देश में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन के तीसरा चरण में ढील दी गई और सोमवार से देश के कई शहरों में शराब की बिक्री की इजाजत दी गई थी। शराब की दुकानें खुलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और सामाजिक दूरी का पालन न करने की वजह से कई दुकानों को बंद करना पड़ा। इसी बीच केजरीवाल सरकार ने लॉकडाउन के चलते राज्य की आमदनी प्रभावित होने की वजह से राजस्व में आई कमी की पूर्ति के लिए शराब पर 70 फीसदी कोरोना सेस लगा दिया। लेकिन इसके बावजूद भी शराब प्रेमियों पर इसका फर्क दिखाई नहीं दिया और मंगलवार को एक बार फिर लंबी-लंबी कतारें दिखाई देने लगी है।

इस बीच राजधानी में एक शख्स ने शराब खरीदने के लिए लाइन में लगे लोगों पर फूलों की बारिश की। दिल्ली के चंद्रानगर क्षेत्र में एक शख्स ने शराब की दुकान के बाहर खड़े लोगों का स्वागत फूल बरसा कर किया। खरीदारों पर फूल डालते हुए शख्स ने कहा “सरकार के पास पैसा नहीं है आप लोग ही देश की इकनॉमी हैं।” दिल्ली सरकार के इस फैसले से माना जा रहा है कि शराब की दुकानों के बाहर भीड़ कम होगी और साथ ही सरकार को रेवेन्यू भी जमकर मिलेगा। लेकिन रेट बढ्ने के बाद भी लोगों के जोश में कोई कमी नहीं आई है और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में दुकानों पर लंबी कतार नजर आ रही है।


समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा ट्वीट किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शराब के ठेके के बाहर लंबी लाइन लगी हैं। एक शख्स फूल लेकर आता है और लाइन में लगे लोगों पर बरसाने लगता है। लोगों के ऊपर फूल फेंकने वाले इस युवक ने सभी को हाथ जोड़कर धन्यवाद भी किया और कहा कि आप लोग अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाएंगे। सरकार के पास पैसे नहीं है। इसलिए इन लोगों का भी सम्मान किया जाना चाहिए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चंदरनगर के साथ-साथ दिल्‍ली के कई इलाकों में मंगलवार को सुबह से ही शराब की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है। लक्ष्‍मीनगर, झंडेवालान सहित कई इलाकों में सुबह से ही बड़ी संख्‍या में लोग शराब खरीदने के लिए घरों से बाहर निकल गए। लक्ष्‍मीनगर में जहां शराब की दुकानों के बाहर खड़े लोगों को उनके हाथ पर लिखकर नंबर दिया जा रहा है, वहीं झंडेवालान में एक सरकारी शराब की दुकान के बाहर सोशल डिस्‍टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ती दिखाई दी। यहां दुकान के बाहर लोगों की भारी भीड़ देखी गई है।

कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?