यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पंजाब पुलिस के साथ किए गए संयुक्त ऑपरेशन में आतंकी बब्बर खालसा को कौशांबी से गिरफ्तार किया गया है। ब्रज की होली लोगों को काफी आकर्षित करती रही है। इस साल होने वाली बरसाने की होली के लिए मथुरा के जिलाधिकारी और एसएसपी ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की हैं। इसको लेकर प्रशासन ने पार्किंग, रूट डायवर्जन के साथ सहूलियत के लिए क्यूआर कोड भी जारी किया गया है। ऐसी संभावना है कि 8 मार्च को सीएम योगी मथुरा पहुंच सकते हैं।

ताजमहल के एक हिस्से में प्रशासन ने सैलानियों की एंट्री बंद कर दी है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने मेहमान खाने के सामने की तरफ स्थित तीनों दरवाजों पर रेलिंग लगा दी है। कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद में अपनी बात रखते हुए कहा था। चर्चा के दौरान उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ की सफलता के बारे में अपनी बात रखी साथ ही समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि ये लोग औरंगजेब को अपना नायक मानते हैं।

Live Updates
15:57 (IST) 6 Mar 2025
UP News Today LIVE: AMU प्रशासन ने नहीं दी होली मनाने की अनुमति

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली खान ने कहा है, "26 फरवरी को पांच छात्रों ने कुलपति को संबंधित एक हस्ताक्षरित पत्र मुझे दिया था, जिसमें कुलपति से अनुरोध किया गया था कि उन्हें 9 मार्च को होली समारोह के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के लिए एक स्थान आवंटित किया जाए। विश्वविद्यालय ने फैसला किया कि चूंकि पहले कभी ऐसी कोई विशेष अनुमति नहीं दी गई थी, इसलिए इस बार भी यही किया जाएगा। होली छात्र विश्वविद्यालय में अपने-अपने विभागों और छात्रावासों में मनाते हैं। विश्वविद्यालय किसी भी विशेष समारोह के लिए अनुमति देने के पक्ष में नहीं है।"

15:55 (IST) 6 Mar 2025
UP News Today LIVE: AMU में छात्रों को नहीं मिली होली मनाने की अनुमति

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र अखिल कौशल ने कहा हैं, "25 फरवरी को एएमयू छात्रों ने एएमयू वीसी को पत्र लिखकर 9 मार्च को 'होली मिलन' कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति मांगी थी। अभी तक हमें इसकी अनुमति नहीं मिली है।"

15:51 (IST) 6 Mar 2025
UP News Today LIVE: मोहम्मद शमी के कोच बोले- शमी ने जो भी किया वो बिल्कुल सही

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बचपन के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने कहा है, "शमी ने जो भी किया वो बिल्कुल सही था और इन बातों पर ध्यान देने की कोई जरूरत नहीं है। उसे फाइनल मैच पर ध्यान देना चाहिए और ये सब बातें भूल जाना चाहिए। उसने कोई गुनाह नहीं किया है, उसने ये सब देश के लिए किया है। निजी बातें बाद में की जा सकती हैं लेकिन देश पहले है। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि ऐसी बातें न करें और पूरी टीम के साथ खड़े रहें।"

15:09 (IST) 6 Mar 2025
UP News Today LIVE: मोहम्मद शमी निभा रहे राष्ट्रीय कर्तव्य

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी के क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर दिए गए बयान पर भाजपा नेता मोहसिन रजा ने कहा, "यह इंसान और अल्लाह के बीच का मामला है और मुल्ला को बीच में बोलने का कोई अधिकार नहीं है। मोहम्मद शमी अपना राष्ट्रीय कर्तव्य निभाने गए हैं और हमारा धर्म ऐसा करने की इजाजत देता है। मौलाना ने ऐसा कुछ कहकर पाप किया है। उन्हें पूरे देश से माफी मांगने की जरूरत है।"

13:46 (IST) 6 Mar 2025
UP News Today LIVE: 3 सक्रिय हैंड ग्रेनेड, 2 सक्रिय डेटोनेटर, 13 कारतूस और 1 विदेशी पिस्तौल सहित अवैध हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए

बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और ISI मॉड्यूल का सक्रिय आतंकी लाजर मसीह यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में गिरफ्तारी को लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा है, "सीएम योगी के नेतृत्व में अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस है। यूपी पुलिस की एसटीएफ और पंजाब पुलिस द्वारा एक सफल संयुक्त अभियान चलाया गया। 6 मार्च को बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और ISI मॉड्यूल का सक्रिय आतंकी लाजर मसीह पंजाब से गिरफ्तार किया गया। 3 सक्रिय हैंड ग्रेनेड, 2 सक्रिय डेटोनेटर, 13 कारतूस और 1 विदेशी पिस्तौल सहित अवैध हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए।"

