बिहार के एक जेडीयू नेता (JDU Leader) ने पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) को लेकर बड़ा बयान दिया है। जेडीयू नेता गुलाम रसूल बल्यावी ने कहा है कि पैगंबर मोहम्मद की इज्जत पर हाथ डालने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में एससी-एसटी एक्ट की तरह मुस्लिम सेफ्टी एक्ट भी बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे अगर प्रदर्शन करने चले जाएं, तो गोली मार दी जा रही है।
कोई भी पैगंबर मोहम्मद की इज्जत पर हाथ डाल रहा- JDU Leader
जेडीयू नेता गुलाम रसूल बल्यावी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि कोई भी पैगंबर मोहम्मद की इज्जत पर हाथ डाल रहा है। उन्होंने कहा, इस वक्त देश में हमारे बच्चों को कोई भी किसी भी समय आतंकवादी के नाम पर उठा सकता है। हमारे बच्चे 18-20 साल की सज़ा काटकर बा-इज्जत बरी हो रहे हैं।कोई भी पैगंबर मोहम्मद की इज्जत पर हाथ डाल रहा है। हमारे बच्चे अगर प्रदर्शन करने चले जाएं तो गोली मार दी जा रही है।”
जेडीयू नेता गुलाम रसूल बल्यावी ने आगे कहा, “अब समय आ गया है कि दो क़ानून बनने चाहिए। एक कि कोई भी व्यक्ति अगर पैगंबर मोहम्मद की इज्जत पर हाथ डाले तो उस पर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए और SC/ST एक्ट की तरह एक मुस्लिम सेफ्टी एक्ट बनना चाहिए।”
वहीं जेडीयू नेता मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने झारखंड के हजारीबाग (Hazaribagh in Jharkhand) में एक रैली के दौरान नूपुर शर्मा का जिक्र करते हुए कहा, “अगर आका की इज्जत पर हाथ डाला तो शहरों को कर्बला बना दिया जाएगा। मुझे जितनी गालियां देनी है दे लो, लेकिन अगर मेरे आका की इज्जत पर हाथ डालोगे तो अभी तो हम कर्बला मैदान में इकठ्ठा हुए हैं। उनकी इज्जत के लिए हम शहरों को भी कर्बला बना देंगे, कोई रियायत नहीं दी जाएगी।”
बिहार में जेडीयू के नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने कहा है कि जेडीयू पार्टी कमजोर हो रही है तो स्वाभाविक रूप से पार्टी से जुड़े हुए कोई भी व्यक्ति को चिंता होगी। इसका मकसद यही है कि हम इस पर ध्यान दे। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सबको मालूम है कि पहले की तुलना में पार्टी कमजोर हुई है लेकिन इसे मजबूत बनाना है इस पर पार्टी में चर्चा होगी।