पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह ने शुक्रावार को कहा कि अरविंद केजरीवाल में ‘‘दूरदृष्टि की कमी’’ है और आरोप लगाया कि आप के राष्ट्रीय संयोजक ने मुख्यमंत्री बनने के बाद दिल्ली के लोगों से किए वादे को पूरा नहीं किया। अमरिंदर ने छात्रों के साथ ‘कॉफी विद कैप्टन’ के अंतिम चरण के दौरान कहा, ‘‘केजरीवाल के पास दूरदृष्टि नहीं है और वे ऐसे वादे करते हैं जो अदूरदर्शी हैं और जिन्हें लागू नहीं किया जा सकता। पंजाब के लोग ऐसे आईएएस अधिकारी नहीं चाहेंगे जो धरना पर बैठें। अगर आज चुनाव हो जाए तो केजरीवाल हार जाएंगे।’’ दिल्ली में केजरीवाल के ‘‘लोकलुभावन कदमों’’ पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाए कि वह लोगों को हर कदम पर ‘‘मूर्ख’’ बना रहे हैं।
केजरीवाल में दूरदृष्टि की कमी है : अमरिंदर
दिल्ली में केजरीवाल के ‘‘लोकलुभावन कदमों’’ पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाए कि वह लोगों को हर कदम पर ‘‘मूर्ख’’ बना रहे हैं।
Written by भाषा
पटियाला
Updated: 
TOPICSAAPAMRINDER SINGHArvind KejriwalBJPCongressDelhiPrashant Kishorepunjab electionRahul Gandhisad
+ 6 More
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा चंडीगढ़ समाचार (Chandigarh News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 16-04-2016 at 10:29 IST