उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के बाद प्रदेश भर में प्रचार अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
औरैया में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शादी के महज 15 दिन के बाद ही नई नवेली दुल्हन ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करा दी। अपनी बहन के देवर से शादी करने के महज 15 दिन के भीतर ही महिला ने पति को मारने का षड्यंत्र रहा। इसके लिए 2 लाख रुपये की सुपारी भी दी गई। पुलिस ने मामले में दुल्हन, उसके प्रेमी समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दलालों और बिचौलियों के सहारे चलने वाले पैथालॉजी और अस्पतालों पर योगी सरकार बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। सीएम योगी ने इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं। सीएम के आदेश के बाद ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश के सभी स्वास्थ्य महानिदेशक और अपर स्वास्थ्य निदेशकों की जांच के साथ कार्रवाई करने का आदेश दे जारी कर दिया गया है।
बुलडोजर की कार्रवाई पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा है, "यह बहुत दुखद है क्योंकि सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था को नुकसान पहुंचा रही है। सुप्रीम कोर्ट के इस बयान के बाद भी कि यह सही नहीं है, भाजपा सरकारें संविधान का पालन किए बिना अपनी मर्जी से काम कर रही हैं।"
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल वितरित की।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में कहा है, "राज्य और प्रशासन वही है, बस सरकार बदल गई है। भाजपा के सत्ता में आते ही, जो राज्य विकास में बाधक माना जाता था, आज हर क्षेत्र में विकास के साथ नंबर वन अग्रणी राज्य बनकर उभरा है। ये सफर आसान नहीं था, 2017 से पहले हालात कठिन थे। हर दिन दंगे होते थे। पिछली सरकार में हर जिले में माफिया थे जो लोगों से जबरन वसूली करते थे, जमीनों पर कब्जा करते थे, अवैध खनन करते थे और पशुओं की तस्करी करते थे; उनके गुंडे व्यापारियों और बेटियों के लिए खतरा थे। हमने न केवल माफिया को खत्म किया बल्कि 'एक जिला एक मेडिकल कॉलेज' की स्थापना भी की।"
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में हैं। जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के अवसर पर केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
लखनऊ में बसपा प्रमुख मायावती ने बसपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
दिल्ली हाई कोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा विवाद मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने कहा है, "मुख्य बात यह है कि हमारी लड़ाई किसी जज के खिलाफ नहीं बल्कि सिस्टम के खिलाफ है। यहां मेहनती जज हैं, अब उनकी छवि खतरे में है। इलाहाबाद हाई कोर्ट को कूड़ाघर माना जा रहा है। अगर भ्रष्टाचार के आरोप में किसी जज का तबादला हो रहा है तो उसे इलाहाबाद हाई कोर्ट में ट्रांसफर किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट को इलाहाबाद हाई कोर्ट की हालत पता है। खामियों को दूर करने की बजाय अगर आप और भी खामियां रखने वाले लोगों को यहां ट्रांसफर करेंगे तो सिस्टम खत्म हो जाएगा।"
बरेली में एलपीजी गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हुआ। जिले के बिधरी चैनपुर में परसपुर गांव में एक के बाद एक करीब सौ से ज्यादा सिलेंडर फटने से इलाके में दहशत फैल गई। जिस ट्रक पर सिलिंडर रखा था उसके परखच्चे उड़ गए।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को धूप से राहत दिलाने के लिए टिन शेड लगाए गए हैं।
