Bihar Politics LIVE: बिहार की सियासत का पारा इस वक्त गर्म है। उसकी सबसे बड़ी वजह हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। मीडिया रिपोर्ट्स में शुक्रवार को दावा किया गया कि नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थन से रविवार को सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। जिसको लेकर बिहार के राजनीतिक परिदृश्य में मंथन चल रहा है। सूत्रों का कहना है कि नीतीश सीएम बनेंगे और बीजेपी के दो डिप्टी सीएम होंगे। सूत्रों ने यह भी कहा कि इस समय विधानसभा भंग नहीं की जाएगी और चुनाव नहीं होंगे। वैसे भी बिहार में अगले साल मतदान होना है, इसलिए यह समझ में आता है कि कोई भी पार्टी जल्दबाजी में नहीं है।
Bihar Politics LIVE: सीएम नीतीश कुमार पाला बदलकर बीजेपी के साथ फिर शामिल हो सकते हैं
वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने कहा- अभी मुझे ज्यादा जानकारी नही है, सरकार अभी तक गिरी नहीं है।
यह पूछे जाने पर कि क्या जदयू सांसद राजीव रंजन (ललन) सिंह राजद में शामिल होंगे, जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा, "राजद ललन सिंह को कभी पसंद नहीं करेगी, उन्होंने सभी को जेल भेजने वाले ललन बाबू ही हैं।राजद में उन्हें कोई नहीं पूछेगा..."
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रमुख नीतीश कुमार जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में लौटेंगे। नीतीश कुमार के राजग से हाथ मिलाने के समय के बारे में पूछे जाने पर मांझी ने कहा, ‘‘यह किसी भी क्षण हो सकता है।’’
आजतक न्यूज चैनल ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि नीतीश कुमार लालू यादव का फोन नहीं उठा रहे हैं। लालू यादव ने 5 बार नीतीश को फोन किया।
गिरिराज सिंह का स्टैंड बदलता नजर आ रहा है। उन्होंने मीडिया से कहा - हमारे दरवाजे तो सदा बंद हैं, मैं कार्यकर्ता हूं, पार्टी सर्वोपरि है।
पशुपति पारस ने कहा कि व्यक्ति बलवान नहीं होता, समय बलवान होता है, हम एनडीए के साथ हैं- पशुपति पारस
हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष (नीतीश कुमार) जहां भी जाएंगे, हम उनका अनुसरण करेंगे. जेडीयू के विधायक मजबूत हैं इसलिए उन्हें तोड़ना संभव नहीं है. लोग अपने अस्तित्व को बचाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। उनका सम्मान नहीं किया गया; उसके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा था - गोपाल मंडल
हमारे लालू प्रसाद यादव को किसी ने धोखा नहीं दिया है और ना ही कोई दे सकता है. जनता ही उन्हें धोखा दे सकती है, वरना किसी में वो ताकत नहीं है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम सरकार में हैं या नहीं, हम लोगों के लिए काम करेंगे। - रीतलाल यादव
बिहार सरकार ने 45 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि पटना के डीएम का ट्रांसफर कर दिया गया है।
बिहार कांग्रेस विधायक डॉ. शकील अहमद खान ने बताया कि चल रही खबरों की कोई पुष्टि नहीं है। हमारे विधायकों के बारे में भी गलत बयान चलाए जा रहे हैं।
बीजेपी नेता और बिहार की पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्हें नीतीश-तेजस्वी मामले की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि हम लोकसभा की तैयारियों की बात करने गए थे।
Bihar Politics LIVE: बिहार में सीएम पर फिर से बैठक हो रही है। जेडीयू के बड़े नेता बैठक में मौजूद हैं।
मैं कल्पना नहीं कर सकता कि नीतीश कुमार (एनडीए में) लौटेंगे। वह क्या चाहते हैं कि इतिहास उन्हें किस रूप में याद रखे? वह ऐसा कदम कैसे उठा सकता है?- राजद नेता शिवानंद तिवारी
जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि हम पूरी तरह सहज हैं...
बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा से नीतीश कुमार के राजग में वापसी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "मुझे अटकलों के पीछे की सच्चाई के बारे में कोई जानकारी नहीं है। भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसमें नेतृत्व द्वारा सामूहिक रूप से निर्णय लिये जाते हैं। जो भी निर्णय लिया जाएगा हम सभी उसका पालन करेंगे।’’
सिन्हा बृहस्पतिवार देर रात दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर आयोजित बिहार भाजपा नेताओं की बैठक में भी उपस्थित थे।
मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन ने दावा किया है कि एक-दो दिन में बिहार की सरकार गिर जाएगी।
उपेंद्र कुशवाह से मिलने पहुंचे नित्यानंद राय
एक प्राइवेट न्यूज चैनल ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि बिहार में कांग्रेस के दस से ज्यादा विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि उम्मीद है नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन को मजबूत करेंगे।
तेजस्वी यादव अपने करीबियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं
तेजस्वी की अनुपस्थिति के सवाल पर अशोक चौधरी ने कहा कि इस सवाल का जवाब वे ही दे सकते हैं।
बीजेपी नेता विजय चौधरी ने कहा कि इस सवाल का जवाब तेजस्वी ही दे सकते हैं।
इस सवाल के जवाब में नीतीश कुमार ने कहा- जो नहीं आए उनसे ये सवाल करिए
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन में जलपान में शामिल हुए, राज्य के उप मुख्यमंत्री एवं राजद नेता तेजस्वी यादव नहीं आये: अधिकारी।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "मुझे विश्वास है कि केंद्रीय नेतृत्व जो भी निर्णय लेगा वो राज्य और पार्टी हित में होगा।"
बिहार के ताजा हालात पर बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा, "लगातार जो मीडिया में खबरें चल रही हैं उस पर हमारी नजर है। उचित निर्णय लिया जाएगा।..मुझे नहीं पता नीतीश कुमार यहां रहेंगे कि वहां रहेंगे। मैंने दिल्ली में भी कहा था राजनीति में कोई दरवाजा स्थायी रूप से नहीं बंद होता ये आवश्यकता अनुसार खुलता और बंद होता रहता है। समय आने पर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी.."
नीतीश कुमार राजभवन जा रहे है, कहा जा रहा है कि वो राज्यपाल की तरफ से हाई टी के न्योते पर राजभवन जा रहे हैं।
दृढ़ता से I.N.D.I.A. के साथ लेकिन गठबंधन और सीट बंटवारे पर खुद निरीक्षण करे कांग्रेस- जदयू बिहार प्रमुख
उपेंद्र कुशवाह ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एक ऐसी छवि बनाई है, जहां हर कोई अनुमान लगाता रहता है कि वह किस गठबंधन में शामिल होंगे और कब। हालांकि, संकेत बताते हैं कि नीतीश राजद के साथ बिल्कुल भी सहज नहीं हैं, ऐसा लगता है जैसे उन्हें वहां (महागठबंधन में) दम घुट रहा है।
Bihar Politics LIVE: सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि नीतीश कुमार अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे। पहले ऐसी खबर थी कि विधानसभा भंग करके लोकसभा के साथ ही चुनाव कराए जा सकते हैं। अब सूत्रों का कहना है कि बीजेपी और जेडीयू पिछली बार की तरह ही साथ मिलकर लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।सीटों की संख्या और अन्य चीजें अगले दो-तीन दिनों में साफ हो जाएंगी। बिहार में जो नई सरकार बनेगी उसमें मंत्रालयों का बंटवारा भी पिछली BJP-JDU सरकार जैसा ही रहने की संभावना है।