महाराष्ट्र में तीन दलों की महा विकास अघाड़ी सरकार और केंद्र में बीजेपी की सकार के बीच संबंध भले ही अच्छे न हों, लेकिन सीएम उद्धव ठाकरे और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच आज भी मजबूत संबंध है। यह बात शिवसेना नेता संजय राउत ने कही। उनके मुताबिक राजनीति एक अलग बात है और व्यक्तिगत संबंध अलग चीज है। राजनीति में मतभेद होते रहते हैं, लेकिन उसे व्यक्तिगत संबंधों पर हावी नहीं होने देना चाहिए।
हाल ही में सीएम उद्धव ठाकरे दिल्ली में राज्य की समस्याओं और मराठा आरक्षण को लेकर पीएम मोदी से मुलाकात की थी। उस वक्त उनके साथ सरकार के दूसरे मंत्री भी थे, लेकिन बाद में ठाकरे की पीएम मोदी के साथ अकेले में 40 मिनट बैठक हुई थी। इस बैठक के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों नेताओं की यह मुलाकात राज्य सरकार के भविष्य पर भी असर डाल सकती है। शिव सेना नेता संजय राउत ने इससे इंकार किया। कहा, “दोनों नेताओं का मिलना सामान्य बात है। महाराष्ट्र की तीन दलों की महा विकास अघाड़ी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। कांग्रेस और एनसीपी के साथ शिवसेना की सरकार को कोई खतरा नहीं है।”
उन्होंने साफ किया कि “हमारे रास्ते अलग अलग हैं, लेकिन ठाकरे परिवार और नरेंद्र मोदी के बीच अभी भी अच्छे रिश्ते हैं। राजनीति अलग बात है, परन्तु व्यक्तिगत संबंध मजबूत हैं।” उन्होंने कहा कि “तीनों दलों के विचार अलग-अलग हैं लेकिन हमारा कमिटमेंट है कि सरकार पूरे पांच साल चलेगी।” बताया कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा जरूर था कि अकेले चुनाव लड़ेंगे, लेकिन इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है। हमारा कमिटमेंट एक साथ सरकार चलाने का था, एक साथ चुनाव लड़ने का कमिटमेंट कभी नहीं रहा।
उन्होंने कहा कि ठाकरे परिवार और शरद पवार के बीच हमेशा से एक रिश्ता कायम रहा है। हम रिश्ते रखने वाले लोग हैं। हम दोनों की विचारधारा काफी कुछ अलग है, लेकिन रिश्ता एक है। गठबंधन के मुद्दे पर कहा कि कोई भी गठबंधन कांग्रेस को अलग करके रखने से सफल नहीं रहेगा। अभी कांग्रेस कमजोर जरूर है, लेकिन हमें उन्हें साथ लेकर ही आगे बढ़ना होगा।