कोरोना वायरस संक्रममण की वैक्सीन महाराष्ट्र में सबको मुफ्त मिलेगी। उद्धव सरकार के इस फैसले की जानकारी रविवार को कबीना मंत्री नवाब मलिक ने दी।

मलिक ने पत्रकारों को बताया, “महाराष्ट्र सरकार अपने सभी नागरिकों को कोरोना का टीका मुफ्त में मुहैया कराएगी।” राज्य में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन वाली महाराष्ट्र विकास अघाड़ी ने यह फैसला ऐसे वक्त पर लिया है, जब एक मई से देश में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू होने जा रहा है। बता दें कि महाराष्ट्र कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित सूबा है। पिछले कुछ दिनों से सूबे में रोजाना 60 हजार नए कोरोना मामले आ रहे हैं।

‘मुंबई के गैर झुग्गी क्षेत्रों में एंटीबॉडी मिलने की दर बढ़ रही’: बृहन्मुंबई महागरपालिका (बीएमसी) की तरफ से किए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक गैर झुग्गी क्षेत्रों में लोगों के शरीर में एंटीबॉडी मिलने की दर बढ़ी है जबकि मुंबई के झुग्गी-बस्ती क्षेत्रों में यह दर घटी है। कोविड-19 की लहर के बीच सर्वेक्षण का परिणाम गैर झुग्गी क्षेत्रों में अधिक लोगों में वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के मौजूदा चलन से मेल खाता है। बीएमसी ने शनिवार को कहा कि सीरो सर्वेक्षण में यह भी सामने आया कि महिलाओं के शरीर में पुरुषों के मुकाबले कोरोना वायरस से लड़ने वाली एंटीबॉडी अधिक मिली हैं।

सर्वेक्षण के मुताबिक 37.12 प्रतिशत महिलाओं के सीरम में एंटीबॉडी मिलीं जबकि पुरुषों में यह दर 35.02 प्रतिशत रही। सीरो सर्वेक्षण के तहत रक्त की जांच में यह पता चलता है कि व्यक्ति के शरीर में किसी खास एंटीबॉडी की मौजूदगी है या नहीं। सर्वे में कहा गया, “झुग्गी बस्ती क्षेत्रों नगरपालिका औषधालयों से लिए गए खून के नमूनों में से 41.16 प्रतिशत में एंटीबॉडी मिलीं। मुंबई के सभी 24 वार्ड से लिए गए 10,197 नमूनों में से 36.30 प्रतिशत लोगों के शरीर में एंटीबॉडी मिलीं।” बीएमसी ने बताया कि इस सर्वेक्षण में उन लोगों के रक्त के नमूने लिए गए जिनको टीका नहीं लगा है।

देश में 1 दिन में रिकॉर्ड 3.49 लाख से अधिक मामले: भारत में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 3,49,691 नए मामले आने के साथ ही संक्रमण के मामले बढ़कर 1,69,60,172 पर पहुंच गए जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 26 लाख के पार चली गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि के दौरान संक्रमण के कारण 2,767 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,92,311 पर पहुंच गई है। संक्रमण के मामले बढ़ने का सिलसिला थम नहीं रहा है और देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 26,82,751 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 15.82 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 83.05 प्रतिशत रह गई है। (भाषा इनपुट्स के साथ)