है कि यहां तक कि पुलिस की हिरासत में भी व्यक्ति को मारा जा रहा है।

घटना को लेकर बजरंग दल ने दावा किया कि इलाके के मुसलमान अपने इलाके में एक हिंदू लड़की का धर्म परिवर्तन करने की कोशिश कर रहे थे। मामले में बजरंग दल ने एक बैठक भी की थी। जिसके बाद कथित तौर पर हमला हुआ। एक बयान में, कानपुर पुलिस ने कहा कि उन्होंने मारपीट करने वाले व्यक्ति की शिकायत के आधार पर एक स्थानीय, उसके बेटे और लगभग 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ दंगा करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह नहीं बताया है कि मामले में नामित व्यक्ति संगठन से जुड़े हैं या नहीं।

जिस व्यक्ति के साथ मारपीट हुई उसने पुलिस को शिकायत की: “मैं दोपहर करीब 3 बजे अपना ई-रिक्शा चला रहा था, जब आरोपी ने मुझे गालियां देना और मारपीट करना शुरू कर दिया और मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। मैं पुलिस की वजह से बच गया।”

पीड़ित शख्स इलाके के एक मुस्लिम परिवार का रिश्तेदार है जो अपने हिंदू पड़ोसियों के साथ कानूनी विवाद में शामिल है। कानपुर पुलिस के बयान में कहा गया है कि जुलाई में दोनों परिवारों ने एक दूसरे के खिलाफ स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया था।

मुस्लिम पक्ष ने पहले मारपीट और आपराधिक धमकी की एफआईआर दर्ज कराई थी। हिंदू पक्ष ने तब “एक महिला के शील भंग करने के इरादे से हमला” करने का आरोप लगाते हुए एक मामला दर्ज करवाया था।

सूत्रों का कहना है कि बजरंग दल हाल ही में इस मामले में शामिल हुआ था और वे मुस्लिम परिवार पर जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप लगा रहे थे।

कानपुर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रवीना त्यागी ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, “हमने एक व्यक्ति के साथ मारपीट का वीडियो देखा है। शिकायत के आधार पर हमने एफआईआर दर्ज की है और हम कानूनी प्रक्रिया को अंजाम दे रहे हैं।”