औरैया में महिला और उसके प्रेमी द्वारा सुपारी देने के बाद उसके पति की हत्या कर हो गई है। जिसको लेकर एसपी अभिजीत आर शंकर ने बताया, "पुलिस को 19 मार्च को एक घायल व्यक्ति के बारे में सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित की पहचान दिलीप यादव के रूप में हुई थी। इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था। ऑपरेशन त्रिनेत्र में लगाए गए कैमरों के जरिए हमने रामजी नागर नामक व्यक्ति की पहचान की। हमने उसकी तलाश के लिए टीमें लगाईं और आज उसे और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हमें यह भी पता चला कि गिरफ्तार किए गए दो लोगों का एक और सहयोगी अनुराग यादव मृतक दिलीप यादव की पत्नी प्रगति यादव के साथ पिछले चार सालों से रिलेशनशिप में था। यह भी पता चला कि प्रगति यादव के निर्देश पर अनुराग यादव ने पूरी हत्या की योजना बनाई थी। अनुराग ने रामजी नागर से 2 लाख रुपये में सौदा किया था। हम साजिश में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रहे हैं।"
अस्पतालों और पैथालॉजी में दलालों पर कार्रवाई करने के लिए योगी सरकार ने कमर कस ली है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से सभी स्वास्थ्य महानिदेशकों को कार्रवाई और जांच करने का लिखित आदेश जारी कर दिया गया है।
हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र में सिजनौडा क्रॉसिंग पर रेलवे लाइन पार करते समय सोमवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान सिजनौडा निवासी राजेंद्र सिंह (63) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि राजेंद्र हादसे में बुरी तरह घायल हो गए थे। एंबुलेंस से उनको मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जामा मस्जिद सदर चीफ और शाही मस्जिद कमेटी के चीफ जफर अली की गिरफ्तारी पर संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा, "पूरे प्रदेश और देश में यह देखने को मिल रहा है कि किस तरह पुलिस प्रशासन लगातार कानून का मजाक उड़ा रहा है और संविधान की धज्जियां उड़ा रहा है...उनकी गलती सिर्फ इतनी है कि उन्होंने सच उजागर किया। उनकी गलती सिर्फ इतनी है कि उन्होंने प्रेस को वही बताया जो उन्होंने अपनी आंखों से देखा...मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि इन बातों से लोग दबे-कुचले महसूस नहीं करेंगे, बल्कि हिम्मत के साथ इसे स्वीकार करेंगे। कानून व्यवस्था को वैसे ही कायम रखा जाएगा जैसा पहले था। हम कोर्ट जाएंगे और जितना वे ऐसा करेंगे, हमारे लोगों की हिम्मत उतनी ही बढ़ती जाएगी..."
समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव ने कहा, "हम जाति जनगणना के पक्ष में हैं, पिछड़े और दलित लोगों को आरक्षण मिलना चाहिए. साथ ही, जो लोग समाज में पीछे रह गए हैं, उन्हें भी आरक्षण मिलना चाहिए. जाति जनगणना की लड़ाई लंबी है, इसीलिए जनगणना नहीं हो रही है क्योंकि जब होगी तो सारे सवाल सामने आ जाएंगे. आप सभी जानते हैं कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होता है."
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "बीजेपी बेटियों की शिक्षा और महिला सुरक्षा की बात करती रहती है... दुर्भाग्य से देशभर में महिलाओं के खिलाफ जिस तरह के अत्याचार हो रहे हैं, उसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते... उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में उन्होंने एक रिकॉर्ड बनाया है... महिलाओं के खिलाफ इतने बलात्कार और उत्पीड़न के मामले, अब तक ऐसा कभी नहीं हुआ..."