11:18 (IST) 6 Mar 2025
UP News Today LIVE: 2025 तक भारत से टीबी को खत्म करना लक्ष्य

सिद्धार्थनगर में विशेषज्ञों की एक टीम भारत सरकार के 100 दिवसीय गहन टीबी उन्मूलन अभियान के तहत रोगियों की जांच के लिए एआई-संचालित टीबी डायग्नोस्टिक उपकरण का उपयोग कर रही है। ये 7 दिसंबर 2024 को शुरू हुआ था। यह अभियान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत एक बड़े राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य 2025 तक भारत से टीबी को खत्म करना है।

10:28 (IST) 6 Mar 2025
UP News Today LIVE: एसटीएफ ने विस्फोटक सामाग्री को किया खत्म

कौशाम्बी में एसटीएफ और पुलिस कर्मियों ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल और आईएसआई मॉड्यूल के सक्रिय आतंकवादी और पंजाब के अमृतसर निवासी लाजर मसीह से बरामद विस्फोटकों का खत्म किया। आज सुबह यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया था।

10:13 (IST) 6 Mar 2025
UP News Today LIVE: एटीएस की बड़ी उपलब्धि

आतंकवादी बब्बर खालसा की गिरफ्तारी को लेकर यूपी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा है कि यह एटीएस की उपलब्धि है, एटीएस द्वारा इस तरह के प्रयासों को नाकाम किया जा रहा है। एक संदिग्ध व्यक्ति जिसके खिलाफ कई गंभीर आरोप हैं, उसे एटीएस ने गिरफ्तार किया है। यह बेहतर कानून व्यवस्था का उदाहरण है। मैं इसके लिए एसटीएफ को बधाई देता हूं।"

09:19 (IST) 6 Mar 2025
UP News Today LIVE: आईएसआई से जुड़ा आतंकी गिरफ्तार

आईएसआई से जुड़ा बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकी को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

08:14 (IST) 6 Mar 2025
UP News Today LIVE: श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए क्यूआर कोड

बरसाने की होली के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए क्यूआर कोड जारी किया गया है।

08:13 (IST) 6 Mar 2025
UP News Today LIVE: ताजमहल के एक हिस्से में एंट्री बंद

ताजमहल के एक हिस्से में प्रशासन ने सैलानियों की एंट्री बंद कर दी है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने मेहमान खाने के सामने की तरफ स्थित तीनों दरवाजों पर रेलिंग लगा दी है।

19:39 (IST) 5 Mar 2025
UP News Today LIVE: वित्तीय अनुशासन की बदौलत हम उत्तर प्रदेश के बजट का आकार बढ़ाने में सफल हो रहे हैं- योगी

योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को दावा किया कि पिछले आठ वर्षों के उनके शासनकाल में राज्य हर दिशा में आगे बढ़ा है और वित्तीय अनुशासन की बदौलत कोई नया कर नहीं लगाने के बावजूद सरकार हर साल बजट के आकार को बढ़ाने में कामयाब हो रही है। मुख्यमंत्री ने विधानपरिषद में बजट पर चर्चा के दौरान कहा कि ‘सर्वे संतु निरामया, वंचित को वरीयता’ ध्येयवाक्य पर आधारित वित्त वर्ष 2025-26 के इस बजट में अंत्योदय से एक उन्नत अर्थव्यवस्था के रूप में ‘जीवन सुगमता’ से ‘कारोबार सुगमता’ तक, कृषि से लेकर गरीब कल्याण तक, आस्था से लेकर आजीविका तक, शिक्षा से स्वावलंबन तक, संस्कृति से समृद्धि तक और महिला सशक्तीकरण के संकल्प के साथ एक विकसित उत्तर प्रदेश के आधारशिला रखने का इरादा प्रकट किया गया है।

18:56 (IST) 5 Mar 2025
UP News Today LIVE: गाजियाबाद में अंसल ग्रुप के खिलाफ FIR दर्ज

गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में बुधवार को रियल एस्टेट डेवलपर अंसल ग्रुप के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी समेत कई आरोपों में एक और प्राथमिकी दर्ज की गई। GDA के सहायक अभियंता ज्ञान प्रकाश द्विवेदी ने जिले के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में मेसर्स अंसल प्रॉपर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पुलिस ने बताया कि FIR में प्रणव अंसल, विकास यादव, अमित शुक्ला और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि बुधवार सुबह प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस आदेश के बाद सामने आई है, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि घर खरीदारों के साथ धोखाधड़ी मामले में अंसल बिल्डर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि घर खरीदारों को न्याय मिल सके।

