राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव इन दिनों दिल्ली के एम्स में अपना इलाज करवा रहे हैं। बीते दिनों बिहार के पूर्व सीएम पटना स्थित अपने आवास में गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें पटना से दिल्ली लाया गया है। डाक्टर्स की टीम उन पर निगरानी रखे हुए हैं। उनका मानना है कि खतरा अभी टला नहीं है। इस बीच उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने ट्विटर पर पिता के लिए भावुक पोस्ट किया है।

तेज प्रताप ने लिखा, “पिताजी आप जल्द स्वस्थ हो कर घर आ जाइए। आप है तो सब है। प्रभु मैं आपकी शरण में हूं, तब तक रहूंगा जब तक पापा घर नहीं आ जाते। मुझे बस पापा चाहिए और कुछ भी नहीं। ना राजनीति और ना कुछ और, बस मेरे पापा और सिर्फ पापा।”

बेटी मीसा ने किया था पोस्ट: इसी बीच लालू यादव की तबीयत में पहले से सुधार आया है। लालू की बेटी मीसा भारती ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी थी। उन्होंने लिखा था, “आप सब की दुआओं और एम्स दिल्ली की अच्छी चिकित्सीय देख-रेख से आदरणीय लालू प्रसाद जी की तबीयत में काफी सुधार है। अब आपके लालू जी बिस्तर से उठकर बैठ पा रहे हैं। सहारा लेकर खड़े हो पा रहे हैं। हर मुसीबत से लड़कर बाहर आने की कला लालू जी से बेहतर कौन जानता है।”

इससे पहले शुक्रवार (8 जुलाई 2022) को लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर आरजेडी प्रमुख की एम्स से तस्वीर शेयर कर ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, “अपने मनोबल और आप सब की दुआओं की बदौलत लालू जी की स्थिति अब काफी बेहतर है। कृपया अफवाहों पर ध्यान ना दें। साथ बनाए रखें, दुआओं में लालू प्रसाद यादव जी को याद रखें।”

स्थिति में सुधार: गौरलतब है कि 74 साल के लालू यादव रविवार को पटना स्थित राबड़ी आवास में गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें घर पर ही आराम करने की सलाह दी थी। पर उसी दिन देर रात उनकी हालत गंभीर हो गई, जिसके बाद सोमवार सुबह उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां तीन दिन तक चले उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बुधवार को उन्हें पटना से दिल्ली एम्स में शिफ्ट किया गया था, जहां अब उनकी स्थिति में सुधार है।