Coronavirus Lockdown in India: देशभर में घातक कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के चलते जारी लॉकडाउन के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार (26 अप्रैल, 2020) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अहम घोषणा की है। सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘केंद्र सरकार ने कुछ दुकानें खोलने का फैसला लिया है, जिसे दिल्ली में भी लागू किया जा रहा है। मेडिकल स्टोर, किराना स्टोर, फल और सब्जी की दुकानें व डेयरी खुली रहेगी। इसके अलावा रिहायशी इलाकों, स्टैंडअलोन दुकानें भी खुलेंगी।’ हालांकि सीएम केजरीवाल ने साफ किया कि लॉकडाउन के बीच शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और मार्केट खोलने की अनुमति नहीं होगी।

आप प्रमुख ने कहा कि हम लॉकडाउन के दौरान मोहल्ले की दुकानें खोलने पर केंद्र के दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं। दिल्ली सरकार केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा दी गई राहतों के अलावा तीन मई तक लॉकडाउन में किसी और तरह की छूट की अनुमति नहीं देगी। केजरीवाल ने कहा कि हम मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं, हमें दिल्ली में कोविड-19 के मामलों की संख्या घटाने के लिए अपने प्रयास जारी रखने होंगे। केन्द्र ने शहरी क्षेत्रों के आसपास के इलाकों में एकल दुकानों को खोलने की अनुमति दी है। इसमें आवासीय परिसरों में स्थित दुकानें भी शामिल हैं।

Coronavirus in India Live Updates

ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार तीन मई तक लॉकडाउन के दौरान आस पड़ोस की दुकानों को खोलने पर केंद्र के दिशा-निर्देशों को लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 निषिद्ध जोन में सभी दुकानें बंद रहेंगी।

कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस | क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेलक्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस किसी भी धर्म में भेद नहीं करता है। उन्होंने कहा, ‘हमें साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। मुस्लिम के प्लाजमा का इस्तेमाल हिन्दू मरीज के इलाज के लिए किया जा सकता है और हिंदू के प्लाजमा का उपयोग मुस्लिम के उपचार के लिए किया जा सकता है।’ दिल्ली सरकार के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को 111 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के 2625 मामले हो गए। इस वायरस ने 54 लोगों की जान ले ली है।