आरोप है कि अंसल ग्रुप ने टाउनशिप नीति का उल्लंघन किया और (क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र) के डूंडाहेड़ा गांव में स्थित 99.75 एकड़ जमीन फर्जी दस्तावेज तैयार कर दूसरे लोगों को बेच दी।

18:20 (IST) 5 Mar 2025
UP News Today LIVE: शाहजहांपुर में प्रेम विवाह करने वाले युवक की भतीजी को किया अगवा

शाहजहांपुर जिले में प्रेम विवाह करने वाले एक युवक की भतीजी को उसकी पत्नी के परिजनों ने कथित तौर पर अगवा कर लिया। पुलिस ने बुधवार को अपहृत लड़की को पानीपत से बरामद करके दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजेश एस. ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जलालाबाद थाना क्षेत्र के जिगनेरा गांव में रहने वाला विकास कुमार पानीपत में रहकर नौकरी करता था, जहां उसका दूसरे धर्म की युवती मुस्कान से प्रेम प्रसंग हो गया। उन्होंने बताया कि विकास 22 फरवरी को मुस्कान को लेकर पानीपत से कहीं और चला गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवती के परिजनों ने इस घटना की पानीपत पुलिस को कोई सूचना नहीं दी क्योंकि दोनों परिवारों के लोग एक-दूसरे के परिचित थे। 

18:19 (IST) 5 Mar 2025
UP News Today LIVE: सपा ने नहीं किया सामाजिक न्याय के पुरोधाओं का सम्मान - मुख्यमंत्री आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर डॉक्टर भीमराव आंबेडकर समेत सामाजिक न्याय के लिये संघर्ष करने वाले महापुरुषों का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सत्ता में आने के बाद इन पुरोधाओं को सम्मान दिया।

मुख्यमंत्री ने विधान परिषद में बजट पर चर्चा के दौरान सपा पर तंज करते हुए कहा, ‘‘समाजवादी पार्टी के लोग किस पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) की बात करते हैं? मैं एक बार फिर कहूंगा कि समाजवादी पार्टी ने चार-चार बार सरकार में रहने के बावजूद बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के नाम से एक भी संस्था खड़ी नहीं की। बल्कि उनके नाम पर बनी हुई संस्थाओं से उनका नाम हटाने का काम किया।’’

18:18 (IST) 5 Mar 2025
UP News Today LIVE: इस तरह तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और गुलामी में कोई अंतर नहीं रह जाएगा- अखिलेश

महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी की टिप्पणी और उन्हें विधानसभा से निलंबित किए जाने के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को आश्चर्य जताया कि अगर निलंबन का आधार विचारधारा से प्रभावित होने लगे, तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और गुलामी में कोई अंतर नहीं रह जाएगा। लोकसभा सदस्य और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने बिना आजमी का नाम लिये हुए यह भी कहा कि अगर कुछ लोग ये सोचते हैं कि निलंबन से सच बोलने पर लगाम लगाई जा सकती है, तो यह उनकी ‘‘नकारात्मक सोच का बचपना’’ है।

18:17 (IST) 5 Mar 2025
UP News Today LIVE: विधानसभा का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

उत्तर प्रदेश विधानसभा का वर्ष 2025 का प्रथम सत्र बुधवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया। सदन की कार्यवाही में कुल समयावधि 72 घंटे 56 मिनट रही। इस सत्र में स्थगन रहित समयावधि 69 घंटे 20 मिनट रही जबकि सदन की कार्यवाही तीन घंटा 36 मिनट के लिए स्थगित हुई। 

15:19 (IST) 5 Mar 2025
UP News Today LIVE: अबु आजमी पर बोलीं पल्लवी पटेल

सपा विधायक अबू आज़मी के औरंगजेब वाले बयान पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी पर अपना दल कमेरावादी की विधायक पल्लवी पटेल ने कहा, "यूपी की जनता ने योगी आदित्यनाथ को अपना नेता चुना है। इसलिए, वह अपने क्षेत्र में आने वाले लोगों के साथ क्या करेंगे, यह पूरी तरह से उनका फैसला है।"