बहराइच में सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर हर साल आयोजित होने वाले प्रसिद्ध जेठ मेले के वार्षिक ठेकों की नीलामी को वक्फ दरगाह शरीफ प्रबंधन ने "अपरिहार्य कारणों" का हवाला देते हुए स्थगित कर दिया है। दरगाह शरीफ के प्रभारी प्रबंधक अलीमुल हक द्वारा हस्ताक्षरित यह नोटिस रविवार को दरगाह के गोलघर कार्यालय के बाहर चिपकाया गया। पत्र में लिखा है, “यजदमाही तहबाजारी के वार्षिक ठेके के साथ-साथ 2025-26 के लिए शीरीनी, चादर, फूल, अर्जी, कौड़ी और मुंडन के ठेकों की नीलामी दरगाह शरीफ प्रबंधन समिति के तत्वावधान में होनी थी, लेकिन "अपरिहार्य कारणों" से इसे अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।”
संभल में पिछले वर्ष नवंबर माह में हुई हिंसा मामले में पुलिस समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जिया उर रहमान वर्क को पूछताछ के लिए नोटिस जारी करेगी। संभल जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार विश्नोई ने पत्रकारों को बताया कि थाना कोतवाली सम्भल में 24 नवंबर की हिंसा में जो अभियोग पंजीकृत किया गया था उसी की विवेचना की कड़ी में विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के जो दिशानिर्देश हैं उसी के अनुक्रम में विवेचक द्वारा सांसद को नोटिस दी जाएगी और उनसे विवेचना में शामिल होने का अनुरोध किया जाएगा।
संभल में पिछले साल 24 नवंबर को हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार किये गये शाही जामा मस्जिद प्रबंध समिति के अध्यक्ष जफर अली की जमानत याचिका पर अपर जिला एवं सत्र अदालत में आगामी 27 मार्च को सुनवाई होगी। अली की रविवार को हुई गिरफ्तारी के बाद सिविल जज (सीनियर डिवीजन) आदित्य सिंह ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
बलरामपुर जिले में कथित तौर पर तंत्र-मंत्र के नाम पर बलि देने के लिए अपहरण कर अनाज रखने वाले मिट्टी की डेहरी में छिपाकर रखे गए एक दो वर्षीय बच्चे को बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक गड़ासा एवं एक छुरा भी बरामद किया गया है।
इटावा जिले में बसरेहर मार्ग पर स्थित एक प्रशीतन भंडार (कोल्ड स्टोरेज) में अमोनिया गैस रिसने से अफरा-तफरी मच गयी और एक कर्मचारी बेहोश हो गया। उन्होंने बताया कि अग्निशमन दल ने काफी प्रयास के बाद गैस रिसाव पर काबू पाया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुभाष कुमार एवं अग्निशमन केंद्र प्रभारी सनत कुमार पटेल ने बताया कि दतावली गांव के पास प्रशीतन भंडार में गैस रिसाव की सूचना मिलते ही दो अग्निशमन दल मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने रिस रही अमोनियां गैस पर जल छिड़काव करके मौके पर स्थिति नियंत्रित की।
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा है, "मैंने संसद में कहा था कि बाबर को इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा ने भारत आमंत्रित किया था। मेरा इरादा किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। मैं किसी धर्म को मानता हूं या नहीं मानता हूं, लेकिन किसी अन्य धर्म के अनुयायियों की भावनाओं के साथ खेलने का कोई अधिकार नहीं है। मेरा बयान न तो किसी जाति के खिलाफ था, न ही किसी वर्ग के खिलाफ था, न ही किसी धर्म के खिलाफ था। मैं उन सभी को नमन करता हूं जिन्होंने इस देश की मिट्टी के लिए अपना बलिदान दिया है। मेरा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था।"
चंदौसी जिला न्यायालय बार अध्यक्ष मोहम्मद नजर कुरैशी ने कहा कि जफर अली को पुलिस द्वारा गलत ढंग से फंसाया गया है। उनके खिलाफ कोई भी प्राथमिकी दर्ज नहीं थी, उसके बाद भी उनको जेल भेजा गया जो कि पुलिस की गलत कार्यवाही है।
