राष्ट्रीय राजधानी स्थित दिल्ली गेट के पास बाल सुधार गृह से 11 किशोर के भागने का मामला सामने आया है। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक इन बाल अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड्स से मारपीट की और फरार हो गए। इस घटना में दो गार्ड घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में संज्ञान लेकर जा शुरू कर दी है।

घटना 22 अप्रैल सुबह सात बजे की है। बताया जाता है कि उस वक्त बाल सुधार गृह 13 बाल अपराधी मौजूद थे। इनमें से 11 सुरक्षागर्ड संग मारपीट के बाद भाग निकले। जानकारी के मुताबिक किशोरों का किसी बात को लेकर सुरक्षा गार्ड्स से झगड़ा हो गया था और स्थिति बिगड़ गई। ये किशोर सीरियल ऑफेंडर थे।

Coronavirus in India Live Updates

Madhya Pradesh Coronavirus LIVE Updates

Uttar Pradesh Coronavirus LIVE Updates

बता दें कि दिल्ली स्थित बाल सुधार गृह में ऐसे बाल अपराधियों को रखा गया था जो कई बार अपराध कर चुके थे। यहां से बाल अपराधियों के भागने की कई बार घटना हो चुकी है। पहले भी यहां बाल अपराधियों ने एक घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने सुधार गृह में मारपीट कर आग लगा दी थी। यही नहीं, तब कुछ अपराधियों ने जुविनाइल कोर्ट में भी आग लगा दी थी।

कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस | क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेलक्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?

एक अन्य मामले में करीब आठ साल पहले भी बाल अपराधियों ने मजनूं का टीला के सुधार गृह में सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट कर सुधार गृह में आग लगा दी थी। जिससे काफी नुकसान हुआ था।