13:52 (IST) 5 Mar 2025
UP News Today LIVE: पहले सौ करोड़ मंजूर होने पर एक रुपये होता था जारी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आज के समय में विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। समाजवादी पार्टी कार्यकाल में अगर किसी प्रोजेक्ट के लिए 100 करोड़ रुपये मंजूर होते थे तो सिर्फ एक रुपया जारी होता था। हमारी सरकार के पहले साल में हमें आपके पापों का भुगतान करने के लिए 1000 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े।"

13:46 (IST) 5 Mar 2025
UP News Today LIVE: UP विधानसभा परिसर में गुटखा बैन

उत्तर प्रदेश विधानसभा में गुटखा थूकने की घटना के एक दिन बाद, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा, "विधानसभा परिसर में पान-मसाला और गुटखा खाने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाता है। यदि कोई व्यक्ति विधानसभा परिसर में पान-मसाला और गुटखा खाता है, तो उस पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और उसके खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।"

13:10 (IST) 5 Mar 2025
UP News Today LIVE: अबु आजमी को लेकर अखिलेश यादव ने किया ट्विट

महाराष्ट्र विधानसभा से निलंबित किए गए सपा विधायक अबु आजमी को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्विट किया है, 'निलंबन का आधार यदि विचारधारा से प्रभावित होने लगेगा तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और परतंत्रता में क्या अंतर रह जाएगा। हमारे विधायक हों या सांसद उनकी बेख़ौफ़ दानिशमंदी बेमिसाल है। कुछ लोग अगर सोचते हैं कि ‘निलंबन’ से सच की ज़ुबान पर कोई लगाम लगा सकता है तो फिर ये उनकी नकारात्मक सोच का बचपना है।'

13:04 (IST) 5 Mar 2025
UP News Today LIVE: औरंगजेब को नायक मानते हैं समाजवादी- योगी

विधान परिषद ने बोलेत हुए सीएम योगी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के लोग औरंगजेब को अपना नायक मानते हैं। पार्टी का अपने विधायकों पर कोई नियत्रंण नहीं है।

12:43 (IST) 5 Mar 2025
UP News Today LIVE: प्रयागराज महाकुंभ में नहीं हुई कोई बड़ी घटना-योगी

विधान परिषद में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा है कि प्रयागराज महाकुंभ में कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। दुनिया भर की मीडिया ने महाकुंभ के आयोजन को सराहा है।

12:38 (IST) 5 Mar 2025
UP News Today LIVE: शिवपाल बोले- बीजेपी वाले बदल सकते हैं मेरा भी नाम

उत्तर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष और पार्टी एमएलसी मोहित बेनीवाल की मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर करने की मांग पर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा, "भाजपा का यही काम है, वे नाम बदलते रहते हैं, कोई और काम नहीं करते। वे आपका और मेरा नाम भी बदल सकते हैं।"

12:35 (IST) 5 Mar 2025
UP News Today LIVE: सीएम योगी विधान परिषद में बोल रहे हैं।

विधान परिषद में सीएम योगी आदित्यनाथ बोल रहे हैं।

12:34 (IST) 5 Mar 2025
UP News Today LIVE: मुजफ्फरनगर को लक्ष्मी नगर करने की मांग

यूपी भाजपा उपाध्यक्ष और पार्टी एमएलसी मोहित बेनीवाल ने कहा, "लंबे समय से बाबर जैसे मुगल शासकों ने हमारे देश में मंदिरों को नष्ट किया और स्थानों का नाम बदला। मुजफ्फरनगर गन्ने का खेत है, उस स्थान को लक्ष्मी नगर के नाम से जाना जाना चाहिए। मैंने यह मांग विधान परिषद में उठाई है और यह मुजफ्फरनगर के लोगों की भी मांग है।"

11:49 (IST) 5 Mar 2025
UP News Today LIVE: नेशनल कोआर्डिनेटर बने रणधीर बेनीवाल

मायावती ने बीएसपी के नेशनल कोआर्डिनेटर पद की जिम्मेदारी रणधीर बेनीवाल को सौंपी है।

11:47 (IST) 5 Mar 2025
UP News Today LIVE: आनंद कुमार को नेशनल कोआर्डिनेटर पद से हटाया

बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और आकाश आनंद के पिता आनन्द कुमार ने नेशनल कोआर्डिनेटर पद से हटा दिया है। हालांकि वो पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर बने रहेंगे।

10:46 (IST) 5 Mar 2025
UP News Today LIVE: प्रदेश के 41 पीसीएस अधिकारियों का तबादला

सीएम योगी ने 41 पीसीएस अफसरों का तबादला किया है। ट्रांसफर हुए अधिकारियों में से ज्यादातर एसडीएम हैं।