सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने हवाई अड्डों पर जांच से मिली छूट को केंद्र सरकार द्वारा हटाए जाने के फैसले का स्वागत किया है। वाड्रा ने कहा कि वह कबसे इसका इंतजार कर रहे थे और अब वह कोई वीआईपी नहीं हैं।
बता दें कि कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने रॉबर्ट वाड्रा को देश के हवाई अड्डों पर जांच से मिली छूट को खत्म कर दिया था।
रॉबर्ट वाड्रा ने स्टेटमेंट जारी कर कहा, ‘आखिरकार मैं खुश हूं कि और मैं कबसे इस चीज का इंतजार कर रहा था।’
उन्होंने कहा, ‘मैं इसके लिए पहले से एक लिखित सहमति देने के लिए तैयार था कि मेरा नाम इस वीवीआईपी लिस्ट से हटाया जाए। मैं कोई वीआईपी नहीं हूं और इस मुद्दे पर पहले ही मैं अपने विचार व्यक्त कर चुका हूं। कृपया हर दिन इस खबर से लोगों का समय बर्बाद मत करिए।’
गृह मंत्रालय ने नागर विमानन मंत्रालय से कहा था कि वह 33 श्रेणियों के लोगों की सूची का रिव्यू करें, जिसमें दलाई लामा और वाड्रा शामिल थे।
गृह मंत्रालय ने कहा कि उसे नहीं लगता कि वाड्रा को कोई खतरा है जिसके लिए उन्हें जांच से छूट दी जाए लेकिन नागर विमानन मंत्रालय को एसपीजी से बात करके आखिरी फैसला ले क्योंकि एसपीजी प्रियंका गांधी की सुरक्षा में लगा हुआ है।
अब वाड्रा अगर एसपीजी सुरक्षा वाले किसी शख्स के साथ चलेंगे तो उनकी जांच नहीं होगी। एलीट लिस्ट से अगर उन्हें हटा दिया गया तो उनकी जांच तब भी होगी जब वह किसी एसपीजी सुरक्षा प्राप्त शख्स के साथ चलेंगे।