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है, '2017 में बीजेपी सत्ता में आई और 2025 में हमने 8 साल का शासन पूरा किया। प्रदेश के 25 करोड़ लोगों के जीवन में जो बदलाव और खुशियाँ आई हैं, जो विकास हुआ है, गरीबों के कल्याण की ओर बढ़ने का जो अवसर मिला है, वह बेमिसाल है। मुझे पूरा भरोसा है कि हम 2017 को 2027 में दोहराएँगे और लगातार तीसरी बार सरकार बनाएंगे। 2047 तक यूपी के भविष्य में सपा, कांग्रेस या बसपा का कोई भविष्य नहीं होगा।' उन्होंने आगे कहा, 'इन 8 सालों में सपा की हालत खस्ता हो गई है। उसे समझ आ गया है कि अब उसका कोई भविष्य नहीं है।'
यूपी में बीजेपी सरकार के 8 साल पूरे होने पर यूपी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "अपने कार्यकाल के पिछले आठ सालों में सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन दंगों को खत्म कर दिया है जो पिछली सरकारों की वजह से राज्य में होते थे। अपराधियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया जा रहा है। पिछली सरकारों के दौरान बिचौलियों द्वारा लूटी जाने वाली योजनाओं का लाभ अब सीधे सरकार के खाते से लाभार्थी के खाते में जा रहा है। सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है। बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को रोकने का काम कर रही है।"
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के कथित बयान पर उत्तर प्रदेश के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा है, "संविधान के दायरे में चार वर्ग हैं- सामान्य, पिछड़ा, अनुसूचित और जनजाति। मुसलमान पिछड़े वर्ग में आते हैं। कांग्रेस यह नहीं कह पा रही है कि मुसलमान पिछड़े वर्ग को दिए गए 27% आरक्षण के दायरे में आते हैं। कांग्रेस, बसपा और सपा तीनों ही मुसलमानों को सिर्फ नफरत सिखाती हैं। उनके वोट बटोरने के लिए।"
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है, "अखिलेश यादव सिर्फ सनातन के खिलाफ बोलते हैं। समाजवादी पार्टी के पाप धुलने में कई साल लगेंगे। अखिलेश यादव सनातन संस्कृति के बारे में कुछ नहीं जानते। भारत की जनता ने हमेशा उन सभी को नकारा है जिन्होंने भारतीय संस्कृति के खिलाफ सवाल उठाए हैं।"
जामा मस्जिद के सदर जफर अली की गिरफ्तारी के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। जिसके वजह से पुलिस फ्लैग मार्च कर ही है।
अपनी सरकार के 8 साल पूरे होने पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है, "हममें से ज्यादातर लोग जानते हैं कि 8 साल पहले यूपी की स्थिति और पहचान क्या थी। 8 साल पहले यूपी के इंफ्रास्ट्रक्चर और अर्थव्यवस्था की हालत छिपी नहीं थी। यूपी के सामने पहचान का संकट था, किसान आत्महत्या कर रहे थे, युवा संघर्ष कर रहे थे, बेटियां और व्यापारी असुरक्षित थे और दंगों और ध्वस्त कानून व्यवस्था की वजह से लोग खराब अर्थव्यवस्था को बर्दाश्त कर रहे थे। राज्य और मशीनरी आज भी वही है, लेकिन हम देख सकते हैं कि कैसे सरकार बदलने से बड़े बदलाव हो सकते हैं।"
यूपी में भाजपा सरकार के 8 साल पूरे होने पर यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति देश में नंबर वन है। 2017 में भाजपा द्वारा दिया गया भयमुक्त शासन का नारा आज पूरा हुआ है। बुनियादी ढांचे और औद्योगीकरण के मामले में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर है। विपक्ष केवल जातिवाद, गुंडागर्दी और भाई-भतीजावाद की राजनीति करता रहा है। समाजवादी पार्टी का उत्तर प्रदेश से पूरी तरह से सफाया हो गया है।"
यूपी सीएम योगी ने अपनी सरकार के 8 साल पूरे होने के अवसर पर यूपी सूचना विभाग की पुस्तिका का विमोचन किया।
यूपी में बीजेपी सरकार के 8 साल पूरे होने पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "ये आठ साल यूपी के विकास की नई ऊंचाइयों को हासिल करने के लिहाज से ऐतिहासिक रहे हैं। तीसरी बार भी उत्तर प्रदेश में भारी बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी और 2027 में हम 2017 को दोहराएंगे, यानी यूपी में 300 से ज्यादा कमल खिलाएंगे।"