केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने गुरूवार (2 मई) को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। इस परीक्षा में केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी के बेटे जोहर ईरानी ने 91 फीसदी अंक प्राप्त किए। इसके अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बेटे ने 96.4 फीसदी अंक हासिल किया। स्मृति ने ट्वीट कर अपनी खुशी का इजहार किया तो केजरीवाल की पत्नी ने भी ट्वीट कर बेटे को शुभकामनाएं दी। इस दौरान ट्विटर पर लोगों ने जब स्मृति से पार्टी देने की बात कही तो उन्होंने कहा 23 को। बता दें कि 23 तारीख को लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम घोषित होंगे।

National Hindi News, 2 May 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें 

स्मृति ने ट्वीट कर जाहिर की खुशी: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार में जुटी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर बेटे के सीबीएसई में 91 फीसदी अंक लाने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा कि मुझे मेरे बेटे जोहर पर गर्व है। उसने न सिर्फ विश्व केम्पो चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता बल्कि अब सीबीएसई की 12वीं कक्षा में 91 फीसदी अंक भी हासिल किया। उन्होंने बेटे के अर्थशास्त्र में 94 फीसदी अंक हासिल करने पर चियर भी किया। उन्होंने आखिरी में लिखा कि माफ करना, आज मैं सिर्फ एक मां हूं।

स्मृति ईरानी का ट्ववीट

केजरीवाल की पत्नी ने किया ट्वीट: बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी ने सुनीता केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि भगवान की कृपा और शुभचिंतकों के आशीर्वाद से बेटे ने सीबीएसई 12 वीं कक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। दिल से आभार। बता दें कि ऋषिकेश से गौरांगी चावला, रायबरेली से ऐश्वर्या और हरियाणा के जींद से भाव्या ने 500 में से 498 के स्कोर के साथ दूसरी रैंक साझा की।

 

बता दें कि स्मृति ईरानी अक्सर अपने बच्चों की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। पिछले महीने उन्होंने बेटे जोहर के साथ एक सेल्फी साझा की थी। गौरतलब है कि इस बार फिर से स्मृति अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का मुकाबला कर रही हैं। इस दौरान वे अमेठी में लगातार जनसंपर्क कर रहीं हैं।