Himachal Pradesh Elections 2022: हिमाचल प्रदेश के ऊना में रविवार (6 नवंबर, 2022) को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर से धारा- 370 हटाने से डरती थी। उसको अपने वोट बैंक की चिंता थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसको उखाड़ फेंका।
अमित शाह ने कहा कि यह लोग (कांग्रेस) धारा 370 नहीं हटाते थे। उनको डर लगता था कि धारा 370 हटाएंगे तो वोट बैंक का क्या होगा। आप लोगों ने मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया और उन्होंने धारा 370 और 35ए को उखाड़ कर फेंक दिया। शाह ने कहा कि जब उन्होंने बिल के साथ संसद में प्रवेश किया तो पूरा विपक्ष एक साथ इकट्ठा हो गया और कहा कि अगर अनुच्छेद 370 को छुआ भी गया तो बड़े पैमाने पर रक्तपात होगा। उन्होंने कहा कि राहुल बाबा हमने अनुच्छेद 370 को हटा दिया और रक्तपात की बात छोड़ो किसी ने पत्थर भी फेंकने की कोशिश नहीं की।
केंद्रीय गृह मंत्री ने मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार पर सीमा पार से घुसपैठ के मुद्दे पर चुप रहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब हमारे सैनिकों के सिर काटे गए तो मनमोहन सिंह ने कुछ नहीं किया। आपने 2014 में बीजेपी को पूर्ण बहुमत दिया और नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाया। उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान ने पुलवामा हमला किया तो 10 दिनों के भीतर हम दुश्मन पाकिस्तान के अंदर में घुस गए और वहां एक सफल बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक में आतंकवादियों को मार गिराया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने बिना एक भी शब्द बोले दुनिया भर में कड़ा संदेश दिया।
अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने ही देश के जवानों को ‘वन रैंक वन पेंशन’ दी थी। उन्होंने कहा कि अगर कोई कांग्रेसी यहां आता है तो पूछिए कि उन्होंने वन रैंक वन पेंशन क्यों नहीं दी।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति के लिए कभी हमारे धार्मिक स्थलों का सम्मान नहीं किया। यह पीएम मोदी थे जिन्होंने राम जन्मभूमि, पुनर्विकसित काशी कॉरिडोर, उज्जैन के महाकाल मंदिर, केदारनाथ और बद्रीनाथ सहित अन्य की नींव रखी। उन्होंने लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि यदि आप अपना वोट सतपाल सिंह को देंगे, तो आप न केवल एक विधायक बल्कि एक मंत्री भी चुनेंगे।
केंद्रीय मंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी बताया। उन्होंने राज्य में कुल 1500 करोड़ रुपये की लागत से एम्स बिलासपुर के निर्माण और छह नए ट्रॉमा केयर सेंटरों के निर्माण की भी बात कही। बता दें, हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 8 दिसंबर को होगी।