Gujarat Mehsana Election Results 2022, Mukesh Patel vs PK Patel Election Result 2022: मेहसाणा विधानसभा सीट (Mehsana Assembly Seat) से भाजपा के मुकेश पटेल (Mukesh Patel) ने जीत दर्ज की है। 45794 वोटों के बड़े अंतराल से कांग्रेस के पीके पटेल को हरा दिया है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक भाजपा के मुकेश पटेल (Mukesh Patel) को 98816 वोट मिले हैं। वहीं दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी पीके पटेल को 53022 वोट और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार  पटेल दिशांतभाई धनजीभाई (भगत) को 15221 वोट मिले हैं।

मेहसाणा विधानसभा रही है काफी चर्चित सीट

मेहसाणा विधानसभा सीट गुजरात की सबसे चर्चित और लोकप्रिय सीटों में से एक है। मेहसाणा (Mehsana) को बीजेपी (BJP) का गढ़ भी कहा जाता है, वजह पिछले 7 चुनावों से भारतीय जनता पार्टी लगातार इस सीट पर जीत दर्ज करती आ रही है। और इस बार भी भाजपा ने इस सीट पर अपनी जीत को बरकरार रखा है।

मेहसाणा (Mehsana) में ही आता है PM मोदी का गांव

आपको बता दें कि मेहसाणा जिले में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का गांव वडनगर (Vadnagar) भी आता है। मेहसाणा जिले में कुल 7 विधानसभा सीटें हैं। 2017 के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने 7 में से 5 सीटें अपने नाम की थीं, जबकि 2 सीटें कांग्रेस के खाते में गई थी। साल 2017 के चुनाव में मेहसाणा सीट पर बीजेपी के नितिन पटेल ने जीत हासिल की थी।

Himachal Pradesh Election Result UpdateGujarat Vidhan Sabha Chunav Result News UpdatesBy-Election Assembly Election ResultsGujarat Himachal Assembly Election Results 2022 Live Updates

जबकि कांग्रेस के जीवाभाई पटेल दूसरे स्थान पर रहे थे। दोनों के बीच हार-जीत का अंतर करीब 7 हजार वोटों का था।

मेहसाणा सीट पर पाटीदार मतदाता हैं धुरी

मेहसाणा जिले में सर्वाधिक 23 प्रतिशत पाटीदार मतदाता हैं, जबकि 16 प्रतिशत ठाकोर, 11 फीसदी दलित, 14 फ़ीसदी ओबीसी और 6 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं। एक तरीके से मेहसाणा की धुरी पाटीदार मतदाताओं के इर्द-गिर्द ही घूमती है।

H

चुनाव विश्लेषकों के मुताबिक साल 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद हुए पाटीदार आंदोलन से बीजेपी को इस सीट पर नुकसान पहुंचने की आशंका है। भाजपा ने इस नुकसान की भरपाई के लिए मुकेश पटेल को मैदान में उतारा है।