देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बेहद तेजी से फैल रहा है। इस वायरस की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 38 लोगों की जान गई है। ऐसे में मध्य प्रदेश से एक चौंकने वाला मामला सामने आया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक 55 वर्षीय कोरोना संदिग्ध व्यक्ति की मौत उस वक़्त हो गई जब अस्पताल ने उन्हें एंबुलेंस की सुविधा नहीं दी और परिजनों को उसे स्कूटर में बैठकर लाना पड़ा।
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बीमार व्यक्ति को लेकर उसके परिजन स्कूटर पर बैठा कर एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई। जिसके बाद वे उसे स्कूटर पर रख कर एमवाय अस्पताल ले गए। मृतक के एक रिश्तेदार ने कहा “मंगलवार को उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।” परिवार का कहना है कि उन्होंने एम्बुलेंस के अस्पताल से लिए गुहार लगाई, लेकिन उन्हें एम्बुलेंस देने से माना कर दिया। जिसके बाद मृत व्यक्ति को स्कूटर में रखकर एमवाय अस्पताल ले गए।
Coronavirus in India LIVE Updates: यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़े सभी लाइव अपडेट…
स्कूटी पर शख्स का शव लेकर जाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एमवाय अस्पताल के अधीक्षक पीएस ठाकुर ने कहा, “हमें एक दोपहिया वाहन पर शव ले जाने की सूचना मिली है। अस्पताल पहुंचने से पहले ही व्यक्ति की मौत हो गई थी। हमने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से उसके परिवार के स्वाब के नमूने एकत्र करने के लिए कहा है।”
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 850 के ऊपर पहुंच गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंदौर में एक दिन में 117 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिन्हें मिलाकर इंदौर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 544 पहुंच गया है। देश में इस वायरस के संक्रमण से अबतक 377 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा पिछले एक दिन में 1076 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यानी संक्रमितों की संख्या अब 11,439 पहुंच गई है। एक राहत देने वाली बात यह है कि अब तक 1306 पीड़ित ठीक होकर घर भेजे जा चुके हैं।
कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस | क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
