Bihar Politics LIVE: बिहार की सियासत का पारा इस वक्त गर्म है। उसकी सबसे बड़ी वजह हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। मीडिया रिपोर्ट्स में शुक्रवार को दावा किया गया कि नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थन से रविवार को सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। जिसको लेकर बिहार के राजनीतिक परिदृश्य में मंथन चल रहा है। सूत्रों का कहना है कि नीतीश सीएम बनेंगे और बीजेपी के दो डिप्टी सीएम होंगे। सूत्रों ने यह भी कहा कि इस समय विधानसभा भंग नहीं की जाएगी और चुनाव नहीं होंगे। वैसे भी बिहार में अगले साल मतदान होना है, इसलिए यह समझ में आता है कि कोई भी पार्टी जल्दबाजी में नहीं है।
Bihar Politics LIVE: सीएम नीतीश कुमार पाला बदलकर बीजेपी के साथ फिर शामिल हो सकते हैं
मनोज झा ने कहा कि हमने बीजेपी को दूर रखने के लिए गठबंधन किया था।
#WATCH | On the political situation in Bihar, RJD MP Manoj Jha says, "I am confident that the CM (Nitish Kumar) will refute this doubt which exists currently, and Bihar will continue to be part of productive politics." pic.twitter.com/UrMKvwgkPZ
— ANI (@ANI) January 26, 2024
राजद नेता मनोज झा ने कहा कि हमने कभी खेला नहीं किया, हम ऐसा करें भी क्यों? सीएम को शाम तक कन्फ्यूजन दूर करना चाहिए।
#WATCH | On the political situation in Bihar, RJD MP Manoj Jha says, "I request the CM (Nitish Kumar) to resolve this confusion…RJD has never done such a 'khela'…" pic.twitter.com/2h3beDiK4s
— ANI (@ANI) January 26, 2024
Bihar Politics: बिहार के घटनाक्रम में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बन सकते थे। चाहता हूं कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन में रहें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इसमें आगे आना चाहिए था। नीतीश को कोई पद दिया सकता था।
Bihar Politics: बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “राजनीतिक घटनाचक्र पर हमारे केंद्रीय नेतृत्व की नजर है…सामूहिक नेतृत्व बहुत गंभीरता से विचार करके ही कोई निर्णय लेगा…”
Bihar Politics: राष्ट्रीय लोक जनता दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि पीएम मोदी फिर से चुनाव जीतकर आएंगे। हम लोग एनडीए को मजबूत करने में लगे हैं। अभी चर्चा लगातार है कि (नीतीश कुमार) फिर NDA गठबंधन में आएंगे। यह बात तो सही है कि जहां हैं वहां नीतीश जी काफी परेशान हैं, इसीलिए वहां से निकलना चाहते हैं। अगर भाजपा के साथ गठबंधन में आएंगे तो फिर लोकसभा चुनाव के बाद साथ में रहेंगे या नहीं, यह भी एक बड़ा सवाल है।
Bihar Politics: जीतनराम मांझी के बेटे संतोष कुमार ने कहा कि हम लोग NDA के साथ थे और NDA के साथ रहेंगे। हम तरह की लड़ाई के लिए तैयार हैं। नीतीश के सीएम से हमें कोई दिक्कत नहीं है। हम जहां हैं, वहीं रहेंगे। ऐसी कोई बात नहीं है। ये सब बेमतलब की बातें हैं। हमारे पास ऐसा फोन नहीं आया है। पिताजी के पास आया हो तो मुझे जानकारी नहीं है।
Bihar Politics: सत्ता के परिवर्तन की चर्चाओं के बीच डिप्टी सीएम आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने लोगों ने बात की है। उन्होंने कहा, हमने लोगों को रोजगार देने का प्रयास किया है। हम आगे भी जनहित से जुड़े काम करते रहेंगे।
Bihar Politics LIVE: सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि नीतीश कुमार अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे। पहले ऐसी खबर थी कि विधानसभा भंग करके लोकसभा के साथ ही चुनाव कराए जा सकते हैं। अब सूत्रों का कहना है कि बीजेपी और जेडीयू पिछली बार की तरह ही साथ मिलकर लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।सीटों की संख्या और अन्य चीजें अगले दो-तीन दिनों में साफ हो जाएंगी। बिहार में जो नई सरकार बनेगी उसमें मंत्रालयों का बंटवारा भी पिछली BJP-JDU सरकार जैसा ही रहने की संभावना है।