Mahagathbandhan: बिहार (Bihar) के शिक्षा मंत्री और राजद के विधायक चंद्रशेखर प्रसाद (Chandra Shekhar) के रामचर‍ितमानस को लेकर दिए गए विवादित बयान की चर्चा के बाद अब झारखंड के हजारीबाग में जेडीयू (JDU) एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी (MLC Ghulam Rasool Baliyavi) ने नूपुर शर्मा से जुड़ा एक विवादित बयान दिया है। इस बयान को लेकर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि कट्टरपंथ के लिए कोई जगह नहीं है।

क्या बयान दिया था एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने

झारखंड के हजारीबाग (Hazaribagh in Jharkhand) में एक रैली के दौरान नूपुर शर्मा का जिक्र करते हुए कहा एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी (MLC Ghulam Rasool Baliyavi) ने कहा था कि अगर आका की इज्जत पर हाथ डाला तो शहरों को कर्बला बना दिया जाएगा। मुझे जितनी गालियां देनी है दे लो, लेकिन अगर मेरे आका की इज्जत पर हाथ डालोगे तो अभी तो हम कर्बला मैदान में इकठ्ठा हुए हैं। उनकी इज्जत के लिए हम शहरों को भी कर्बला बना देंगे, कोई रियायत नहीं दी जाएगी। गुलाम रसूल बलियावी निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की भी आलोचना की और कहा कि पैगंबर पर विवादास्पद टिप्पणी के कारण देश भर में हिंसक विरोध हुआ।

तेजस्वी यादव ने क्या कहा

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुलाम रसूल बलियावी के बयान पर कहा कि कट्टरपंथ के लिए कोई जगह नहीं है। रामचर‍ितमानस पर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर प्रसाद ( Chandra Shekhar) के बयान पर नीतीश कुमार ने भी कहा था राज्य सरकार सभी धर्मों का सम्मान करती है और सभी के लिए किसी भी धर्म का पालन करने की स्वतंत्रता की वकालत करती है।

जेडीयू नेता गुलाम रसूल ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा था कि कोई भी पैगंबर मोहम्मद की इज्जत पर हाथ डाल रहा है। इस वक्त देश में हमारे बच्चों को कोई भी किसी भी समय आतंकवादी के नाम पर उठा सकता है। हमारे बच्चे 18-20 साल की सज़ा काटकर बा-इज्जत बरी हो रहे हैं।कोई भी पैगंबर मोहम्मद की इज्जत पर हाथ डाल रहा है। हमारे बच्चे अगर प्रदर्शन करने चले जाएं तो गोली मार दी जा रही है।”