India Coronavirus lockdown: घातक कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन गाइडलाइन्स तोड़ने पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं। पत्रकार अभिषेक बक्शी baxiabhishek ने सीएम की एक ऐसी तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वो दर्जनभर से ज्यादा अधिकारियों के पास खड़े हैं। खास बात है कि सभी अधिकारी आपस में काफी करीब खड़े हैं जबकि गाइडलाइन्स में इसकी मनाही है। तस्वीर शेयर कर पत्रकार लिखते हैं कि कर्नाटक के सीएम एक कोविड-19 टेस्टिंग कियोस्क का उद्घाटन करते हुए। मेल-जोल बड़ा मजेदार है। बता दें कि गाइडलाइन्स में सार्वजनिक जगहों पर मुंह पर मास्क लगाने के लिए भी कहा गया है, मगर तस्वीर में सीएम मास्क लगाते हुए भी नजर नहीं आते हैं।
खात बात है कि आज कर्नाटक में ही पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा और पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी लॉकडाउन नियमों का पालन करते हुए नजर नहीं आए। दरअसल लॉकडाउन के बीच एचडी देवगौड़ा के पोते निखिल का विवाह हुआ। लॉकडाउन में जहां सरकार ने अधिक लोगों के जगह इकट्टा होने पर पाबंदी लगाई है और सोशल डेस्टेंसिंग का पालन करने को कहा है। मगर विवाह के दौरान नियमों का पालन नहीं किया है। इस मामले से जुड़ी पूरी खबर आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं।
कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस | क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
इस बीच सोशल मीडिया में देवगौड़ा परिवार और सीएम येदियुरप्पा द्वारा लॉकडाउन गाइडलाइन्स का पालन ना करने पर लोग ताने मार रहे हैं। देवगौड़ा परिवार पर जब ओनली तुषार @onlytusharJ ने तंज कसते हुए लिखता, ‘कहां मर गई सोशल डिस्टेंसिंग, कहां मर गए मुंह के मास्क…. ज्यादा बोलेंगे तो अभी रो पड़ेंगे।’ एक यूजर @soyuz100 तपाक से ट्वीट कर बोलते हैं, ‘कर्नाटक के मुख्यमंत्री के साथ मार गई।’
इसी तरह गुरुराज अग्निहोत्री लिखते हैं, ‘इस इवेंट को अनुमति कैसे और क्यों दी गई? यहां तक कि लॉकडाउन दिशानिर्देशों में अंतिम संस्कार अधिकतम 20 लोगों की संख्या तक सीमित है, फिर उद्घाटन की अनुमति क्यों दी?’ इसी तरह सूर्यांश @sooryansh_manas लिखते हैं, ‘क्या शानदार अवसर है। ये तो एक पुरस्कार के लायक है। क्योंकि कोई भी दूसरी पार्टी किसी भी दुखद स्थिति को पीआर घटना में नहीं बदल सकती है।’
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार बताया कि देश में 13,387 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और मृतकों की संख्या 437 तक पहुंच गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय कोरोना वायरस के मामले देश में 11,201 हैं और 1,748 व्यक्ति इससे स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। कुल संक्रमित लोगों में से 76 विदेशी नागरिक हैं।