पंजाब के पूर्व सीएम कैप्‍टन अमरिंदर के साथ मीटिंग के बाद बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने बड़ा ऐलान किया है। बीजेपी के पंजाब प्रभारी शेखावत ने सोमवार को कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के साथ मीटिंग के बाद कहा, ‘जल्‍द ही आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के कई नेता हमारी पार्टी जॉइन करेंगे।’

शेखावत ने कहा कि बीजेपी के दरवाजे पर दूसरी पार्टी के नेताओं की बहुत लंबी लाइन लगी हुई है। शेखावत का ये ऐलान पंजाब की सियासत में हलचल मचाने वाला है। बीजेपी इससे पहले भी कई राज्‍यों में बड़ी पार्टियों के नेताओं को शामिल कर चुकी है। 2021 बंगाल चुनाव में जिस तरीके से बीजेपी ने टीएमसी में सेंध लगाई थी, उससे राज्‍य के चुनाव का अलग ही माहौल बन गया था। शेखावत के ऐलान के बाद अगर पंजाब कांग्रेस, शिरोमणि अकाली और आप में तोड़फोड़ हुई तो निश्चित तौर पर ही चुनाव परिणाम उलट-पलट हो सकते हैं।

गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए पंजाब के सीएम फेस के मुद्दे पर भी बात की। उन्‍होंने कहा, ‘बीजेपी का केवल एक चेहरा है और वो है पीएम नरेंद्र मोदी का फेस। सीएम फेस के साथ चुनावी मैदान में उतरना हमारी परंपरा नहीं रही है। पार्लियामेंट्री बोर्ड चुनाव के बाद सीएम फेस के बारे में फैसला लेगा।’

पंजाब में बीजेपी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इस बारे में शेखावत ने कहा, ‘अभी सीट शेयरिंग के बारे में कुछ भी कहना जल्‍दबाजी होगी, लेकिन परिस्थितियां अब पहले जैसी नहीं रही हैं, जब पंजाब में बीजेपी 23 से 24 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा करती थी। बीजेपी राष्‍ट्रीय पार्टी है, जो कि देश और दुनिया में सबसे बड़ा दल है… तो जो भी फैसला होगा, वह इसी हिसाब से होगा।’

शेखावत ने भले सीट शेयरिंग के सवाल को अभी टाल दिया हो, लेकिन पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से 70 से 80 पर चुनाव लड़ सकती है। हालांकि, अभी ये फाइनल नहीं है कि कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

सोमवार को कैप्‍टन और ढींढसा दोनों ने बीजेपी के शीर्ष नेता- अमित शाह, जेपी नड्डा और गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ मुलाकात के दौरान गठबंधन के घोषणा पत्र के बारे में भी की। शेखावत ने कहा कि हमने एक कमेटी बनाने का निर्णय लिया है, जो कि पंजाब के सिख, दलित, किसान और खासतौर से ओबीसी के बारे में ड्राफ्ट तैयार करके देगी, जिसके आधार पर पंजाब चुनाव के लिए गठबंधन का विजन डॉक्‍यूमेंट तैयार किया जाएगा।

शेखावत का कांग्रेस, आप और अकाली नेताओं के बीजेपी जॉइन करने वाला बयान चंडीगढ़ नगर निगम चुनावों के नतीजे आने के साथ ही आया है, जिसमें AAP ने 35 में से 14 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि बीजेपी 12 सीटें जीतने में सफल रही। सबसे खराब प्रदर्शन शिरोमणि अकाली दल का रहा, जिसे एक सीट मिली और कांग्रेस केवल 8 सीटें जीतने में सफल रही।